tgoop.com/General_Knowledge_Samanya_Gyan/19177
Last Update:
✅बार बार परीक्षाओं में पूछे गये Important Question & Answers
Q. महात्मा गांधी की हत्या कव हुई थी ?
उत्तर 30 जनवरी, 1948
Q.वह प्राचीन नाम क्या है, जिससे पटना नगर को जाना जाता था ?
उत्तर पाटलिपुत्र
Q. की प्रसिद्ध नमक यात्रा का नाम क्या था ?
उत्तर दांडी यात्रा
Q. निम्नलिखित में से किसे सीमान्त गांधी कहा जाता है?
उत्तर अब्दुल गफ्फार खाँ
Q. वन्दे मातरम् गीत के लेखक कौन है?
उत्तर बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय
Q. वह भारतीय जो स्वतंत्र भारत का पहला गवर्नर जनरल था ?
उत्तर सी. राजगोपालाचारी
Q. सर्वप्रथम किसने कहा कि, “स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है” ?
उत्तर बाल गंगाधर तिलक
Q. मोहनजोदड़ो को किस नाम से भी जाना जाता है ?
उत्तर माउण्ट ऑफ डेड
‘Q शाहनामा’ किसकी कृति है ?
उत्तर फिरदौस
Q. फतेहपुर सीकरी की स्थापना का श्रेय किसे जाता है ?
उत्तर अकबर
Q. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ( IMF ) का मुख्यालय कहां स्थित है ?
उत्तर -: वाशिंगटन डी. सी.
Q. रेबीज के टीके की खोज किसने की ?
उत्तर -: लुई पाश्चर
Q. सुपीरियर झील कहाँ पर स्थित है ?
उत्तर -: संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा
Q. भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है ?
उत्तर -: समुद्रगुप्त
Q. स्वाइन फ्लू किस विषाणु से फैलता है ?
उत्तर -: H1N1
Q. विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्यालयकहां स्थित है ?
उत्तर -: जेनेवा, स्विट्जरलैंड
Q. भारत – पाकिस्तान सीमा रेखा को किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर -: रेड क्लिफ रेखा
Q. भारत ने पहला परमाणु परीक्षण कब और कहाँ किया था ?
उत्तर -: 14 मई 1974 ( पोखरण, राजस्थान )
Q. विश्व का सबसे ऊँचा पठार कौन सा है ?
उत्तर -: तिब्बत का पठार ( पामीर पठार )
Q. ओलंपिक में पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थीं ?
उत्तर -: कर्णम मल्लेश्वरी
---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
BY General Knowledge Samanya Gyan
Share with your friend now:
tgoop.com/General_Knowledge_Samanya_Gyan/19177