DAILYCURRENTUPDATE Telegram 14891
🇮🇳❄️डेली का डोज 19 मार्च 2021
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

1.वर्ल्ड स्लीप डे निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. मार्च महीने में तीसरे शुक्रवार✔️
b. मई महीने में तीसरे शुक्रवार
c. अगस्त महीने में तीसरे शुक्रवार
d. जनवरी महीने में तीसरे शुक्रवार

2.निम्न में से किस पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी को वर्ष 2020 के एसजेए ब्रिटिश स्पोर्ट्स जर्नलिज्म अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

a. फाफ डु प्लेसी
b. माइकल होल्डिंग✔️
c. हाशिम अमला
d. एलिस्टअर कुक

3.विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. 12 अप्रैल
b. 10 अगस्त
c. 21 मई
d. 15 मार्च✔️

4.हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए किस राज्य से यात्री बस परिवहन बंद करने का फैसला किया?

a. उत्तर प्रदेश
b. हिमाचल प्रदेश
c. महाराष्ट्र✔️
d. तमिलनाडु

5.हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने चुनाव में लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है?

a. पाकिस्तान
b. नेपाल
c. बांग्लादेश
d. नीदरलैंड✔️

6.राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. 10 जनवरी
b. 16 मार्च✔️
c. 20 अप्रैल
d. 15 जुलाई

7.किस देश के वैज्ञानिकों ने हाल ही में बैकल झील के अंदर एक बड़ा स्पेस टेलिस्कोप लगाया है?

a. रूस✔️
b. नेपाल
c. चीन
d. बांग्लादेश

8.विश्व बैंक ने बांग्लादेश की मदद के लिए कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर की मंजूरी दी है?

a. 300 मिलियन
b. 200 मिलियन✔️
c. 400 मिलियन
d. 500 मिलियन

उत्तर-👇🇮🇳

1.a. मार्च महीने में तीसरे शुक्रवार
हर साल मार्च महीने में तीसरे शुक्रवार को 'वर्ल्ड स्लीप डे' मनाया जाता है. इसे पहली बार साल 2008 में मनाया गया था. इसके बाद से हर साल मार्च महीने में तीसरे शुक्रवार को 'विश्व स्लीप डे' मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को नींद और सेहत के बीच संबंध के प्रति जागरूक करना है. इस साल 'विश्व स्लीप डे' का थीम 'Regular Sleep, Healthy Future' है.

2.b. माइकल होल्डिंग
वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर माइकल होल्डिंग को ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान के समर्थन के लिए एसजेए ब्रिटिश खेल पत्रकारिता 2020 पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञ चुना गया. होल्डिंग ने पिछले साल इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के दौरान नस्लवाद के खिलाफ मजबूत संदेश दिया था. उन्होंने कहा था कि अश्वेतों के योगदान को इतिहास से उन लोगों ने हटा दिया है जिन्होंने ऐसा इतिहास लिखा है. वे 1970-80 के दशक के वेस्टइंडीज के भयभीत करने वाले तेज गेंदबाज थे.

3.d. 15 मार्च
विश्व भर में 15 मार्च के दिन विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर उपभोक्ताओं को उनके कन्ज्यूमर राइट्स अथवा उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरुक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. इस दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य ग्राहकों को किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचाना और उन्हें जागरुक बनाना है.

4.c. महाराष्ट्र
मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र से यात्री बस परिवहन बंद करने का फैसला किया. दोनों राज्यों के बीच 21 मार्च से 31 मार्च तक अंतरराज्यीय बस सेवाओं पर अस्थाई रोक रहेगी. बता दें महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 18 मार्च 2021 को शाम करीब आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 25,833 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

5.d. नीदरलैंड
नीदरलैंड में प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने लगातार चौथी बार आम चुनावों में अपनी पार्टी को जीत दिलाई है. लॉकडाउन के बीच 17 मार्च 2021 को नई संसद को चुनने के लिए वोट डाले गए और रूटे की पार्टी सबसे बड़े दल के तौर पर उभर रही है.

6.b. 16 मार्च
भारत में, हर साल 16 मार्च राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (नेशनल वैक्सीनेशन डे) के रूप में मनाया जाता है. राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पहली बार 16 मार्च 1995 को मनाया गया था. इस दिन, भारत में साल 1995 में मुंह के ज़रिए पोलियो वैक्सीन की पहली खुराक दी गई थी. भारत से पोलियो को जड़ ख़त्म करने का अभियान पल्स पोलियो कैम्पेन के ज़रिए सरकार द्वारा शुरू किया गया था.



tgoop.com/DailyCurrentUpdate/14891
Create:
Last Update:

🇮🇳❄️डेली का डोज 19 मार्च 2021
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

1.वर्ल्ड स्लीप डे निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. मार्च महीने में तीसरे शुक्रवार✔️
b. मई महीने में तीसरे शुक्रवार
c. अगस्त महीने में तीसरे शुक्रवार
d. जनवरी महीने में तीसरे शुक्रवार

