GENERAL_KNOWLEDGE_SAMANYA_GYAN Telegram 19075
Previous years questions

प्रश्‍न 1- किस मौर्य राजा ने दक्‍कन पर विजय प्राप्‍त की थी।

उत्‍तर - कुणाल ने।

प्रश्‍न 2- मेगास्‍थीनीज द्वारा अपनी पुस्‍तक में समाज को कितने भागों में बाँटा गया था।

उत्‍तर - पाँच ।

प्रश्‍न 3- अर्थशास्‍त्र किससे सम्‍बन्धित है।

उत्‍तर - राजनीतिक नीतियों से ।

प्रश्‍न 4- पाटलिपुत्र में चन्‍द्रगुप्‍त मौर्य का महल किसका बना था।

उत्‍तर - लकडी का।

प्रश्‍न 5- किस अभिलेख में यह सिद्ध होता है कि चन्‍द्रगुप्‍त का प्रभाव पश्चिम भारत तक फैला हुआ था।

उत्‍तर - रूद्रदमन का जूनागढ़ अभिलेख।

प्रश्‍न 6- सर्वप्रथम भारतीय साम्राज्‍य किसने स्‍थापित किया।

उत्‍तर - चंद्रगुप्‍तमौर्य ।

प्रश्‍न 7- किस स्‍तम्‍भ में अशोक ने स्‍वयं को मगध का सम्राट बताया है।

उत्‍तर - भाब्रू स्‍तंभ।

प्रश्‍न 8- उत्‍तराखंड में अशोक का शिलालेख कहॉ स्थित है।

उत्‍तर - कालसी में।

प्रश्‍न 9- अशोक के शिलालेखों को पढ़ने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था।

उत्‍तर - जेम्‍स प्रिंसेस।

प्रश्‍न 10- कलिंग युद्ध की विजय तथा क्षत्रियों का वर्णन किस शिलालेख में है।

उत्‍तर - 13वें शिलालेख में।

प्रश्‍न 11- कौन सा शासक जनता के सम्‍पर्क में रहता था।

उत्‍तर - अशोक ।

प्रश्‍न 12- किस ग्रंथ में चंद्रगुप्‍त मौर्य के लिए वृषल का प्रयोग किया गया है।

उत्‍तर - मुद्राराक्षस।

प्रश्‍न 13- किस राज्‍यादेश में अशोक के व्‍यक्तिगत नाम का उल्‍लेख मिलता है।

उत्‍तर - मास्‍की।

प्रश्‍न 14- श्रीनगर की स्‍थापना किस मौर्य शासक ने की।

उत्‍तर - अशोक ।

प्रश्‍न 15- किस ग्रंथ में शुद्रों के लिए आर्य शब्‍द का प्रयोग हुआ है।

उत्‍तर - अर्थशास्‍त्र में।

प्रश्‍न 16- किसने पाटलिपुत्र को पोलिब्रोथा कहा था।

उत्‍तर - मेगास्‍थनीज ने।

प्रश्‍न 17- मौर्य काल में एग्रनोमाई किसको कहा जाता था।

उत्‍तर - सड़क निर्माण अधिकारी को।

प्रश्‍न 18- अशोक के बारे में जानने के लिए महत्‍वपूर्ण स्‍त्रोंत क्‍या है।

उत्‍तर - शिलालेख।

प्रश्‍न 19- भारतीय लिखने की कला नहीं जानते है। यह किसने कहा।

उत्‍तर - मेगास्‍थनीज ने।

प्रश्‍न 20- बिन्‍दुसार की मृत्‍यु के समय अशोक एक प्रान्‍त का गवर्नर था, वह प्रान्‍त कौन सा था।

उत्‍तर - उज्‍जैन ।

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------



tgoop.com/General_Knowledge_Samanya_Gyan/19075
Create:
Last Update:

Previous years questions

प्रश्‍न 1- किस मौर्य राजा ने दक्‍कन पर विजय प्राप्‍त की थी।

उत्‍तर - कुणाल ने।

प्रश्‍न 2- मेगास्‍थीनीज द्वारा अपनी पुस्‍तक में समाज को कितने भागों में बाँटा गया था।

