DAILYCURRENTUPDATE Telegram 14844
🇮🇳❄️भवानी देवी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

भवानी ने समायोजित आधिकारिक रैंकिंग (एओआर) के आधार पर ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल किया. भवानी देवी अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय भी हैं.


भारत की अंतरराष्ट्रीय महिला तलवारबाज भवानी देवी ने इस साल 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. तलवारबाजी में भवानी देवी ने इतिहास रच दिया है. ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भवानी पहली भारतीय तलवारबाज बनीं हैं.

वे ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली भारत की पहली तलवारबाज हैं. खेल मंत्री किरण रिजजू ने भी भवानी को बधाई दी है. भवानी ने समायोजित आधिकारिक रैंकिंग (एओआर) के आधार पर ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल किया. भवानी देवी अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय भी हैं.

टोक्या ओलिंपिक: एक नजर में👇🇮🇳

टोक्यो ओलिंपिक 23 जुलाई से शुरू होगा और 08 अगस्त तक चलेगा. वहीं, इसके बाद पैरालिंपिक गेम्स की भी शुरुआत होगी. पैरालिंपिक गेम्स 24 अगस्त से लेकर 05 सितंबर तक चलेगा. इन दोनों टूर्नामेंट का आयोजन पिछले साल ही होना था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा.

भवानी फिलहाल 45वें स्थान पर👇🇮🇳

विश्व रैंकिंग के आधार पर 05 अप्रैल 2021 तक एशिया-ओशिनिया क्षेत्र के लिए दो जगह थीं. भवानी फिलहाल 45वें स्थान पर है और रैंकिंग के आधार पर वे एक स्थान हासिल करने में सफल रहेंगी. इस खिलाडी के आधिकारिक क्वालीफिकेशन पर मुहर पांच अप्रैल को रैंकिंग जारी होने पर लगेगी.

भारत का 50वां ओलिंपिक कोटा👇🇮🇳

यह भारत का 50वां ओलिंपिक कोटा है. भवानी ने साल 2017 में आइसलैंड में पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीता था.

8 बार की नेशनल चैम्पियन👇🇮🇳

भवानी पिछले चार साल से निकोला जानोट्टी के साथ ट्रेनिंग कर रही हैं. निकोला कई गोल्ड मेडलिस्ट को ट्रेन कर चुके हैं. साल 2004 में तलवारबाजी को करियर चुनने वाली भवानी 8 बार की नेशनल चैम्पियन रह चुकी हैं. इस तलवारबाज ने हंगरी में हुए विश्व कप में भी जगह बनाया था.

भवानी देवी के तलवारबाजी का सफर👇🇮🇳

साल 2004 में चेन्नई के स्कूल में तलवारबाजी के साथ अन्य खेलों के ट्रायल हुए. दूसरे खेलों में कोटा फुल होने के बाद केवल तलवारबाजी में जगह बची थी. वहीं से भवानी देवी के तलवारबाजी का सफर शुरू हुआ और वे आज देश की सबसे बड़ी तलवारबाज खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने साल 2010 में एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था.



tgoop.com/DailyCurrentUpdate/14844
Create:
Last Update:

🇮🇳❄️भवानी देवी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

भवानी ने समायोजित आधिकारिक रैंकिंग (एओआर) के आधार पर ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल किया. भवानी देवी अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय भी हैं.


भारत की अंतरराष्ट्रीय महिला तलवारबाज भवानी देवी ने इस साल 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. तलवारबाजी में भवानी देवी ने इतिहास रच दिया है. ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भवानी पहली भारतीय तलवारबाज बनीं हैं.

वे ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली भारत की पहली तलवारबाज हैं. खेल मंत्री किरण रिजजू ने भी भवानी को बधाई दी है. भवानी ने समायोजित आधिकारिक रैंकिंग (एओआर) के आधार पर ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल किया. भवानी देवी अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय भी हैं.

टोक्या ओलिंपिक: एक नजर में👇🇮🇳

टोक्यो ओलिंपिक 23 जुलाई से शुरू होगा और 08 अगस्त तक चलेगा. वहीं, इसके बाद पैरालिंपिक गेम्स की भी शुरुआत होगी. पैरालिंपिक गेम्स 24 अगस्त से लेकर 05 सितंबर तक चलेगा. इन दोनों टूर्नामेंट का आयोजन पिछले साल ही होना था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा.

भवानी फिलहाल 45वें स्थान पर👇🇮🇳

विश्व रैंकिंग के आधार पर 05 अप्रैल 2021 तक एशिया-ओशिनिया क्षेत्र के लिए दो जगह थीं. भवानी फिलहाल 45वें स्थान पर है और रैंकिंग के आधार पर वे एक स्थान हासिल करने में सफल रहेंगी. इस खिलाडी के आधिकारिक क्वालीफिकेशन पर मुहर पांच अप्रैल को रैंकिंग जारी होने पर लगेगी.

भारत का 50वां ओलिंपिक कोटा👇🇮🇳

यह भारत का 50वां ओलिंपिक कोटा है. भवानी ने साल 2017 में आइसलैंड में पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीता था.

8 बार की नेशनल चैम्पियन👇🇮🇳

भवानी पिछले चार साल से निकोला जानोट्टी के साथ ट्रेनिंग कर रही हैं. निकोला कई गोल्ड मेडलिस्ट को ट्रेन कर चुके हैं. साल 2004 में तलवारबाजी को करियर चुनने वाली भवानी 8 बार की नेशनल चैम्पियन रह चुकी हैं. इस तलवारबाज ने हंगरी में हुए विश्व कप में भी जगह बनाया था.

भवानी देवी के तलवारबाजी का सफर👇🇮🇳

साल 2004 में चेन्नई के स्कूल में तलवारबाजी के साथ अन्य खेलों के ट्रायल हुए. दूसरे खेलों में कोटा फुल होने के बाद केवल तलवारबाजी में जगह बची थी. वहीं से भवानी देवी के तलवारबाजी का सफर शुरू हुआ और वे आज देश की सबसे बड़ी तलवारबाज खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने साल 2010 में एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था.

BY Current Update (टेक्स्ट करेंट अफेयर्स)🇮🇳 CA


Share with your friend now:
tgoop.com/DailyCurrentUpdate/14844

View MORE
Open in Telegram


Telegram News

Date: |

Hashtags are a fast way to find the correct information on social media. To put your content out there, be sure to add hashtags to each post. We have two intelligent tips to give you: The group’s featured image is of a Pepe frog yelling, often referred to as the “REEEEEEE” meme. Pepe the Frog was created back in 2005 by Matt Furie and has since become an internet symbol for meme culture and “degen” culture. How to Create a Private or Public Channel on Telegram? The channel also called on people to turn out for illegal assemblies and listed the things that participants should bring along with them, showing prior planning was in the works for riots. The messages also incited people to hurl toxic gas bombs at police and MTR stations, he added. 6How to manage your Telegram channel?
from us


Telegram Current Update (टेक्स्ट करेंट अफेयर्स)🇮🇳 CA
FROM American