tgoop.com/General_Knowledge_SSC_Gk_quiz/100928
Last Update:
> 🌹नीति आयोग से संबंधित 🌹
• नीति आयोग भारत सरकार द्वारा 1 जनवरी, 2015 को गठित एक नहीं संस्थान है, जिससे योजना आयोग के स्थान पर बनाया गया है।
• योजना आयोग के स्थान पर नई संस्था लाने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को लाल किले से अपना संबोधन में की थी।
• नीति आयोग एक गैर संवैधानिक निकाय है।
• नीति आयोग का पूरा नाम राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान (𝗡𝗜𝗧𝗜 - 𝐍𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐈𝐧𝐬𝐭𝐢𝐭𝐮𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐟𝐨𝐫 𝐓𝐫𝐚𝐧𝐬𝐟𝐨𝐫𝐦𝐢𝐧𝐠 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚) है।
• नीति आयोग (मुख्यालय - दिल्ली) भारत सरकार का थिंक टैंक है।
• नीति आयोग योजना आयोग की तरह कोई वित्तीय आवंटन नहीं करता है।
• नीति आयोग के क्रियान्वयन का दायित्व केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर होता है।
• नीति आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है।
• नीति आयोग के प्रथम अध्यक्ष नरेंद्र मोदी जी हैं।
• नीति आयोग के उपाध्यक्ष की नियुक्ति प्रधानमंत्री करता है।
https://whatsapp.com/channel/0029VbAm9q56BIEqmAFyZ50Y/162
🫠 बस 1 𝐋𝐢𝐤𝐞 ❤️ चाहिए
BY Static Gk ™
Share with your friend now:
tgoop.com/General_Knowledge_SSC_Gk_quiz/100928