Telegram Web
🇮🇳❄️विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस 02 अप्रैल को मनाया गया
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

यह एक अंतरराष्ट्रीय दिवस है जिसमें संयुक्त राष्ट्र के सदस्य राष्ट्रों को ऑटिज्म से लड़ने तथा इसका निदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.


02 अप्रैल: विश्व ऑटिज्म जागरुकता दिवस👇🇮🇳

विश्वभर में 02 अप्रैल 2021 को अंतरराष्ट्रीय ऑटिज्म जागरुकता दिवस मनाया गया.  यह एक अंतरराष्ट्रीय दिवस है जिसमें संयुक्त राष्ट्र के सदस्य राष्ट्रों को ऑटिज्म से लड़ने तथा इसका निदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.

इस दिन उन बच्चों और बड़ों के जीवन में सुधार के कदम उठाए जाते हैं, जो ऑटिज्म ग्रस्त होते हैं और उन्हें सार्थक जीवन बिताने में सहायता दी जाती है. नीला रंग ऑटिज्म का प्रतीक माना गया है.

उद्देश्य:👇🇮🇳

इस दिवस का उद्देश्य ऑटिज्म से ग्रस्त बच्चों तथा बड़ों के जीवन में सुधार हेतु कदम उठाना और उन्हें सार्थक जीवन व्यतीत करने में मदद करना है. यह प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासभा में मतदान के बिना अपनाया गया.

इसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानव अधिकारों में सुधार के लिए पूरक के रूप में अपनाया गया. विश्व ऑटिज्म दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्वास्थ्य संबंधी मनाये जाने वाले चार दिवसों में से एक है.

आटिज्म क्या है?👇🇮🇳

•    ऑटिज्म मस्तिष्क विकास में उत्पन्न बाधा संबंधी विकार है.

•    ऑटिज्म से ग्रसित व्यक्ति दूसरों से अलग स्वयं में खोया रहता है.

•    व्यक्ति के विकास संबंधी समस्याओं में ऑटिज्म तीसरे स्थान पर है. अर्थात् व्यक्ति के विकास में बाधा पहुंचाने वाले मुख्य कारणों में ऑटिज्म भी जिम्मेदार है.

•    ऑटिज्म के रोगी को मिर्गी के दौरे भी पड़ सकते हैं.

•    ऑटिज्म पूरी दुनिया में फैला हुआ है. एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2010 तक विश्व में तकरीबन 7 करोड़ लोग ऑटिज्म से प्रभावित थे.

•    जिन बच्चों में यह रोग होता है उनका विकास अन्य बच्चों से असामान्य होता है, साथ ही इसकी वजह से उनके न्यूरोसिस्टम पर विपरीत प्रभाव पड़ता है.

पृष्ठभूमि:👇🇮🇳

संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 62/139 प्रस्ताव के तहत इसका निर्धारण किया गया. इसे काउंसिल द्वारा 1 नवंबर 2007 को पारित किया गया जबकि 18 दिसंबर 2007 को अपनाया गया. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2007 में दो अप्रैल को विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस घोषित किया था.
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️डेली का डोज 02 अप्रैल 2021
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

1.किस राज्य सरकार चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य बीमा देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है?
a.    राजस्थान✔️
b.    बिहार
c.    पंजाब
d.    झारखंड

2.पाकिस्तान की अदालत ने किस ऐप पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है?
a.    यूसी ब्राउजर
b.    शेयर इट
c.    टिकटॉक✔️
d.    केवई

3.विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    10 जनवरी
b.    15 मार्च
c.    12 अगस्त
d.    2 अप्रैल✔️

4.सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य सरकार की एक अपील खारिज करते हुए अदालत का समय बर्बाद करने के लिए राज्य सरकार पर 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया है?
a.    तमिलनाडु
b.    कर्नाटक
c.    बिहार✔️
d.    दिल्ली

5.निम्न में से किस राज्य सरकार ने महेंद्रगिरी (Mahendragiri) को राज्य के दूसरे बायोस्फीयर रिजर्व के रूप में प्रस्तावित किया है?
a.    उत्तर प्रदेश
b.    ओडिशा✔️
c.    दिल्ली
d.    पंजाब

6.वैश्विक लैंगिक भेद अनुपात रिपोर्ट 2021 में 156 देशों की सूची में भारत 28 पायदान फिसलकर कितने स्थान पर पहुंच गया है?
a.    142वें
b.    145वें
c.    140वें✔️
d.    148वें

7.निम्न में से किस देश ने जानवरों के लिए दुनिया का पहला COVID-19 वैक्सीन पंजीकृत किया है?
a.    अमेरिका
b.    रूस✔️
c.    चीन
d.    भारत

8.भारतीय रिजर्व बैंक ने बिल पेमेंट और सब्सक्रिप्शन रिन्यूअल से जुड़े अपने दिशा-निर्देशों को लागू करने की समयसीमा कब तक के लिए बढ़ा दी है?
a.    30 जून
b.    31 जुलाई
c.    31 अगस्त
d.    30 सितंबर✔️

उत्तर-👇🇮🇳

1.a. राजस्थान
राजस्थान सरकार चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य बीमा देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है जहां हर परिवार को सालाना पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा. इस स्वास्थ्य बीमा कवर में विभिन्न बीमारियों के इलाज के 1576 पैकेज और प्रोसिजर शामिल किये गये हैं.

2.c. टिकटॉक
पाकिस्तान में पेशावर हाई कोर्ट ने चीनी ऐप टिकटॉक (TikTok) पर लगी रोक को हटा दिया गया है. पाकिस्ता्न सरकार ने रोक लगाई थी. पेशावर उच्च न्यायालय ने 11 मार्च को कथित अश्लील सामग्री को लेकर टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था, छह माह में टिकटॉक पर दूसरी बार 01 अप्रैल 2021 को रोक हटाई गई है. अदालत ने रोक हटाने के बाद मामले की अगली सुनवाई 25 मई की तारीख तय की है. उस दिन नियामक संस्था को अपना जवाब दाखिल करना होगा.

3.d. 2 अप्रैल
विश्व ऑटिज़्म जागरूकता दिवस हर साल 2 अप्रैल को मनाया जाता है. इस दिन ऑटिज़्म से पीड़ित बच्चों के जीवन में बेहतरी और सुधार को लेकर कामना की जाती साथ ही कई कठम उठाये जाते हैं. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2007 में 2 अप्रैल को विश्व ऑटिज़्म जागरूकता दिवस की घोषणा की थी.

4.c. बिहार
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार की एक अपील खारिज करते हुए अदालत का समय बर्बाद करने के लिए राज्य सरकार पर 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया है. यह अपील विभिन्न पक्षों के एक मामले पर सहमत होने के बाद पटना हाई कोर्ट द्वारा मामले का निस्तारण करने से जुड़ी हुई थी. न्यायमूर्ति एस. के. कौल और न्यायमूर्ति आर. एस. रेड्डी ने कहा कि राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय की बेंच के आदेश के खिलाफ पिछले वर्ष सितंबर में सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका यानी एसएलपी दाखिल की थी.

5.b. ओडिशा
ओडिशा राज्य सरकार ने महेंद्रगिरी को राज्य के दूसरे बायोस्फीयर रिजर्व के रूप में प्रस्तावित किया है. यह राज्य के गजपति जिले में एक पर्वत है. यह 1,501 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. महेंद्रगिरी राज्य की दूसरी सबसे ऊंची चोटी भी है. राज्य के प्रस्तावित दूसरे बायोस्फीयर रिजर्व महेंद्रगिरी का क्षेत्रफल लगभग 4,70,955 हेक्टेयर है. 

6.c. 140वें
वैश्विक लैंगिक भेद अनुपात रिपोर्ट 2021 में 156 देशों की सूची में भारत 28 पायदान फिसलकर 140वें स्थान पर पहुंच गया है. इस रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण एशिया में भारत सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला तीसरा देश बन गया है. पिछले साल यानी 2020 में 153 देशों की सूची में भारत 112वें नंबर पर था. 
7.b. रूस
रूस ने कोरोना वायरस के खिलाफ जानवरों के लिए दुनिया की पहली वैक्सीन दर्ज कराई है. रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कृषि नियामक रोसेलखोजनादजोर ने बताया कि टीकाकरण के बाद इम्यूनिटी छह महीने तक रहती है, लेकिन वैक्सीन निर्माता उसका विश्लेषण जारी रखे हुए हैं. कृषि नियामक के उप प्रमुख ने बताया कि जानवरों के लिए वैक्सीन का विकास रोसेलखोजनादजोर की एक यूनिट ने किया है और उसका नाम Carnivac-Cov रखा गया है.

8.d. 30 सितंबर
भारतीय रिजर्व बैंक ने बिल पेमेंट और सब्सक्रिप्शन रिन्यूअल से जुड़े अपने दिशा-निर्देशों को लागू करने की समयसीमा छह माह के लिए बढ़ा दी है. इससे बड़ी संख्या में बैंकों को ग्राहकों को राहत मिलेगी. इससे पहले इन दिशा-निर्देशों को एक अप्रैल से लागू होना था. रिजर्व बैंक ने स्टेकहोल्डर्स के लिए नए फ्रेमवर्क पर माइग्रेट करने की समयसीमा को छह माह के लिए बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 कर दिया है.
डेली का डोज 02 अप्रैल 2021👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 29 मार्च 2021 से 03 अप्रैल 2021 तक
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

•    केंद्र सरकार ने नए वाहनों की खरीद से पहले पुराने वाहन के स्क्रैप सर्टिफिकेट जमा करने पर जितने प्रतिशत कर छूट का प्रस्ताव रखा है-25 प्रतिशत

•    जिस बैंक को एशियामनी बेस्ट बैंक अवॉर्ड्स 2021 में 'भारत का सर्वश्रेष्ठ एसएमई बैंक' चुना गया है- एचडीएफसी बैंक