2.निम्न में से किस पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी को वर्ष 2020 के एसजेए ब्रिटिश स्पोर्ट्स जर्नलिज्म अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

a. फाफ डु प्लेसी
b. माइकल होल्डिंग✔️
c. हाशिम अमला
d. एलिस्टअर कुक

3.विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. 12 अप्रैल
b. 10 अगस्त
c. 21 मई
d. 15 मार्च✔️

4.हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए किस राज्य से यात्री बस परिवहन बंद करने का फैसला किया?

a. उत्तर प्रदेश
b. हिमाचल प्रदेश
c. महाराष्ट्र✔️
d. तमिलनाडु

5.हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने चुनाव में लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है?

a. पाकिस्तान
b. नेपाल
c. बांग्लादेश
d. नीदरलैंड✔️

6.राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. 10 जनवरी
b. 16 मार्च✔️
c. 20 अप्रैल
d. 15 जुलाई

7.किस देश के वैज्ञानिकों ने हाल ही में बैकल झील के अंदर एक बड़ा स्पेस टेलिस्कोप लगाया है?

a. रूस✔️
b. नेपाल
c. चीन
d. बांग्लादेश

8.विश्व बैंक ने बांग्लादेश की मदद के लिए कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर की मंजूरी दी है?

a. 300 मिलियन
b. 200 मिलियन✔️
c. 400 मिलियन
d. 500 मिलियन

उत्तर-👇🇮🇳

1.a. मार्च महीने में तीसरे शुक्रवार
हर साल मार्च महीने में तीसरे शुक्रवार को 'वर्ल्ड स्लीप डे' मनाया जाता है. इसे पहली बार साल 2008 में मनाया गया था. इसके बाद से हर साल मार्च महीने में तीसरे शुक्रवार को 'विश्व स्लीप डे' मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को नींद और सेहत के बीच संबंध के प्रति जागरूक करना है. इस साल 'विश्व स्लीप डे' का थीम 'Regular Sleep, Healthy Future' है.

2.b. माइकल होल्डिंग
वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर माइकल होल्डिंग को ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान के समर्थन के लिए एसजेए ब्रिटिश खेल पत्रकारिता 2020 पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञ चुना गया. होल्डिंग ने पिछले साल इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के दौरान नस्लवाद के खिलाफ मजबूत संदेश दिया था. उन्होंने कहा था कि अश्वेतों के योगदान को इतिहास से उन लोगों ने हटा दिया है जिन्होंने ऐसा इतिहास लिखा है. वे 1970-80 के दशक के वेस्टइंडीज के भयभीत करने वाले तेज गेंदबाज थे.

3.d. 15 मार्च
विश्व भर में 15 मार्च के दिन विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर उपभोक्ताओं को उनके कन्ज्यूमर राइट्स अथवा उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरुक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. इस दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य ग्राहकों को किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचाना और उन्हें जागरुक बनाना है.

4.c. महाराष्ट्र
मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र से यात्री बस परिवहन बंद करने का फैसला किया. दोनों राज्यों के बीच 21 मार्च से 31 मार्च तक अंतरराज्यीय बस सेवाओं पर अस्थाई रोक रहेगी. बता दें महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 18 मार्च 2021 को शाम करीब आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 25,833 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

5.d. नीदरलैंड
नीदरलैंड में प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने लगातार चौथी बार आम चुनावों में अपनी पार्टी को जीत दिलाई है. लॉकडाउन के बीच 17 मार्च 2021 को नई संसद को चुनने के लिए वोट डाले गए और रूटे की पार्टी सबसे बड़े दल के तौर पर उभर रही है.

6.b. 16 मार्च
भारत में, हर साल 16 मार्च राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (नेशनल वैक्सीनेशन डे) के रूप में मनाया जाता है. राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पहली बार 16 मार्च 1995 को मनाया गया था. इस दिन, भारत में साल 1995 में मुंह के ज़रिए पोलियो वैक्सीन की पहली खुराक दी गई थी. भारत से पोलियो को जड़ ख़त्म करने का अभियान पल्स पोलियो कैम्पेन के ज़रिए सरकार द्वारा शुरू किया गया था.

BY Current Update (टेक्स्ट करेंट अफेयर्स)🇮🇳 CA


Share with your friend now:
tgoop.com/DailyCurrentUpdate/14891

View MORE
Open in Telegram


Telegram News

Date: |

The administrator of a telegram group, "Suck Channel," was sentenced to six years and six months in prison for seven counts of incitement yesterday. bank east asia october 20 kowloon Those being doxxed include outgoing Chief Executive Carrie Lam Cheng Yuet-ngor, Chung and police assistant commissioner Joe Chan Tung, who heads police's cyber security and technology crime bureau. Select “New Channel” 5Telegram Channel avatar size/dimensions
from us


Telegram Current Update (टेक्स्ट करेंट अफेयर्स)🇮🇳 CA
FROM American