tgoop.com/General_Knowledge_Samanya_Gyan/19012
Last Update:
❇️ विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय ❇️
1. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) ➺  नैरोबी
2. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (UNHCR) ➺  जेनेवा
3. पश्चिमी एशिया आर्थिक आयोग (ECWA) ➺  बगदाद
4. दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संघ (ASEAN) ➺  जकार्ता
5. पेट्रोलियम उत्पादक देशों का संगठन (OPEC) ➺  वियना
6. यूरोपीय ऊर्जा आयोग (EEC) ➺  जेनेवा
7. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ➺  वाशिंगटन डी. सी.
8.  एमनेस्टी इंटरनेशनल ➺  लंदन
9. सार्क (SAARC) ➺ काठमाण्डु
10. इंटरपोल (INTERPOL) ➺ पेरिस(लेओंस)
11. विश्व व्यापार संगठन (WTO) ➺ जेनेवा
12. विश्व बैंक ➺  वाशिंगटन डी. सी.
13. यूनेस्को ➺  पेरिस
14. रेडक्रॉस ➺  जेनेवा
15. नाटो (NATO) ➺ ब्रुसेल्स
16. यूनिसेफ (UNICEF) ➺  न्यूयॉर्क
17. गैट (GATT) ➺ जेनेवा
18. यूरोपीय संसद ➺  लक्जमबर्ग
19. राष्ट्रमंडल (कॉमनवेल्थ) ➺  लंदन
20. यूरोपियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (ESRO) ➺  पेरिस
21. संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मलेन (UNCTAD) ➺  जेनेवा
22. विश्व वन्य जीव संरक्षण कोष (WWF) ➺  ग्लांड(स्विट्ज़रलैंड)
23. अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक कमिटी (IOC) ➺  लुसाने
24. वर्ल्ड काउंसिल ऑफ़ चर्चेज (WCC) ➺  जेनेवा
25. आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) ➺  पेरिस
26. यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ECTA) ➺  जेनेवा
27. अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ➺  वियना
28. यूरोपीय आर्थिक समुदाय (EEC) ➺  जेनेवा
29. एशियाई विकास बैंक (ADB) ➺  मनीला
30. यूरोपीय कॉमन मार्केट (ECM) ➺  जेनेवा
31. परस्पर आर्थिक सहायता परिषद् (COMECON) ➺  मास्को
32. संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (UNIDO) ➺  वियना
---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
BY General Knowledge Samanya Gyan
Share with your friend now:
tgoop.com/General_Knowledge_Samanya_Gyan/19012