•    भारत और जिस देश के विशेष बलों के बीच हाल ही में हिमाचल प्रदेश में ‘वज्र प्रहार’ अभ्यास का आयोजन किया गया- अमेरिका

•    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में जिस शहर में शहीद अशफाक उल्ला खान चिड़ियाघर (गोरखपुर चिड़ियाघर) का उद्घाटन किया है- गोरखपुर

•    विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की ग्रोथ रेट 7.5 प्रतिशत से जितने प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान जताया है-12.5 प्रतिशत

•    आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने हाल ही में जिस खिलाड़ी को टीम का कप्तान नियुक्त किया है- ऋषभ पंत

•    हाल ही में जिस मशहूर मराठी लेखक को सरस्वती सम्मान 2020 मिला है- शरण कुमार लिंबाले

•    30 मार्च को जिस राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया है- राजस्थान

•    विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद-जीडीपी की वृद्धि दर अनुमान को बढ़ाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-10.1 प्रतिशत

•    हाल ही में जिस देश ने नेपाल को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत 800 करोड़ नेपाली रुपये की अनुदान सहायता प्रदान की है- भारत 

•    चीन और जिस देश के बीच 25 साल के "रणनीतिक सहयोग समझौते" पर हस्ताक्षर किए गए हैं- ईरान

•    फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रों ने कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे देश में जितने हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगा दिया है-4 हफ्ते

•    हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने भारत के साथ जिन चीजों के आयात पर लगे प्रतिबन्ध को हटा दिया है- चीनी, कपास और सूत

•    साउथ सिनेमा के जिस दिग्गज अभिनेता को 51वें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी है- रजनीकांत

•    आयकर विभाग ने आधार से पैन कार्ड को जोड़ने की समय सीमा को 31 मार्च से बढ़ाकर जब तक कर दिया है-30 जून

•    केंद्र सरकार ने उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग हेतु जितने करोड़ रूपए की मंजूरी प्रदान की है-10,900 करोड़ रुपये

•    जिस मशहूर फिल्ममेकर का 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- अनिल धारकर

•    हाल ही में आरबीआई के जिस पूर्व डिप्टी गवर्नर का दिल का दौरा पड़ने से 68 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- केसी चक्रबर्ती

•    जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जल जीवन मिशन के तहत जितने राज्यों के लिए प्रदर्शन प्रोत्साहन निधि के रूप में 465 करोड़ रुपये मंज़ूर किये- सात

•    भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (PMC) बैंक में निकासी और जमा पर प्रतिबंधों को जिस तारीख तक बढ़ा दिया है-30 जून 2021

•    Filmfare Awards 2021 में जिसे बेस्ट अभिनेता का अवार्ड दिया गया है- इरफान खान

•    आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने जिस पूर्व विकेटकीपर को अपना सहायक कोच नियुक्त किया है- अजय रात्रा

•    फिल्मफेयर अवार्ड्स-2021 में जिसे बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड दिया गया है- तापसी पन्नू

•    रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने हाल ही में जिस एंटी सैटेलाइट मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है- मिशन शक्ति मिसाइल
Weekly Current Affairs 29 March 2021 to 03 April 2021
👆👆👆👆👆👆👆👆👆
🇮🇳❄️सिंगापुर में दुनिया का सबसे बड़ा मुक्त व्यापार समझौता लागू हुआ
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Nitesh kr Sahu

सिंगापुर ने क्षेत्रीय वृहद आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) समझौते को 09 अप्रैल 2021 को अंगीकार कर लिया है. इस बहुपक्षीय व्यापार समझौते की अभिपुष्टि करने वाला सिंगापुर पहला देश बन गया है. इस समझौते में आसियान क्षेत्र के दस देशों के साथ ही आस्ट्रेलिया, चीन, जापान, न्यूजीलैंड और दक्षिण कोरिया शामिल हैं.

आरसीईपी चीन की अगुवाई में किया गया विश्व का सबसे बड़ा मुक्त व्यापार समझौता है लेकिन भारत ने इस समझौते को स्वीकार नहीं किया. विशेषज्ञों का कहना था कि यह माना जा रहा था कि यह बड़े उपभोक्ता आधार के साथ एक अहम बाजार होगा और इसमें निर्यात की भी अच्छी संभावनायें होंगी.

आर्थिक संपर्को को मजबूत करने की ठोस प्रतिबद्धता👇🇮🇳
सिंगापुर के व्यापार और उद्योग मंत्री चन चुन सिंग ने कहा कि सिंगापुर की तरफ से क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते की त्वरित पुष्टि से सिंगापुर का उसके व्यवसायियों और लोगों के फायदे हेतु हमारे भागीदारों के साथ व्यापार और आर्थिक संपर्को को मजबूत करने की ठोस प्रतिबद्धता का संकेत मिलता है.

