जरूरी न होकर भी तू इतना जरूरी क्यों है,
ऐ इश्क़ तुझे निभाते रहना मजबूरी क्यों है,
करीब हैं इतने कि इक दूजे में बसते हैं,
हैरत है कि दो दिलों में आखिर दूरी क्यों है,
गुम हूं गुमसुम हूं गुमनाम हूं मैं हर जगह,
तेरा खयाल इतना मुझपर सुरूरी क्यों है,
दिन हो गये हैं बदरंग और रातें काली खाली,
मगर हर शाम तेरी यादों से सिंदूरी क्यों है
हर इश्क़ की फितरत है कामिल ही होना
न सोचना कभी कि कहानी अधूरी क्यों है।
#GoodMorning❤️
ऐ इश्क़ तुझे निभाते रहना मजबूरी क्यों है,
करीब हैं इतने कि इक दूजे में बसते हैं,
हैरत है कि दो दिलों में आखिर दूरी क्यों है,
गुम हूं गुमसुम हूं गुमनाम हूं मैं हर जगह,
तेरा खयाल इतना मुझपर सुरूरी क्यों है,
दिन हो गये हैं बदरंग और रातें काली खाली,
मगर हर शाम तेरी यादों से सिंदूरी क्यों है
हर इश्क़ की फितरत है कामिल ही होना
न सोचना कभी कि कहानी अधूरी क्यों है।
#GoodMorning❤️
❤38👌7🥰1
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
👍16❤10❤🔥9😢1👌1
उसकी आरज़ू है, उसका इंतज़ार है,
जैसे चाँद को रात का ऐतबार है।
उसकी ख़ामोशी में भी उसका पैग़ाम है,
जैसे हवाओं में छुपा कोई इज़हार है।
वो आएगा एक दिन ये यक़ीन है मुझे,
जैसे सवेरे का सूरज तयशुदा करार है।
जैसे चाँद को रात का ऐतबार है।
उसकी ख़ामोशी में भी उसका पैग़ाम है,
जैसे हवाओं में छुपा कोई इज़हार है।
वो आएगा एक दिन ये यक़ीन है मुझे,
जैसे सवेरे का सूरज तयशुदा करार है।
❤33😍3👌1
समा जाऊ तुझ मे जज्बातों का समंदर बनकर,
खो जाऊ तुझ मे कही तेरी एक चाहत बनकर,
इतने करीब आजाओ,
मेरे की महसूस करू तुम्हे धड़कन बनकर........
#GoodMorning❤️
खो जाऊ तुझ मे कही तेरी एक चाहत बनकर,
इतने करीब आजाओ,
मेरे की महसूस करू तुम्हे धड़कन बनकर........
#GoodMorning❤️
❤34🔥3👌3
दौड़ती हुई जिंदगी में थोड़ा सा ठहराव ढूंढते हैं,
जब हमारा दिल न लगे तब साथ 'चाय" का ढूंढते है..
#GoodMorning❤️
जब हमारा दिल न लगे तब साथ 'चाय" का ढूंढते है..
#GoodMorning❤️
❤44👌6😢2
तुम्हारी पनाहों की तलब,
मुझे यूँ ही तो नहीं...
तुम्हारे दामन से बेहतर,
कहीं सुकून भी तो नहीं।
#GoodMorning❤️
मुझे यूँ ही तो नहीं...
तुम्हारे दामन से बेहतर,
कहीं सुकून भी तो नहीं।
#GoodMorning❤️
❤39👌17
आखें चुराते हो तुम पर चुरा ना पाओगे,
इश्क करेंगे इतना कि भुला ना पाओगे,
तुम्हें भी होगा एक दिन इश्क जरुर हमसे,
धड़केगा दिल इतना कि छुपा ना पाओगे..
#GoodMorning❤️
इश्क करेंगे इतना कि भुला ना पाओगे,
तुम्हें भी होगा एक दिन इश्क जरुर हमसे,
धड़केगा दिल इतना कि छुपा ना पाओगे..
#GoodMorning❤️
❤37👌7
तेरे बगैर मैंने जब भी
कैलेंडर पर निगाह डाली...
सितम्बर के महीने को
सितमगर ही पढ़ा मैंने !
कैलेंडर पर निगाह डाली...
सितम्बर के महीने को
सितमगर ही पढ़ा मैंने !
❤29👌24🤩11🔥5
मन करता है तुम्हें नज़र में बसा लूँ ,
औरों की नजरों से तुम्हें बचा लूँ,
कहीं चूरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई,
तुझे मैं अपनी धड़कन में छुपा लूँ....
#GoodMorning❤️
औरों की नजरों से तुम्हें बचा लूँ,
कहीं चूरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई,
तुझे मैं अपनी धड़कन में छुपा लूँ....
#GoodMorning❤️
❤30👌10
तुम्हारे बाद जिसको भी देखा हमनें,
हर किसी में तुमको ही देखा हमनें ..!!❣️
हर किसी में तुमको ही देखा हमनें ..!!❣️
👌22❤15🔥2
नज़रें मिलते ही दिल लगाया नहीं जाता, हर मिलने वाले को अपना बनाया नहीं जाता,
और जो दिल में बस जाय एक बार, तो उसे उम्रभर भुलाया नहीं जाता।
#GoodMorning❤️
और जो दिल में बस जाय एक बार, तो उसे उम्रभर भुलाया नहीं जाता।
#GoodMorning❤️
❤30👌4
बनके अजनजबी मिले थे,
ज़िन्दगी के सफर मे,
इन य़ादो के लम्हो को,
मिटायेगे नही,
अगर याद रखना,
फितरत है आपकी,
तो वादा है हम भी आपको,
कभी भुलायेगे नहीं..!!!
ज़िन्दगी के सफर मे,
इन य़ादो के लम्हो को,
मिटायेगे नही,
अगर याद रखना,
फितरत है आपकी,
तो वादा है हम भी आपको,
कभी भुलायेगे नहीं..!!!
❤36👌7
तेरी कमी भी है तेरा साथ भी है,
तू दूर भी है तू पास भी है,
खुदा ने यूँ नवाज़ा तेरी मोहब्बत से,
मुझे गुरुर भी है और नाज़ भी है।
तू दूर भी है तू पास भी है,
खुदा ने यूँ नवाज़ा तेरी मोहब्बत से,
मुझे गुरुर भी है और नाज़ भी है।
❤42👌6
आँखो से कह दो प्यार का अंदाज ना बदले,
सांसों से कह दो दर्द का साज ना समझे,
आयेगा कभी प्यार का मौसम किसी रोज,
धड़कनो से कह दो रूह का हमराज ना बदले।
सांसों से कह दो दर्द का साज ना समझे,
आयेगा कभी प्यार का मौसम किसी रोज,
धड़कनो से कह दो रूह का हमराज ना बदले।
❤22😢6👍1👌1
हम बंजर हैं लेकिन गुलशन भी बन सकते हैं..!
तुम्हारे दिल की उलझन भी बन सकते हैं..!
तुम हमको कभी अपने दिल में मत आने देना..!
आए तो फ़िर धड़कन भी बन सकते हैं..!
तुम्हारे दिल की उलझन भी बन सकते हैं..!
तुम हमको कभी अपने दिल में मत आने देना..!
आए तो फ़िर धड़कन भी बन सकते हैं..!
❤29👌11
महसूस तुम को होता ही नहीं है कभी वरना,
तुम्हारे ख्याल बरसों से मेरा ख्याल रख रहे हैं।
तुम्हारे ख्याल बरसों से मेरा ख्याल रख रहे हैं।
❤39👏2👌2🥰1