tgoop.com/DailyCurrentUpdate/14892
Last Update:
7.a. रूस
रूस के वैज्ञानिकों ने हाल ही में बैकल झील के अंदर एक बड़ा स्पेस टेलिस्कोप लगाया है. इस टेलिस्कोप को साल 2015 से बनाया जा रहा था. इसका काम है न्यूट्रीनोस का पता लगाना. न्यूट्रीनोस दुनिया के सबसे छोटे कण होते हैं. इनकी निगरानी करना या इनकी मात्रा जानना बेहद कठिन है. इसलिए यह टेलिस्कोप लगाया जा रहा है. वैज्ञानिकों ने इस टेलिस्कोप को बैकल-जीवीडी (Baikal-GVD) नाम दिया है.
8.b. 200 मिलियन
विश्व बैंक ने बांग्लादेश की मदद के लिए 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मंजूरी दी है. इस राशि का उपयोग निम्न-आय वाले शहरी युवाओं को सहायता और सेवाएं प्रदान करने के लिए किया जाएगा जो COVID 19 महामारी से प्रभावित हुए हैं और प्रवासी जो अपनी नौकरी खो चुके हैं या कोविड-19 महामारी के बीच देश लौटना पड़ा है. यह परियोजना लगभग 2 लाख प्रवासियों को मदद करेगी. इससे उन्हें दोबारा प्रवास की तैयारी करने में भी मदद मिलेगी.
BY Current Update (टेक्स्ट करेंट अफेयर्स)🇮🇳 CA
Share with your friend now:
tgoop.com/DailyCurrentUpdate/14892