tgoop.com/Current_Affairs17/4663
Last Update:
हमारी सफलता के लिये मन्नते करती है औऱ असफलता पर हमसे अधिक दुखी हो जाती है घर मे डांट पड़ने पर एक ढाल की तरह हमारे साथ खड़ी रहती है अपने हिस्से की मिठाई भी हमारे लिये बचा कर रखती है न जाने कितनी लड़ाई और नोंक झोंक के बाद भी कोई शिकवा शिकायत नही बहन उम्र में बेशक छोटी हो लेकिन ज़िम्मेदारी निभाने में कई गुना बड़ी होती है।
एक भाई अपनी बहन से कितना प्रेम करता है कभी जता नही पाता क्योंकि यह रिश्ता दिखावे व इजहार से काफी ऊँचा है।
बातें तो लंबी है लेकिन बहन के विषय में जब भी कुछ लिखना चाहता हू आंखों से भावनाएं बहने लगती है इसलिए लिख नही पा रहा हूं ।
ईश्वर से बस यही प्रार्थना है तुम्हारा जीवन खुशियों से भरा हो तुम्हें मेरी भी उम्र लग जाए और जब भी मुझे इंसान का जीवन मिले बहन के रूप में तुम जरूर मिलना❤️
आप सभी को रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏
BY Current Affairs

Share with your friend now:
tgoop.com/Current_Affairs17/4663