क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (RCEP) क्या है?👇🇮🇳
क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (RCEP), आसियान के दस सदस्य देशों तथा पाँच अन्य देशों (ऑस्ट्रेलिया, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और न्यूज़ीलैंड) द्वारा अपनाया गया एक मुक्त व्यापार समझौता (FTA) है. इस समझौते पर 15 नवंबर 2020 को हस्ताक्षर किये गए.

क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी देश विश्व की एक-तिहाई आबादी और वैश्विक जीडीपी के 30 प्रतिशत हिस्से (लगभग 26 ट्रिलियन से अधिक) का प्रतिनिधित्व करते हैं.

आरसीईपी की अवधारणा नवंबर 2011 में आयोजित 11 वें आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान प्रस्तुत की गई और नवंबर 2012 में कंबोडिया में आयोजित 12वें आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान इस समझौते की प्रारंभिक वार्ताओं की शुरुआत की गई.

भारत के साथ अन्य 15 सदस्यों द्वारा इस समझौते पर साल 2019 में हस्ताक्षर किये जाने का अनुमान था परंतु भारत द्वारा नवंबर 2019 में इस समझौते से स्वयं को अलग करने के निर्णय के बाद अब बाकी के 15 देशों द्वारा आरसीईपी पर हस्ताक्षर किये गए हैं.
🇮🇳❄️Raisina Dialogue 2021: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे रायसीना संवाद के छठे संस्करण की शुरुआत
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Nitesh kr Sahu

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अप्रैल 2021 को रायसीना संवाद (Raisina Dialogue 2021) के छठे संस्करण का उद्घाटन करेंगे. कोविड-19 महामारी की वजह से रायसीना वार्ता का छठा संस्करण ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होने जा रहा है. यह वार्ता 13 से 16 अप्रैल 2021 तक चलेगा.

रायसीना संवाद में कुल 50 सत्र होंगे. इसमें 50 देशों और बहुपक्षीय संगठनों के 150 स्पीकर हिस्सा लेंगे. विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस वार्ता में विश्व के कई नेता और उच्चाधिकारी हिस्सा लेंगे.

मुख्य बिंदु👇🇮🇳
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कगामे और डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेट्टे फ्रेडरिक्सन रायसीना संवाद में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे.

ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मरीसे पायने और फ्रांस के विदेश मंत्री जीन वेस ली ड्रायन भी रायसीना डायलॉग में हिस्सा लेंगे.

कई अन्य अधिकारी भी इसमें मौजूद रहेंगे. पुर्तगाल, स्लोवेनिया, रोमानिया, सिंगापुर, नाइजीरिया, जापान, इटली, स्वीडन, ऑस्ट्रेलिया, केन्या, चिली, मालदीव, ईरान, कतर और भूटान के विदेश मंत्री भी इसमें भाग लेंगे.

रायसीना डायलॉग क्या है?👇🇮🇳
रायसीना डायलॉग (Raisina Dialogue) भू-राजनीतिक एवं भू-आर्थिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक वार्षिक सम्मेलन है. इसका आयोजन भारत के विदेश मंत्रालय और ओआरएफ द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है. पहली बार रायसीना डायलॉग साल 2016 में आयोजित किया गया था.

यह एक बहु-हितधारक, क्रॉस-सेक्टरल बैठक है. इसमें नीति-निर्माताओं एवं निर्णयकर्ताओं, विभिन्न राष्ट्रों के हितधारकों, राजनेताओं, पत्रकारों, उच्चाधिकारियों तथा उद्योग एवं व्यापार जगत के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाता है जो कि एक मंच पर अपने विचार रखते हैं. इस बार के रायसीना संवाद में महामारियों पर बात होगी.
🇮🇳❄️टीका उत्सव: दूसरे दिन दी गई कोविड-19 टीके की 37 लाख से अधिक खुराक, जानें विस्तार से
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Nitesh kr Sahu

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान 'टीका उत्सव' के दूसरे दिन 13 अप्रैल 2021 को कोविड-19 टीके की 37 लाख से अधिक खुराक दी गईं, जिससे देश में अभी तक दी गई टीके की कुल खुराकों की संख्या बढ़कर 10,82,92,423 हो गई. मंत्रालय ने कहा कि देश भर में सरकारी और निजी क्षेत्र में कई कार्यस्थल टीकाकरण केंद्र चालू हो गए हैं.

देश में कोरोना की बेकाबू होती रफ्तार पर लगाम लगाने हेतु टीकाकरण अभियान में तेज कर दिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी रात आठ बजे तक के आंकड़े के अनुसार टीका उत्सव' के पहले दिन वैक्सीन की 27 लाख से अधिक डोज दी गई. यह आंकड़ा इसलिए भी उत्साहजनक है क्योंकि अब तक हर रविवार को औसतन 16 लाख टीके ही लग रहे थे.

मंत्रालय ने बताया कि अब तक कुल 10.43 करोड़ टीके दिए जा चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने टीका उत्‍सव को लेकर देशवासियों को संबोधित ब्लॉग में कोरोना महामारी को मात देने के लिए व्यक्तिगत और सामाजिक स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की गुजारिश की है. देश में 11-14 अप्रैल के बीच चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान को 'टीका उत्सव नाम दिया गया है.

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 08 अप्रैल 2021 को कोरोना वायरस महामारी और वैक्सीनेशन की स्थिति को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. प्रधानमंत्री ने बैठक को संबोधित करते हुए 11 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच देशभर में 'टीका उत्सव' मनाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने को कहा.

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में टीका उत्सव मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले जी की जन्म जयंति है और 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जन्म जयंति है, उस बीच हम सभी ‘टीका उत्सव’ मनाएं. उन्होंने इस बैठक में कोरोना टेस्टिंग, नाइट कर्फ्यू और टीकाकरण पर जोर दिया. साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि देश में संपूर्ण लॉकडाउन की जरूरत नहीं है.

शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने की बात👇🇮🇳
प्रधानमंत्री ने इस ‘टीका उत्सव’ के दौरान सभी लोगों के शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने की बात कही. उन्होंने इस मामले में देश के युवाओं का भी आह्वान किया कि वो लोग आगे आएं और वैक्सीनेशन के बारे में जागरूकता फैलाएं. पीएम ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी हमें सख्ती बरतनी होगी. उन्होंने कहा कि वैक्सीन के बाद भी मास्क और सावधानी बरतना जरूरी है.

दुनिया भर में नाइट कर्फ्यू👇🇮🇳
पीएम ने कहा कि दुनिया भर में रात्रि कर्फ्यू को स्वीकार किया गया है. इसे अब हमें नाइट कर्फ्यू को कोरोना कर्फ्यू के नाम से याद रखना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना से रोकथाम के लिए माइक्रो कन्टेनमेंट ज़ोन पर फोकस जरूरी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार हमारे पास कोरोना से लड़ने के लिए सभी उपाय मौजूद हैं. अब तो वैक्सीन भी है.

टेस्टिंग सबसे जरूरी👇🇮🇳
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें टेस्टिंग पर बल देना होगा. हम शुरुआती लक्षण में ही डॉक्टर के पास जाएं. उन्होंने कहा कि कोरोना एक ऐसी चीज है जब तक आप उसे लेकर नहीं आएंगे, यह नहीं आएगा. हमें टेस्टिंग और ट्रैकिंग को बढ़ाना होगा.

70 प्रतिशत तक आरटी-पीसीआर टेस्ट का लक्ष्य👇🇮🇳
पीएम ने कहा कि हमारा टारगेट 70 प्रतिशत तक आरटी-पीसीआर टेस्ट का लक्ष्य रखना है. कोरोना से बाहर निकलने का रास्ता ज्यादा टेस्टिंग है. उन्होंने कहा कि पॉजिटिविटी रेट बढ़ने से घबराएं नहीं, टेस्ट जरूर कराएं. जब टेस्ट होगा तभी उसका निवारण किया जा सकेगा.

लोग पहले से अधिक बेपरवाह👇🇮🇳
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोग पहले से अधिक बेपरवाह हो गए हैं, कुछ राज्यों में प्रशासन शिथिलता बरत रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे पास संसाधन हैं, अब अनुभव भी है. पीएम मोदी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में सभी का कोरोना टेस्ट किया जाना चाहिए.
🇮🇳❄️सुशील चंद्रा बने देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त, जानें विस्तार से
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Nitesh kr Sahu

सुशील चंद्रा ने 13 अप्रैल 2021 को देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. इससे पहले सुनील अरोड़ा देश के मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्य कर रहे थे. सुशील चंद्रा का कार्यकाल अगले साल मई तक जारी रहेगा.

सुशील चंद्रा के नेतृत्व में आने वाले समय में देश में गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. जाहिर है कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश सहित इन सभी राज्यों में चुनाव बेहतर ढंग संपंन करना उनके सामने चुनौती रहेगी.

कई राज्यों में चुनाव की जिम्मेदारी👇🇮🇳
भारत निर्वाचन आयोग में एक मुख्य चुनाव आयुक्त के अतिरिक्त दो चुनाव आयुक्त होते हैं. सुशील चंद्रा को लोकसभा चुनाव से पूर्व फरवरी, 2014 में चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्ति मिली थी.

मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त👇🇮🇳
आमतौर पर निर्वाचन आयोग में सबसे वरिष्ठ आयुक्त को मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किए जाने की परंपरा हैं. सुशील चंद्रा की नियुक्ति भी इसी परंपरा के अनुरूप की गई है. निर्वाचन आयोग में कार्यभार संभालने से पूर्व सुशील चंद्रा केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं.

सुशील चंद्रा के बारे में👇🇮🇳
सुशील चंद्रा 1980 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी हैं. वे महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और दिल्ली में कई उच्च पदों पर रह चुके हैं. उन्होंने आईआरएस अधिकारी के तौर पर महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में अपनी सेवाएं दी है.

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टैक्सेशन और इन्वेस्टिगशन के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम किया है. मुंबई में निदेशक और गुजरात में महानिदेशक (जांच) रहते हुए उन्होंने समृद्ध अनुभव हासिल किया है. सुशील चंद्रा ने अपनी पढ़ाई रुड़की विश्वविद्यालय से की है. देहरादून के डीएवी कॉलेज से उन्होंने एलएलबी की डिग्री हासिल की है.
🇮🇳❄️पंजाब में कोरोना वैक्सीन कैंपेन के बने ब्रांड एंबेस्डर बने सोनू सूद
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Nitesh kr Sahu

कोरोना लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर उभरे फिल्म अभिनेता सोनू सूद अधिकारिक रूप से पंजाब में कोरोना वैक्सीन को लेकर ब्रांड एंबेस्डर बन गए हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनू सूद को ब्रांड एंबेस्डर बनाने की घोषणा की.

विश्वभर में कोरोना वायरस से हाल बुरा हो चला है. कोरोना संक्रमण के मामले भी पहले के मुकाबले बेहद कम हो गए थे. लेकिन अब कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने जोर पकड़ लिया है और तेजी से देश में इसका प्रकोप बढ़ता नजर आ रहा है.

सोनू सूद कोविड टीकाकरण मुहिम के लिए पंजाब सरकार (Punjab Government) के ब्रांड एंबेस्डर (Brand Ambassador) बनाए गए हैं. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 11 अप्रैल को सोनू सूद के साथ मीटिंग के बाद यह घोषणा किया कि वह कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम में पंजाब सरकार के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए गए हैं.

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने क्या कहा?👇🇮🇳
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि लोगों को कोविड वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित और प्रभावित करने के लिए आदर्श के तौर पर कोई अन्य शख्सियत नहीं हो सकती. पंजाब में वैक्सीन के प्रति लोगों में कई तरह की भ्रांतियां हैं. सोनू सूद की लोगों में लोकप्रियता बहुत ही ज्यादा है. उन्होंने बीते साल महामारी फैलने के समय हजारों प्रवासी कामगारों को सुरक्षित घर पहुंचाने में मदद करके बेमिसाल योगदान दिया है. वह लोगों में फैली वैक्सीन के प्रति भ्रांतियों का दूर करने में निश्चित तौर पर सफल होंगे.

सोनू सूद ने क्या कहा?👇🇮🇳
सोनू सूद ने कहा कि जीवन बचाने वाली इस वैक्सीन के लिए ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त होने पर वह खुशी और गर्व महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा गृह राज्य के लोगों की जिंदगियों की सुरक्षा के लिए पंजाब सरकार की इस व्यापक मुहिम का हिस्सा बनने पर अपने आप को भाग्यशाली समझते हैं.

किताब ‘आई एम नो मसीहा’👇🇮🇳
इस मौके पर अभिनेता सोनू सूद ने मुख्यमंत्री को अपनी किताब ‘आई एम नो मसीहा' भी भेंट की. इसके बारे में उन्होंने बताया कि इसमें मोगा से मुम्बई तक के तजुर्बों के बारे में लिखा गया है. उन्होंने कहा मैं सचमुच कहता हूं कि मैं कोई रक्षक नहीं हूं.

प्रवासी रोजगार ऐप भी लॉन्च👇🇮🇳
बता दें कि इससे पहले सोनू सूद प्रवासी रोजगार ऐप भी लॉन्च कर चुके हैं. इसमें कोरोनाकाल में जॉब खो चुके लोगों के लिए 50 हजार से ज्यादा रोजगार के मौके दिए गए हैं. यह ऐप लोगों को कंपनियों से जोड़ता है साथ ही लोगों को ट्रेनिंग भी दिलाता है. इस तरह सोनू सूद के अलग- अलग तरीकों से हर जरूरतमंद की मदद करने की पुरजोर कोशिश की.
🇮🇳❄️ओहुयमौयडो महामडो बने नाइजर के नये प्रधानमंत्री.
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Nitesh kr Sahu

नाइजर के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद बज़ौम ने 03 अप्रैल, 2021 को ओहुयमौयडो महामडो को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है.

राष्ट्रपति के आधिकारिक बयान के अनुसार, ओहुयमौयडो महामडो, जो कर्मचारियों के पूर्व प्रमुख रह चुके हैं, को नई सरकार बनाने का निर्देश दिया गया है.

ओहुयमौयडो महामडो वर्ष, 2015 और वर्ष, 2021 के बीच पूर्व नाइजीरियाई राष्ट्रपति महामडो इस्सौफौ के प्रमुख थे. वे पहले भी नाइजर के वित्त मंत्री और खानों और ऊर्जा मंत्री के तौर पर कार्य कर चुके हैं.

