Warning: Undefined array key 0 in /var/www/tgoop/function.php on line 65

Warning: Trying to access array offset on null in /var/www/tgoop/function.php on line 65
5550 - Telegram Web
Telegram Web
कर्म अच्छे किया करो,

भक्ति तो रावण भी करता था।
❤️🙏
77🔥5🤩5🤣1
Consistency की ताक़त :-
.

कभी motivation आसमान छूती है,
तो कभी ज़मीन में गड़ जाती है।
पर सच्चाई ये है कि
motivation नहीं, consistency जीत दिलाती है.....
.

दिन के कुछ घंटे,
हर दिन की वही routine,
धीरे-धीरे एक विशाल पहाड़ हिला देती है....
.

सपने बड़े हों या छोटे,
उनकी चाबी यही है
हर दिन थोड़ा-थोड़ा आगे बढ़ना...
.

Consistency boring लग सकती है,
लेकिन यही हर असफलता को सफलता में बदलती है....
.

छोटे-छोटे कदम ही बड़ी मंज़िलों तक ले जाते हैं.....!!!!
66👍10🔥2
ऐ परिंदे, यूँ ज़मीं पर बैठकर
क्यों आसमान देखता है,
पंखों को खोल,
क्योंकि ज़माना सिर्फ़ उड़ान देखता है।

लहरों की तो फ़ितरत ही है
शोर मचाने की,
लेकिन मंज़िल उसी की होती है,
जो नज़रों से तूफ़ान देखता है।
39👍6🤩6🔥2🥰1
प्रेम को भविष्य के नाम लिखकर छोड़ देना तुम लड़कों
वर्तमान में घर की जिम्मेदारियों के लिए नौकरी जरूरी हैं..❤️🥀🌻
👍5424🔥9🥰1
आज के समय में मोबाइल, हेडफोन और वीडियो गेम्स हमारे जीवन का हिस्सा बन चुके हैं। लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि ये सारी चीजें सिर्फ टाइमपास के साधन हैं। अगर हम अपना कीमती समय सिर्फ इन पर बर्बाद करेंगे, तो धीरे-धीरे ये हमारी पढ़ाई और करियर को पीछे धकेल देंगे। समय बहुत कीमती है और यह कभी वापस नहीं आता। पढ़ाई, मेहनत और आत्म-विकास ही वह रास्ता है जो हमें सफलता की ओर ले जाता है। मनोरंजन ज़रूरी है, लेकिन जब यही मनोरंजन हमारी प्राथमिकता बन जाए, तब यह हमारे भविष्य को बर्बाद कर देता है। इसलिए सही संतुलन बनाएँ और अपने सपनों को हकीकत बनाने के लिए आज ही मेहनत शुरू करें। याद रखें – टाइमपास आपको सुख देगा, लेकिन मेहनत ही आपको असली पहचान दिलाएगी।
🔥2916👍5
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
शिक्षक ही एक सफल राष्ट्र का निर्माण करते हैं।❤️
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई! इन्हीं के प्रयासों से समाज में ज्ञान का प्रकाश फैला है।
73🏆10🥰1

समस्याओं की एक उम्र होती है,

एक समय के बाद उनका समाप्त होना निश्चित है।



☺️❤️
50🤩13👍11
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
पढ़ाई एक आईना है —
जितनी गहराई से देखोगे, उतना ही खुद को पहचान पाओगे।
ये सफर सिर्फ़ किताबों का नहीं,
बल्कि खुद से लड़ने, समझने और संवारने का है।
हर दिन थोड़ा सीखो, थोड़ा सोचो —
क्योंकि असली शिक्षा सवालों में नहीं,
खामोशी में मिलती है।
🎊🌺
56🏆10😘3🔥1
एक उम्र जो लड़कों ने मोहब्बत मे खर्च कर दी.,
वो उम्र किताबों को देते तो बेरोजगार ना होते....❤️
👏4421👍3
...
51👍17🔥5👏1🕊1🤣1
..
34🥰13😍9💯4🤣1
लाखो लोग तैयारी करते है , लेकिन भयंकर मेहनत करने वाले कुछ लड़के ही ये मुकाम हासिल कर पाते है। 🙂
59🕊19👍4😢4😁2👏1
“पढ़ाई त्योहार की तरह करो..

पर मेहनत युद्ध की तरह करो।” ⚔️
76🔥10🎉3👍1👏1
"संयम और अनुशासन से रहित विद्यार्थी,

कभी अपने लक्ष्य तक नहीं पहुँच सकता।" 🎯
36😁24👍12🔥3
🌿♥️ख़ुद को खुद की आदत लगाओ.....😊🥰🫰 !
74🥰5👍2🔥2
..
77🔥16👍8👏4
मेरी एक जीत मेरे पापा के लिए

बहुत मायने रखती है..!!
❤️
108🤩5🔥4🥰2
दूसरों के लिए उचित त्याग कीजिये,
लेकिन किसी के लिए भी अपनी जिंदगी बर्बाद मत कीजिये,
क्योंकि जिंदगी में कोई किसी का नहीं होता.

अपने मतलब के लिये लोग, अक्सर बदल जाते हैं,
वे अपनो को पीछे छोड़ कर, आगे निकल जाते हैं,
कोई मरता भी हो तो उनकी बला से,
वो तो मरे पर कदम रखकर, आगे बढ़ जाते हैं.

जाते जाते दुनिया से ये काम कर गये,
हम मरते मरते ये दिल आपके नाम कर गये.

दिक्कत यह भी है इस कातिल दुनिया का,
कोई अगर अच्छा भी है तो वो अच्छा क्यों है.

दूसरो के लिए कभी अपनी जिंदगी बर्बाद मत करना,
क्योंकि इस दुनिया में कोई किसीका अपना नहीं होता है.


Join 🌹
@iasipsmotivation
🌺🙏
48💯8😢1
अगर 2 साल भी दे दिया न अपने आप को

तो 20 साल आगे पहुंच जाओगे उन लोगो से

जो आज आपको नहीं पूछ रहे है....!


Join
@iasipsmotivation
🌺🙏
77👍17💯16🤣4
2025/10/26 18:25:45
Back to Top
HTML Embed Code: