Telegram Web
समा जाऊ तुझ मे जज्बातों का समंदर बनकर,
खो जाऊ तुझ मे कही तेरी एक चाहत बनकर,
इतने करीब आजाओ,
मेरे की महसूस करू तुम्हे धड़कन बनकर........
#GoodMorning❤️
34🔥3👌3
वो लड़की मुझ से लिपटने से पहले,
मेरी शायरी से कईं बार लिपटी होगी ।
🔥3211👌8
दौड़ती हुई जिंदगी में थोड़ा सा ठहराव ढूंढते हैं,
जब हमारा दिल न लगे तब साथ 'चाय" का ढूंढते है..
#GoodMorning❤️
44👌6😢2
तुम्हारी पनाहों की तलब,
मुझे यूँ ही तो नहीं...

तुम्हारे दामन से बेहतर,
कहीं सुकून भी तो नहीं।
#GoodMorning❤️
39👌17
आखें चुराते हो तुम पर चुरा ना पाओगे,
इश्क करेंगे इतना कि भुला ना पाओगे,
तुम्हें भी होगा एक दिन इश्क जरुर हमसे,
धड़केगा दिल इतना कि छुपा ना पाओगे..
#GoodMorning❤️
38👌7
तेरे बगैर मैंने जब भी
कैलेंडर पर निगाह डाली...
सितम्बर के महीने को
सितमगर ही पढ़ा मैंने !
29👌23🤩12🔥5
मन करता है तुम्हें नज़र में बसा लूँ ,
औरों की नजरों से तुम्हें बचा लूँ,
कहीं चूरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई,
तुझे मैं अपनी धड़कन में छुपा लूँ....
#GoodMorning❤️
31👌10
तुम्हारे बाद जिसको भी देखा हमनें,

हर किसी में तुमको ही देखा हमनें ..!!❣️
👌2215🔥2
नज़रें मिलते ही दिल लगाया नहीं जाता, हर मिलने वाले को अपना बनाया नहीं जाता,
और जो दिल में बस जाय एक बार, तो उसे उम्रभर भुलाया नहीं जाता।
#GoodMorning❤️
33👌4
🔥219👏6💯2
बनके अजनजबी मिले थे,
ज़िन्दगी के सफर मे,

इन य़ादो के लम्हो को,
मिटायेगे नही,

अगर याद रखना,
फितरत है आपकी,

तो वादा है हम भी आपको,
कभी भुलायेगे नहीं..!!!
37👌7
तेरी कमी भी है तेरा साथ भी है,
तू दूर भी है तू पास भी है,

खुदा ने यूँ नवाज़ा तेरी मोहब्बत से,
मुझे गुरुर भी है और नाज़ भी है।
43👌6
आँखो से कह दो प्यार का अंदाज ना बदले,
सांसों से कह दो दर्द का साज ना समझे,
आयेगा कभी प्यार का मौसम किसी रोज,
धड़कनो से कह दो रूह का हमराज ना बदले।
23😢6👌2👍1
हम बंजर हैं लेकिन गुलशन भी बन सकते हैं..!
तुम्हारे दिल की उलझन भी बन सकते हैं..!

तुम हमको कभी अपने दिल में मत आने देना..!
आए तो फ़िर धड़कन भी बन सकते हैं..!
31👌11
महसूस तुम को होता ही नहीं है कभी वरना,
तुम्हारे ख्याल बरसों से मेरा ख्याल रख रहे हैं।
46👏3👌2🥰1😍1
विजयादशमी की मंगलकामनाएँ!

आपके परिवार में सुख-शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि बनी रहे। मां दुर्गा और प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद हमेशा आप पर बना रहे।🙏🏻
26👌1😍1
कोशिश दोनों तरफ से हो
तो निखर जाते हैं रिश्ते ,
एक तरफ कोशिश से
अक्सर बिखर जाते हैं रिश्ते,
जहां हो प्रेम और सम्मान
वहां मजबूत हो जाते हैं रिश्ते,
जहां लहजे में बस बेरूखी हो
वहां खामोश हो जाते हैं रिश्ते..!!
31👍8👌7🥰2
पतंगे चर्खियाँ हैं पर उड़ाना भूल जाता हूँ,
मै तुमसे इश्क़ करता हूँ बताना भूल जाता हूँ,

बचाना चाहता हूँ आठ बरसों से वही इक ख़त,
जिसे पढ़ते हुए अक्सर जलाना भूल जाता हूँ,

मुझे मिलकर मेरे बचपन के टीचर को बताना है,
अब अक्सर काम के चक्कर में खाना भूल जाता हूँ।
23👌1
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
Man in Love 🫶🏻❤️
32🥰5👌4😍2
हर मंजर में मैं पाऊं तुझे,
कैसे कहूँ कितना चाहूँ तुझे,

तुमसे ही शुरू होती है जिन्दगी मेरी,
यूं ही कैसे भूल जाऊं तुझे।
19🥰4
2025/10/04 17:15:33
Back to Top
HTML Embed Code: