tgoop.com/General_Knowledge_Samanya_Gyan/19196
Last Update:
❇️ आधुनिक भारतीय इतिहास से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ❇️
Q. गीता रहस्य के लेखक है?
Ans. – बाल गंगाधर तिलक
Q. कांग्रेस के किस अधिवेशन में महात्मा गाँधी ने कहा था “गाँधी मर सकतें है पर गाँधी वाद हमेशा जीवित रहेगा”
Ans. – कराची अधिवेशन 1931
Q. किस अंग्रेज शासक ने समाचार पत्रों में से प्रबंध हटाए थे?
Ans– चार्ल्स मेटकॉफ
Q. नील क्रांति का नेतृत्व किसने किया था?
Ans – दिगंबर विश्वास और विष्णु चरण विश्वास ने
Q. राम मोहन राय को “राजा” की उपाधि किसने दी थी?
Ans– अकबर द्वितीय
Q. आज़ादी के बाद भी कई सालो तक गोवा भारत का हिस्सा नहीं था| यह क्षेत्र किसके अधीन था ?
Ans– पुर्तगाल
Q. किसने भारत छोड़ो आंदोलन के वक्त जेल से फरार होकर भूमिगत गतिविधियों का नेतृत्व किया था?
Ans. – जय प्रकाश नारायण ने
Q. किसने तीनो गोल मेज़ सम्मेलनों में भाग लिया था?
Ans. – डॉ. अंबेडकर ने
Q. किसने बंगाल विभाजन (1905) के विरोध में हुए आंदोलन का नेतृत्व किया था?
Ans. – सुरेंद्र नाथ बनर्जी
Q. तात्या टोपे का वास्तविक नाम क्या था ?
Ans. – रामचंद्र पांडुरंग
---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
BY General Knowledge Samanya Gyan
Share with your friend now:
tgoop.com/General_Knowledge_Samanya_Gyan/19196