नाइजर के चुनाव 2021👇🇮🇳
• एक लोकतांत्रिक कायाकल्प में, मोहम्मद बज़ौम को, नाइजर के विपक्ष के देशव्यापी विरोध के बावजूद मार्च माह में संवैधानिक अदालत ने फरवरी, 2021 में नाइजर के आम चुनावों के विजेता के तौर पर पुष्टि की थी.
• एक असफल तख्तापलट की कोशिश के दो दिन बाद और इस देश की सीमाओं पर सशस्त्र समूहों द्वारा बढ़ते हमले के बावजूद, नए राष्ट्रपति का उद्घाटन (पद ग्रहण) समारोह 02 अप्रैल, 2021 को हुआ.
• हिंसा की धमकी के बावजूद, इस समारोह में चाड, टोगो, मॉरिटानिया, कोटे डी'वायर, सेनेगल, माली, गाम्बिया और बुर्किना फासो के नेता उपस्थित हुए.

नाइजर के बारे में अवश्य जानिये ये प्रमुख बातें👇🇮🇳
नाइजर पश्चिम अफ्रीका का एक लैंडलॉक्ड (बंदरगाह विहीन) देश है, जिसकी सीमा लीबिया, चाड, नाइजीरिया, बेनिन, बुर्किना फासो, माली और अल्जीरिया से मिलती है. इसका नाम नाइजर नदी के नाम पर रखा गया है.
यह पश्चिम अफ्रीका का सबसे बड़ा देश है, जो लगभग 1,270,000 किमी के क्षेत्र में स्थित है. हालांकि, इसकी 80 प्रतिशत भूमि सहारा रेगिस्तान में है.
इस विकासशील देश को संयुक्त राष्ट्र के मानव विकास सूचकांक में लगातार निचला स्थान दिया गया है. यह वर्ष 2018 और वर्ष 2019 में कुल 189 देशों में से 189 वें स्थान पर स्थित था.
देश के सामने प्रमुख चुनौतियां
• देश के अधिकांश गैर-रेगिस्तानी भागों में आवधिक सूखे और मरुस्थलीकरण का खतरा है.
• इस देश की अर्थव्यवस्था काफी हद तक निर्वाह कृषि पर केंद्रित है, कुछ उपजाऊ दक्षिणी क्षेत्र में निर्यात कृषि की जाती है और यह देश यूरेनियम अयस्क जैसे कच्चे माल का निर्यात भी करता है.
• इसकी गंभीर चुनौतियों में इसकी भूमि की स्थिति, रेगिस्तानी इलाके और अकुशल कृषि शामिल हैं.

राजनीतिक इतिहास👇🇮🇳
आजादी के बाद, नाइजर के लोग पांच संविधानों और तीन बार सैन्य शासन में रहे हैं.

वर्ष, 2010 में सैन्य तख्तापलट के बाद, नाइजर एक लोकतांत्रिक, बहुदलीय राज्य बन गया है.
🇮🇳❄️डेली का डोज 13 अप्रैल 2021
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Nitesh kr Sahu

1.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निम्न में से किस रिटायर्ड जस्टिस को उप लोकायुक्त नियुक्त किया है?
a. राहुल सचदेवा
b. सुरेंद्र कुमार यादव ✔️
c. प्रमोद कुमार यादव
d. संजय कुमार सिंह

2.आईपीएल इतिहास में 350 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी निम्न में से कौन बन गए हैं?
a. महेंद्र सिंह धोनी
b. मयंक अग्रवाल
c. क्रिस गेल ✔️
d. विराट कोहली

3.रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-वी (Sputnik-V) को मंजूरी देने वाला 60वां देश निम्न में से कौन बन गया है?
a. नेपाल
b. चीन
c. बांग्लादेश
d. भारत ✔️

4.देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त निम्न में से किसे नियुक्त किया गया हैं?
a. सुशील चंद्रा ✔️
b. राहुल सचदेवा
c. अनिल कुमार
d. अजय त्रिपाठी

5.केंद्र सरकार ने नगालैंड में नगा समूहों के साथ हुए संघर्षविराम समझौते को कितने वर्ष के लिए बढ़ा दिया है?
a. चार वर्ष
b. तीन वर्ष
c. एक वर्ष ✔️
d. पांच वर्ष

6.UAE की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री के रूप में निम्न में से किसे नामित किया गया है?
a. नोरा अल मातरोशी ✔️
b. खावला अल रोमाथी
c. मेहरुन्निसा बेगम
d. इनमें से कोई नहीं

7.राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस (National Safe Motherhood Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 15 फरवरी
c. 12 जुलाई
d. 11 अप्रैल ✔️

8.अमेरिका ने अपनी पूर्ववर्ती नीति में महत्त्वपूर्ण बदलाव करते हुए, फिलिस्तीन के लिये कितने मिलियन डॉलर से संबंधित योजना की बहाली की घोषणा की है?
a. 200 मिलियन डॉलर
b. 235 मिलियन डॉलर ✔️
c. 535 मिलियन डॉलर
d. 435 मिलियन डॉलर

*_उत्तर-👇🇮🇳_*

1.b. सुरेंद्र कुमार यादव
अयोध्या बाबरी विध्वंस मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी समेत 32 आरोपियों को बरी करने वाले सीबीआई की विशेष अदालत के पूर्व न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार यादव को उप लोकायुक्त नियुक्त किया गया है. साल 2019 अगस्त में जज सुरेंद्र कुमार यादव रिटायर हो रहे थे लेकिन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उन्हें 11 महीने का अतिरिक्त समय और दिया गया था.

