tgoop.com/General_Knowledge_Samanya_Gyan/19158
Last Update:
Q–: मोपला आंदोलन कब और कहाँ हुआ था ?
उत्तर –: 1921, मालाबार, केरल
Q–: स्वराज दल की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर –: मोतीलाल नेहरू और चित्तरंजन दास
Q–: लखनऊ समझौता कब और किसके मध्य हुआ था ?
उत्तर –: दिसंबर 1916 ई. में काँग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच
Q–: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थी ?
उत्तर –: सरोजनी नायडू
Q –: दांडी यात्रा कब शुरू हुई थी ?
उत्तर –: 12 मार्च 1930
Q. ट्रैकोना रोग किस अंग से सम्बद्ध है?
उत्तर - आँख से
Q . किस खनिज को ‘बेवकूफों का सोना हैं?
उत्तर – पायराइट को
Q . एण्टीपायरेटिक दवा ली जाती है?
उत्तर – बुखार कम करने के लिए
Q .प्रति सौ ग्राम भैंस के दूध से कितनी ऊर्जा प्राप्त होती है?
उत्तर – लगभग 90 कैलोरी
Q . – हाइड्रोमीटर यंत्रसे क्या नापा जाता है?
उत्तर – आपेक्षिक घनत्व
Q. – रेड लैड का रासायनिक सूत्र है?
उत्तर–Pb3O4
Q . हीरे की चमक का कारण है?
उत्तर – प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
Q मनुष्य के रक्त में लाल रंग का कारण है?
उत्तर – हीमोग्लोबिन
Q. एग्रोस्टोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है?
उत्तर – घास का
Q. रासायनिक दृष्टि से चीनी क्या है?
उत्तर – कार्बोहाइड्रेट
---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
BY General Knowledge Samanya Gyan
Share with your friend now:
tgoop.com/General_Knowledge_Samanya_Gyan/19158