tgoop.com/General_Knowledge_Samanya_Gyan/19321
Last Update:
✅सामान्य विज्ञान से विभिन्न पतीक्षाओं मे पूछे गये 20 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Q. मानव शरीर का वह अंग जिसमें हड्डियों की संख्या सर्वाधिक होती है
Ans. अंगुली में
Q. भोजन पाचने में सहायक होता है
Ans. एन्जाइम
Q. एन्जाईम की रचना होती है
Ans. अमीनों अम्ल से
Q. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है
Ans. यकृत
Q. सूर्य उदय होते समय व डूबते समय लाल क्यों दिखाई देता है?
Ans. प्रकीर्णन
Q. घरों में विद्युत् संयंत्र जोड़े जाते हैं ?
Ans.समान्तर (Parallel) क्रम में
Q. ‘लोहे में जंग लगना है एक ?
Ans.रासायनिक क्रिया
Q. पश्चिम बंगाल में किस फसल का सर्वधिक उत्पादन किया जाता है
Ans. धान
Q. उत्तर प्रदेश में किस फसल का सर्वधिक उत्पादन किया जाता है
Ans. गेहूं
Q. उत्तर प्रदेश में निम्न में से किस फसल का सर्वधिक उत्पादन किया जाता है?
Ans. गन्ने
Q. ‘प्राकृतिक चयन के सिद्धांत’का प्रतिपादक का नाम क्या है?
Ans. चार्ल्स डार्विन
Q. अनुवांशिक (genetic plant choice) संबंधी प्रयोग के लिए मेण्डल ने किस पौधे का चुनाव किया था ?
Ans. मटर
Q. मेढ़क किस वर्ग का जंतु है ?
Ans. एम्फीबिया
Q. आधुनिक मानव को जंतुओं के किस वर्ग में रखा गया है ?
Ans. प्राइमेट्स
Q. कोशिकाओं के समूह ( group of cells) को कहा जाता है ?
Ans. ऊतक
Q. मानव शरीर में आयोडीन की कमी से उत्पन्न रोग है ?
Ans. घेंघा रोग
Q. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी ( smallest bone) है ?
Ans. स्टेप्स
Q. विटामिन की खोज किसने की थी
Ans. फंक ने
Q. जीनोम चित्रण का सबंध है
Ans. मस्तिष्क के चित्रण से
Q. एडवर्ड जेनर द्वारा विकसित टीके का संबंध किस बीमारी से है
Ans. चेचक
---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
BY General Knowledge Samanya Gyan
Share with your friend now:
tgoop.com/General_Knowledge_Samanya_Gyan/19321