GENERAL_KNOWLEDGE_SAMANYA_GYAN Telegram 19192
❇️सवतंत्रता संघर्ष प्रश्नोतर❇️

1. महात्मा गांधी को गोली किसने मारी थी ?
Ans ➺  नाथू राम गोडसे    

2. गांधी जी को चंपारण आने के लिए किसने प्रेरित किया था ?
Ans ➺  -बिहार के किसान नेता राजकुमार ने ।

3. सत्याग्रह का सर्वप्रथम प्रयोग गांधी जी ने कहां किया था  ?
Ans ➺  दक्षिण अफ्रिका

4. गदर पार्टी किसके नेतृत्व में बनी थी ?
Ans ➺  लाला हरदयाल

5. चंपारण आंदोलन कब हुआ था ?
Ans ➺  1917 में

6. रौलट एक्ट कब लागू किया था ?
Ans ➺  19 मार्च 1919 में

7. पूरे देश में खिलाफत दिवस कब मनाया गया ?
Ans ➺  19 अक्टूबर 1919 ई

8. स्वशासन के लिए बाल गंगाधर तिलक ने किस संस्था की स्थापना किया था ?
Ans ➺  होमरूल लीग (मार्च 1916 ई. में पूना में)

9. ऐनी बेसेन्ट ने होमरूल लीग की स्थापना कब और कहां किया था ?
Ans ➺  सितंबर 1916 ई. में मद्रास में ।

10. ऐनी बेसेंट के नेतृत्व में स्थापित होमरुल लीग के प्रथम सचिव कौन थे ?
Ans ➺  जार्ज अरुण्डेल

11. जालियांवाला बाग हत्याकांड कहां हुआ था ?
Ans ➺  अमृतसर

12. साबरमती आश्रम की स्थापना किसने किया था ?
Ans ➺  महात्मा गांधी ने

13. महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम की स्थापना कब और कहां किया था ?
Ans ➺  1916 ई. में अहमदाबाद में

14. गदर पार्टी की स्थापना कब और कहां किया गया था ?
Ans ➺  1 नवंबर 1913 ई. में सैनफ्रांसिस्को ( अमेरिका) में

15. गदर पार्टी के पहले अध्यक्ष कौन बने थे ?
Ans ➺  सोहन सिंह भक्खाना

16. भारत में सत्याग्रह का सबसे पहले प्रयोग गांधी ने कहां किया था ?
Ans ➺  चंपारण (बिहार)

17. महात्मा गांधी को कैसर-ए-हिंद की उपाधि से कब नावाजा गया था ?
Ans ➺  सन् 1915 में

18. चंपारण विद्रोह के कारण अंग्रेजों को कौन सी प्रथा समाप्त करनी पड़ी थी ?
Ans ➺  तीनकठिया प्रथा

19. महात्मा गांधी ने पहली बार भूख हड़ताल किसके समर्थन में किया था ?
Ans ➺  1918 ई. में अहमदाबाद मिल मजदूरों के हड़ताल के समर्थन में ।

20. 1918 ई. में महात्मा गांधी ने गुजरात के खेड़ा जिले में कौन सा आंदोलन चलाया था ?
Ans ➺   कर नहीं आंदोलन

21. कांग्रेस के किस अधिवेशन में नरम दल और गरम दल में एकता हो गई ?
Ans ➺  लखनऊ अधिवेशन (1916 ई.)

22.  मुस्लिम लीग और कांग्रेस ने मिलकर किस अधिवेशन में एक संयुक्त समिति की स्थापना किया ?
Ans ➺  लखनऊ अधिवेशन

23. गांधी जी ने रौलेट एक्ट के विरोध में देश व्यापी हड़ताल कब शुरु किया था ?
Ans ➺  6 अप्रैल 1919 ई.

24. जालियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ ?
Ans ➺  13 अप्रैल 1919  में

25.  खिलाफत आंदोलन किसके खिलाफ शुरू किया किया था ?
Ans ➺  मित्र राष्ट्रों के खिलाफ । विशेषकर ब्रिटेन के खिलाफ

26. जालियांवाला बाग हत्याकांड का नेतृत्व किसने किया था ?
Ans ➺  जनरल डायर

27. जालियांवाला बाग किस व्यक्ति की संपत्ति थी ?
Ans ➺  जल्ली नाम के व्यक्ति

28. असहयोग आंदोलन कब शुरु हुआ ?
Ans ➺  1 अगस्त, 1920 में

29. जालियांवाला बाग हत्याकांड में किस भारतीय ने जनरल डायर का सहयोग किया था ?
Ans ➺  हंसराज

30. हिंदू और मुसलमानों की संयुक्त कांफ्रेंस की अध्यक्षता महात्मा गांधी ने कब किया था ?
Ans ➺  23 नवंबर 1919 में

31. खिलाफत आंदोलन किसके समर्थन में किया गया था ?
Ans ➺  टर्की के खलीफा के समर्थन में भारतीय मुसलमान ने आंदोलन शुरु किया था ।

32. जिस जांच समिति का गठन ब्रिटश सरकार ने किया उसके सदस्यों में कितने भारतीय थे ?
Ans ➺  तीन

33. जालियांवाला बाग हत्याकांड में कितने लोगों की मौत हुई ?
Ans ➺  सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 379 और कांग्रेस समिति के अनुसार 1000 लोग की मौत हुए ।

34.  जालियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे क्या वजह थी ?
Ans ➺  डॉ सतपाल और सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी के विरोध में हो रही जनसभा पर जनरल डायर ने अंधाधुंध गोली चलाई ।

35. जालियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में वायसराय की कार्यकारिणी परिषद् की सदस्यता से किसने इस्तीफा दे दिया ?
Ans ➺  शंकरन नायर

36. ब्रिटिश सरकार ने जालियांवाला बाग हत्याकांड की आठ सदस्यीय जांच समिति का गठन किसकी अध्यक्षता में की ?
Ans ➺  लॉर्ड हंटर.

37.भर्ती करने वाला सार्जेंट किसे कहा जाने लगा ?
Ans ➺  महात्मा गांधी को कहा जाने लगा। क्योंकि प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान गांधीजी ने लोगों को सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित किया था ।

38. रौलट एक्ट क्या था ?
Ans ➺  ऐसा कानून जिसके तहत किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए गिरफ्तार किया जा सकता था । उसके खिलाफ न तो कोई अपील, न कोई दलील और न कोई वकील किया जा सकता था ।

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------



tgoop.com/General_Knowledge_Samanya_Gyan/19192
Create:
Last Update:

❇️सवतंत्रता संघर्ष प्रश्नोतर❇️

1. महात्मा गांधी को गोली किसने मारी थी ?
Ans ➺  नाथू राम गोडसे    

2. गांधी जी को चंपारण आने के लिए किसने प्रेरित किया था ?
Ans ➺  -बिहार के किसान नेता राजकुमार ने ।

3. सत्याग्रह का सर्वप्रथम प्रयोग गांधी जी ने कहां किया था  ?
Ans ➺  दक्षिण अफ्रिका

4. गदर पार्टी किसके नेतृत्व में बनी थी ?
Ans ➺  लाला हरदयाल

5. चंपारण आंदोलन कब हुआ था ?
Ans ➺  1917 में

6. रौलट एक्ट कब लागू किया था ?
Ans ➺  19 मार्च 1919 में

7. पूरे देश में खिलाफत दिवस कब मनाया गया ?
Ans ➺  19 अक्टूबर 1919 ई

8. स्वशासन के लिए बाल गंगाधर तिलक ने किस संस्था की स्थापना किया था ?
Ans ➺  होमरूल लीग (मार्च 1916 ई. में पूना में)

9. ऐनी बेसेन्ट ने होमरूल लीग की स्थापना कब और कहां किया था ?
Ans ➺  सितंबर 1916 ई. में मद्रास में ।

10. ऐनी बेसेंट के नेतृत्व में स्थापित होमरुल लीग के प्रथम सचिव कौन थे ?
Ans ➺  जार्ज अरुण्डेल

11. जालियांवाला बाग हत्याकांड कहां हुआ था ?
Ans ➺  अमृतसर

12. साबरमती आश्रम की स्थापना किसने किया था ?
Ans ➺  महात्मा गांधी ने

13. महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम की स्थापना कब और कहां किया था ?
Ans ➺  1916 ई. में अहमदाबाद में

14. गदर पार्टी की स्थापना कब और कहां किया गया था ?
Ans ➺  1 नवंबर 1913 ई. में सैनफ्रांसिस्को ( अमेरिका) में

15. गदर पार्टी के पहले अध्यक्ष कौन बने थे ?
Ans ➺  सोहन सिंह भक्खाना

16. भारत में सत्याग्रह का सबसे पहले प्रयोग गांधी ने कहां किया था ?
Ans ➺  चंपारण (बिहार)

17. महात्मा गांधी को कैसर-ए-हिंद की उपाधि से कब नावाजा गया था ?
Ans ➺  सन् 1915 में

18. चंपारण विद्रोह के कारण अंग्रेजों को कौन सी प्रथा समाप्त करनी पड़ी थी ?
Ans ➺  तीनकठिया प्रथा

19. महात्मा गांधी ने पहली बार भूख हड़ताल किसके समर्थन में किया था ?
Ans ➺  1918 ई. में अहमदाबाद मिल मजदूरों के हड़ताल के समर्थन में ।

20. 1918 ई. में महात्मा गांधी ने गुजरात के खेड़ा जिले में कौन सा आंदोलन चलाया था ?
Ans ➺   कर नहीं आंदोलन

21. कांग्रेस के किस अधिवेशन में नरम दल और गरम दल में एकता हो गई ?
Ans ➺  लखनऊ अधिवेशन (1916 ई.)

22.  मुस्लिम लीग और कांग्रेस ने मिलकर किस अधिवेशन में एक संयुक्त समिति की स्थापना किया ?
Ans ➺  लखनऊ अधिवेशन

23. गांधी जी ने रौलेट एक्ट के विरोध में देश व्यापी हड़ताल कब शुरु किया था ?
Ans ➺  6 अप्रैल 1919 ई.

24. जालियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ ?
Ans ➺  13 अप्रैल 1919  में

25.  खिलाफत आंदोलन किसके खिलाफ शुरू किया किया था ?
Ans ➺  मित्र राष्ट्रों के खिलाफ । विशेषकर ब्रिटेन के खिलाफ

26. जालियांवाला बाग हत्याकांड का नेतृत्व किसने किया था ?
Ans ➺  जनरल डायर

27. जालियांवाला बाग किस व्यक्ति की संपत्ति थी ?
Ans ➺  जल्ली नाम के व्यक्ति

28. असहयोग आंदोलन कब शुरु हुआ ?
Ans ➺  1 अगस्त, 1920 में

29. जालियांवाला बाग हत्याकांड में किस भारतीय ने जनरल डायर का सहयोग किया था ?
Ans ➺  हंसराज

30. हिंदू और मुसलमानों की संयुक्त कांफ्रेंस की अध्यक्षता महात्मा गांधी ने कब किया था ?
Ans ➺  23 नवंबर 1919 में

31. खिलाफत आंदोलन किसके समर्थन में किया गया था ?
Ans ➺  टर्की के खलीफा के समर्थन में भारतीय मुसलमान ने आंदोलन शुरु किया था ।

32. जिस जांच समिति का गठन ब्रिटश सरकार ने किया उसके सदस्यों में कितने भारतीय थे ?
Ans ➺  तीन

33. जालियांवाला बाग हत्याकांड में कितने लोगों की मौत हुई ?
Ans ➺  सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 379 और कांग्रेस समिति के अनुसार 1000 लोग की मौत हुए ।

34.  जालियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे क्या वजह थी ?
Ans ➺  डॉ सतपाल और सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी के विरोध में हो रही जनसभा पर जनरल डायर ने अंधाधुंध गोली चलाई ।

35. जालियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में वायसराय की कार्यकारिणी परिषद् की सदस्यता से किसने इस्तीफा दे दिया ?
Ans ➺  शंकरन नायर

36. ब्रिटिश सरकार ने जालियांवाला बाग हत्याकांड की आठ सदस्यीय जांच समिति का गठन किसकी अध्यक्षता में की ?
Ans ➺  लॉर्ड हंटर.

37.भर्ती करने वाला सार्जेंट किसे कहा जाने लगा ?
Ans ➺  महात्मा गांधी को कहा जाने लगा। क्योंकि प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान गांधीजी ने लोगों को सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित किया था ।

38. रौलट एक्ट क्या था ?
Ans ➺  ऐसा कानून जिसके तहत किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए गिरफ्तार किया जा सकता था । उसके खिलाफ न तो कोई अपील, न कोई दलील और न कोई वकील किया जा सकता था ।

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------

BY General Knowledge Samanya Gyan


Share with your friend now:
tgoop.com/General_Knowledge_Samanya_Gyan/19192

View MORE
Open in Telegram


Telegram News

Date: |

On Tuesday, some local media outlets included Sing Tao Daily cited sources as saying the Hong Kong government was considering restricting access to Telegram. Privacy Commissioner for Personal Data Ada Chung told to the Legislative Council on Monday that government officials, police and lawmakers remain the targets of “doxxing” despite a privacy law amendment last year that criminalised the malicious disclosure of personal information. To edit your name or bio, click the Menu icon and select “Manage Channel.” ZDNET RECOMMENDS Private channels are only accessible to subscribers and don’t appear in public searches. To join a private channel, you need to receive a link from the owner (administrator). A private channel is an excellent solution for companies and teams. You can also use this type of channel to write down personal notes, reflections, etc. By the way, you can make your private channel public at any moment. 2How to set up a Telegram channel? (A step-by-step tutorial)
from us


Telegram General Knowledge Samanya Gyan
FROM American