tgoop.com/General_Knowledge_Samanya_Gyan/18997
Last Update:
० भारत का भौतिक स्वरूप:- Class 9th Geography
• भाबर’ शिवालिक गिरिपाद के समानांतर फैली हुई 8 से 10 किलोमीटर चौड़ी एक पतली पट्टी है। सभी नदियाँ इस भाबर पट्टी में विलुप्त हो जाती हैं। इस पट्टी के दक्षिण में ये नदियाँ पुनः निकल आती हैं।
• बैरन आइलैंड नामक द्वीप भारत का एकमात्र जीवित ज्वालामुखी अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में स्थित है।
• लक्षद्वीप समूह में स्थित पिटली द्वीप पर एक पक्षी अभयारण्य है तथा यहाँ पर कोई मानव निवास नहीं है।
• बरकान अर्द्ध-चंद्राकार बालू के टीले को कहते हैं। भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप लंबवत् बालू के टीले प्रमुखता से पाए जाते हैं।
• उड्गमंडलम् या ऊटी तमिलनाडु राज्य का एक पर्वतीय शहर है, जो नीलगिरी पहाड़ियों पर अवस्थित है।
• पश्चिमी घाट पूर्वी घाट की अपेक्षा ऊँचे हैं। पूर्वी घाट की 600 मीटर की औसत ऊँचाई की तुलना में पश्चिमी घाट की ऊँचाई 900 से 1600 मीटर तक है।
• पश्चिमी घाट का विस्तार सतत् है जबकि पूर्वी घाट का विस्तार सतत् नहीं है। ये अनियमित हैं एवं बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली नदियों ने इनको काट दिया है।
• पूर्वी घाट के दक्षिण-पश्चिम में शेवराय तथा जावेदी की पहाड़ियाँ स्थित हैं। पूर्वी घाट का सबसे ऊँचा शिखर जिंधगाड़ा (1690 m) है तथा महेन्द्रगिरी इस घाट की एक अन्य महत्त्वपूर्ण चोटी है।
• पश्चिमी घाट की ऊँचाई उत्तर से दक्षिण की ओर बढ़ती चली जाती है
• प्रायद्वीपीय पठार की सबसे ऊँची चोटी अनाईमुडी (2695 मीटर) है, जो पश्चिमी घाट की अन्नामलाई पहाड़ियों में स्थित है।
दूसरी सबसे ऊँची चोटी डोडाबेटा है और यह नीलगिरी पहाड़ियों में स्थित है।
• थालघाट : महाराष्ट्र मे पश्चिमी घाट के सहयाद्रि श्रेणी में अवस्थित यह मुंबई को नासिक से जोड़ता है।
• पालघाट : केरल राज्य में नीलगिरी पहाड़ियों व अन्नामलाई पहाड़ियों के बीच में स्थित यह दर्रा केरल तथा तमिलनाडु जोड़ता है
• भोरघाट : भोरघाट महाराष्ट्र राज्य में । यह दर्रा मुम्बई को पुणे से जोड़ता है।
• दिफू दर्रा : भारत व म्यांमार के बीच अवस्थित दिफू दर्रा अरुणाचल प्रदेश में स्थित है।
• मेघालय के पठार पर पश्चिम से पूर्व की ओर तीन महत्त्वपूर्ण पर्वत शृंखलाएं गारो, खासी, और जयंतिया हैं।
• प्रायद्वीपीय पठार एक तिकोने आकृति वाला स्थल है जो पुराने क्रिस्टलीय, आग्नेय तथा रूपांतरित शैलों से बना है।
• उत्तरी मैदान :-
1. उत्तरी मैदान का सबसे अधिक भाग पुरानी जलोढ़ मृदा से बना है।
2. उत्तरी मैदान के बाँगर क्षेत्र की मृदा में चूनेदार निक्षेप पाए जाते हैं।
3. उत्तरी मैदान के बाढ़ वाले मैदानों के नए तथा युवा निक्षेप को ‘खादर’ तथा पुराने को बांगर कहा जाता है।
•भारतीय प्रायद्वीपीय भाग सबसे प्राचीन भू-भाग गोंडवाना भूमि का हिस्सा था।
• सतलुज एवं सिंधु नदी के बीच स्थित हिमालय के भाग को पंजाब हिमालय के नाम से जाना जाता है
• सतलुज तथा काली नदियों के बीच स्थित हिमालय के भाग को कुमाऊँ हिमालय के नाम से भी जाना जाता है।
• काली तथा तिस्ता नदियों के बीच का क्षेत्र नेपाल हिमालय के नाम से जाना जाता है।
• तिस्ता तथा दिहाँग नदियाँ असम हिमालय का सीमांकन करती हैं।
• ब्रह्मपुत्र नदी, हिमालय की सबसे पूर्वी सीमा बनाती है।
• निम्न हिमाचल तथा शिवालिक के बीच स्थित लंबवत् घाटी को दून के नाम से जाना जाता है। कुछ प्रसिद्ध दून हैं- देहरादून, कोटलीदून एवं पाटलीदून।
---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
BY General Knowledge Samanya Gyan
Share with your friend now:
tgoop.com/General_Knowledge_Samanya_Gyan/18997