2.c.क्रिस गेल
पंजाब किंग्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल 2021 के पहले ही मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. गेल आईपीएल में 350 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. दूसरे स्थान पर 237 छक्कों के साथ एबी डिविलियर्स हैं. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर 216 छक्कों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं. इसके बाद रोहित शर्मा (214) और विराट कोहली(201) छक्कों के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.

3.d. भारत
तीसरी कोरोना वैक्सीन के रूप में रूस की स्पुतनिक-वी को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने वाला भारत 60वां देश बन गया है. कोरोना वायरस के खिलाफ 3 बिलियन या 40 प्रतिशत की कुल आबादी वाले देशों में इस टीके को मंजूरी मिल गई है. रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (RDIF) की तरफ से घोषणा करते हुए कहा गया है कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने देश में कोरोना वायरस के खिलाफ रूसी स्पुतनिक वी वैक्सीन के उपयोग की मंजूरी दे दी है.

4.a. सुशील चंद्रा
सुशील चंद्रा ने 13 अप्रैल 2021 को देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. इससे पहले सुनील अरोड़ा देश के मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्य कर रहे थे. सुशील चंद्रा का कार्यकाल अगले साल मई तक जारी रहेगा. चंद्रा के नेतृत्व में आने वाले समय में देश में गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं.

5.c. एक वर्ष
केंद्र सरकार ने नगालैंड में नगा समूहों के साथ हुए संघर्षविराम समझौते को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है. संघर्षविराम समझौते की विस्ताारित अवधि 28 अप्रैल 2021 से 27 अप्रैल 2022 तक लागू होगी. नेशनल सो‍शलिस्ट कांउसिल आफ नगालैंड-खांगो के साथ संघर्ष विराम का समझौता 18 अप्रैल से अगले वर्ष 17 अप्रैल तक बढ़ाया गया है. गृह मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि इन समझौतों की अवधि बढ़ाने संबंधी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किय गये.

6.a. नोरा अल मातरोशी
नोरा अल मातरोशी (Noura al Matroushi) को UAE की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री के रूप में नामित किया गया है. 4000 अन्य आवेदकों में से यूएई की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री के रूप में नोरा अल मातरोशी को चुना गया है. उन्हें भविष्य के अंतरिक्ष अन्वेषण मिशनों के लिए नासा (NASA) के साथ प्रशिक्षित किया जायेगा.
7.d. 11 अप्रैल
राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस (National Safe Motherhood Day) हर साल 11 अप्रैल को मनाया जाता है. राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस, व्हाइट रिबन एलायंस इंडिया (WRAI) द्वारा शुरू की गई एक पहल है. इसे गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की उचित देखभाल और प्रसव संबंधी जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल मनाया जाता है. यह दिन राष्ट्रपिता मोहन दास करम चंद गांधी की पत्नी कस्तूरबा गांधी की जयंती भी चिह्नित करता है.

8.b. 235 मिलियन डॉलर
संयुक्त राज्य अमेरिका ने अपनी पूर्ववर्ती नीति में महत्त्वपूर्ण बदलाव करते हुए, फिलिस्तीन के लिये 235 मिलियन डॉलर से संबंधित योजना की बहाली की घोषणा की है. अमेरिकी प्रशासन ने इससे पूर्व भी फिलिस्तीन को कोरोना वायरस राहत सहायता के तौर पर 15 मिलियन डॉलर देने की घोषणा की थी.
डेली का डोज 13 अप्रैल 2021
👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
www.tgoop.com/NTPCgroupDsolution click here👆 join

यदि कोई व्यक्ति दरोगा, ग्रुप डी व NTPC का तैयारी कर रहें है वो व्यक्ति इस समूह को जॉइन कर सकतें है✔️सेट का क्वेश्चन & आंसर वाला पीडीएफ प्रतिदिन साझा किया जाता है।👍
https://www.tgoop.com/NTPCgroupDsolution
NTPC & Group D Solution / Daroga/si /Lucent Current Question Answer
मेरा(कुन्दन कुशवाहा का) सुबह में ms college field में सेट बनता है, सुबह ग्रुप 05:30am से स्टार्ट होता है 08:00am तक सेट बनता है। इस समूह में प्रतिदिन निश्चित समय से सेट का solution साझा कर दिया जाता है।
ग्रुप अध्यक्ष/संचालनकर्ता- कुन्दन कुशवाहा 8582019015
https://www.tgoop.com/NTPCgroupDsolution
2024/05/01 23:55:05
Back to Top
HTML Embed Code:


Fatal error: Uncaught Error: Call to undefined function pop() in /var/www/tgoop/chat.php:243 Stack trace: #0 /var/www/tgoop/route.php(43): include_once() #1 {main} thrown in /var/www/tgoop/chat.php on line 243