tgoop.com/General_Knowledge_Samanya_Gyan/19195
Last Update:
❇️✅सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर❇️
●. भूमध्य रेखा पर दो देशान्तरों के बीच की दूरी लगभग कितनी Ans– 111 KM
●. किस देश को हजार झीलों की भूमि कहा जाता है Ans– फिनलैंड
●. अंडमान, निकोबार से किस जलाशय से अलग होता है
Ans– 10 डिग्री चैनल
●. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप समूह कौन सा है Ans– ग्रीनलैंड
●. स्वेज नहर किसको जोड़ती है
Ans- लाल सागर और भूमध्य सागर
●. किस राज्य की समुद्र तटीय सीमा सबसे लम्बी है
Ans– गुजरात
●. भारत में झीलों का शहर है
Ans– उदयपुर
●. तिब्बत में से होकर बहने वाली सांगपो नदी को भारत में किस नाम से जाना जाता है
Ans– ब्रह्मपुत्र
●. कालीबंगा, सिन्धु घाटी स्थल, स्थित है
Ans– राजस्थान
●. अंकोरवाट मंदिर कहाँ स्थित है
Ans– कंबोडिया
●. भारत में भाखड़ा बांध निर्मित है
Ans- सतलज नदी पर
●. दक्षिण की गंगा के नाम से जानी जाती है Ans– कावेरी
●. दुनिया के सबसे बड़े नागार्जुन सागर बांध का निर्माण किस नदी पर किया गया है
Ans– कृष्णा
●. ग्रेट बैरियर रीफ कहाँ स्थित है
Ans- प्रशांत महासागर में
●. दुनिया का सबसे बड़ा डेल्टा
Ans - गंगा-ब्रह्मपुत्र डेल्टा
●. भारत किस देश के साथ सबसे लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा करता है
Ans– बांग्लादेश
●. किस राज्य में सबसे अधिक वन प्रतिशत Ans- मध्य प्रदेश
●. फूलों की घाटी कहाँ स्थित
Ans– उत्तराखंड
●. वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है
Ans – देहरादून
●. कौन सा अलकनंदा और भागीरथी नदियों के संगम का केंद्र है?
Ans - देव प्रयाग
● मुस्लिम लीग’ की स्थापना किसने की थी?
Ans.— समीमुल्ला एवं आगा खाँ
● ‘स्वदेशी आंदोलन’ किस कारण आरंभ हुआ?
Ans— बंगाल विभाजन के विरोध में
● बंगाल विभाजन के विरोध में विद्रोह का संचालन किसने किया?
Ans. — सुरेंद्र नाथ बनर्जी
● ‘लखनऊ समझौता’ कब हुआ?
Ans— 1916 ई.
● ‘निष्क्रिय विरोध का सिद्धांत’ किसने प्रतिपादित किया?
Ans. — अरविंद घोष
● 1906 ई. को कांग्रेस कलकत्ता अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
Ans. — दादा भाई नौरोजी
● 1908 ई. को बालगंगाधर तिलक को कितने वर्ष की जेल हुई?
Ans— 6 वर्ष
● बंगाल से बिहार कब पृथक हुआ?
Ans— 1912 ई.
● ‘राजनीति स्वतंत्रता की प्राण वायु है’ यह शब्द किसने कहे?
Ans— अरविंद घोष
● मुजफ्फरपुर में किंग्स फोर्ड की हत्या का प्रयास कब हुआ?
Ans— 1908 ई.
● लॉर्ड हार्डिंग द्वारा बंगाल का विभाजन कब रद्द हुआ?
Ans— 1911 ई.
● 1916 ई. में मुस्लिम लीग और कांग्रेस के मध्य समझौता किसने कराया?
Ans — डॉ. ऐनी बेसेंट
● अलीपुर बम कांड में अरविंद घोष का बचाव किस वकील ने किया?
Ans— सी. आर. दास
● ‘सूरत अधिवेशन’ कब हुआ?
Ans— 1907 ई.
● मोहम्मद अली जिन्ना को ‘हिंदू-मुस्लिम एकता का दूत’ किसने कहा था?
Ans— सरोजनी नायडू
● ‘गीता रहस्य’ नामक ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया?
Ans— बाल गंगाधर तिलक
---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
BY General Knowledge Samanya Gyan
Share with your friend now:
tgoop.com/General_Knowledge_Samanya_Gyan/19195