उत्‍तर - पाँच ।

प्रश्‍न 3- अर्थशास्‍त्र किससे सम्‍बन्धित है।

उत्‍तर - राजनीतिक नीतियों से ।

प्रश्‍न 4- पाटलिपुत्र में चन्‍द्रगुप्‍त मौर्य का महल किसका बना था।

उत्‍तर - लकडी का।

प्रश्‍न 5- किस अभिलेख में यह सिद्ध होता है कि चन्‍द्रगुप्‍त का प्रभाव पश्चिम भारत तक फैला हुआ था।

उत्‍तर - रूद्रदमन का जूनागढ़ अभिलेख।

प्रश्‍न 6- सर्वप्रथम भारतीय साम्राज्‍य किसने स्‍थापित किया।

उत्‍तर - चंद्रगुप्‍तमौर्य ।

प्रश्‍न 7- किस स्‍तम्‍भ में अशोक ने स्‍वयं को मगध का सम्राट बताया है।

उत्‍तर - भाब्रू स्‍तंभ।

प्रश्‍न 8- उत्‍तराखंड में अशोक का शिलालेख कहॉ स्थित है।

उत्‍तर - कालसी में।

प्रश्‍न 9- अशोक के शिलालेखों को पढ़ने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था।

उत्‍तर - जेम्‍स प्रिंसेस।

प्रश्‍न 10- कलिंग युद्ध की विजय तथा क्षत्रियों का वर्णन किस शिलालेख में है।

उत्‍तर - 13वें शिलालेख में।

प्रश्‍न 11- कौन सा शासक जनता के सम्‍पर्क में रहता था।

उत्‍तर - अशोक ।

प्रश्‍न 12- किस ग्रंथ में चंद्रगुप्‍त मौर्य के लिए वृषल का प्रयोग किया गया है।

उत्‍तर - मुद्राराक्षस।

प्रश्‍न 13- किस राज्‍यादेश में अशोक के व्‍यक्तिगत नाम का उल्‍लेख मिलता है।

उत्‍तर - मास्‍की।

प्रश्‍न 14- श्रीनगर की स्‍थापना किस मौर्य शासक ने की।

उत्‍तर - अशोक ।

प्रश्‍न 15- किस ग्रंथ में शुद्रों के लिए आर्य शब्‍द का प्रयोग हुआ है।

उत्‍तर - अर्थशास्‍त्र में।

प्रश्‍न 16- किसने पाटलिपुत्र को पोलिब्रोथा कहा था।

उत्‍तर - मेगास्‍थनीज ने।

प्रश्‍न 17- मौर्य काल में एग्रनोमाई किसको कहा जाता था।

उत्‍तर - सड़क निर्माण अधिकारी को।

प्रश्‍न 18- अशोक के बारे में जानने के लिए महत्‍वपूर्ण स्‍त्रोंत क्‍या है।

उत्‍तर - शिलालेख।

प्रश्‍न 19- भारतीय लिखने की कला नहीं जानते है। यह किसने कहा।

उत्‍तर - मेगास्‍थनीज ने।

प्रश्‍न 20- बिन्‍दुसार की मृत्‍यु के समय अशोक एक प्रान्‍त का गवर्नर था, वह प्रान्‍त कौन सा था।

उत्‍तर - उज्‍जैन ।

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------

BY General Knowledge Samanya Gyan


Share with your friend now:
tgoop.com/General_Knowledge_Samanya_Gyan/19075

View MORE
Open in Telegram


Telegram News

Date: |

While some crypto traders move toward screaming as a coping mechanism, many mental health experts have argued that “scream therapy” is pseudoscience. Scientific research or no, it obviously feels good. 4How to customize a Telegram channel? Telegram is a leading cloud-based instant messages platform. It became popular in recent years for its privacy, speed, voice and video quality, and other unmatched features over its main competitor Whatsapp. Select: Settings – Manage Channel – Administrators – Add administrator. From your list of subscribers, select the correct user. A new window will appear on the screen. Check the rights you’re willing to give to your administrator. Although some crypto traders have moved toward screaming as a coping mechanism, several mental health experts call this therapy a pseudoscience. The crypto community finds its way to engage in one or the other way and share its feelings with other fellow members.
from us


Telegram General Knowledge Samanya Gyan
FROM American