Warning: Undefined array key 0 in /var/www/tgoop/function.php on line 65

Warning: Trying to access array offset on null in /var/www/tgoop/function.php on line 65
5570 - Telegram Web
Telegram Web
लापरवाही से पढ़ाई करोगें तो बोर्ड एग्जाम क्लियर हो जाएगा तथा ग्रेजुएशन भी क्लियर हो जाएगा पर यह गलतफहमी आज ही अपने दिमाग से हटा दीजिए की कंपटीशन क्लियर हो जाएगा।

इसलिए दिल लगाकर ईमानदारी से पढ़ाई करिए ।। ❤️✌️
71👍23🎉2😢1🤩1🤣1
कल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने H-1B वीज़ा शुल्क बढ़ाकर $100,000 प्रति वर्ष कर दिया, जो कि 88 लाख रुपये के बराबर है।

अगर कोई अमेरिकी कंपनी किसी विदेशी कर्मचारी को नौकरी पर रखती है, तो उसे सरकार को हर साल 88 लाख रुपये देने होंगे।

पहले यह शुल्क एक बार, यानी 1.5 से 4 लाख रुपये तक होता था, अब यह हर साल होगा।

इसका सबसे ज़्यादा असर भारतीय आईटी क्षेत्र पर पड़ेगा क्योंकि सालाना इतना शुल्क देने का मतलब है कि कंपनी स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देगी।
😢219🤣8🥰5
किताबों ने कहा
हमें पढ़ो,
ताकि तुम्हारे भीतर
चीजों को बदलने की
बेचैनी पैदा हो सके। ❤️📚
73👍15🤣2
Shubh Navratri ❤️

जय माता दी 🙏🚩
68🙏17🥰16
जितनी देर हम अपनी किस्मत को कोसते हैं,
उतनी देर में कोई हालातों से लड़ कर
आगे निकल जाता है....
बस यही अंतर होता है
सफलता की चाह रखने वाले व्यक्ति
और दृढ़ निश्चय रखने वाले व्यक्ति में।।


Mehnat se sab hoga ❤️💯
57👌17🤣4
..
💯5932🤣2
किसी की बात को दिल पर मत लीजिए , जिसका
जैसे संस्कार होता है वैसा ही उसका व्यवहार होता है।🤷‍♀️
61😁8👍6🤩6
ईश्वर से ये प्रार्थना मत करो
कि वह आपको आसान ज़िंदगी दे.
मांगना है, तो अपने लिए शक्ति मांगो,
ताकि आप हर मुश्किल का सामना कर सकें..!!

🙏🌺
👏3419🙏9🥰3😘3
ASIA CUP WINNER'S

🇮🇳🇮🇳
30🫡8🏆6🤣3

जब समय बदलता है,
तो सिर्फ हालात ही नहीं बदलते,
आस-पास के इंसान भी बदलते हैं.
नज़र बनाए रखो.!
65🎉6
.
"लक्ष्य" यदि सर्वोपरि है तो फिर आलोचना,धोखा कोई मायने नहीं रखते...।।
❤️
45🎉4
असफलता तभी आती है,
जब हम अपने आदर्श, उद्देश्य
और सिद्धांत भूल जाते है l

💖
57👍10😘3🥰1
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
😁🔥मस्त सेलिब्रेशन बुमराह का
Naallo ने पिछले मैच बंदूक वाला इशारा किया था बल्ले से
बूमराह ने फाइटर जेट गिराने का सेलिब्रेशन किया😍
😁209🎉6🤣5
भारत का विजय तिलक!
पाकिस्तान फिर धराशायी 💥
ये जीत हर भारतीय के माथे का गौरव है।
#INDvsPAK #IndiaWins
49🏆18😁2💯2
👉 जिस दिन तूने अपने डर से ऊपर उठकर पहला
कदम बढ़ाया,

उसी दिन तेरी हार भी हार मान जाएगी।
याद रख — बड़ा बनने का सपना देखने वालों को,
छोटे झटकों से फर्क नहीं पड़ता। 🔥
53🤩12

"मेहनत का फल धीरे सही पर जरूर मिलता है
आज नहीं तो कल तेरा समय आएगा
सपनों की उड़ान बड़ी होती है
बस हौसलों की उड़ान कभी थकनी नहीं चाहिए।"🔥
👍3816🙏6🤩4
Let Dharma lead your way as adharma fall behind
Wishing you strength to overcome every challenge in life.
Happy vijayadashami
15👌6🙏5🎉2👍1
जिसने तुम्हारे माता–पिता को
देखकर नजरें फेरी थी
हर उस आंख में चुभना है तुम्हें.!

❤️
54🤩29🔥5👏4🤣3
2025/10/25 15:33:39
Back to Top
HTML Embed Code: