Warning: mkdir(): No space left on device in /var/www/tgoop/post.php on line 37

Warning: file_put_contents(aCache/aDaily/post/Current_Adda/--): Failed to open stream: No such file or directory in /var/www/tgoop/post.php on line 50
Current Adda ️- करेंट अफेयर्स Current Affairs in Hindi प्रश्न Quiz Questions Online करंट Series Mock Tests SSC UPSC Railway Bank@Current_Adda P.17430
CURRENT_ADDA Telegram 17430
– देशभर में 21 जून 2025 को 11वां अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
– 11वें अंतर्राष्‍ट्रीय योग के मौके पर उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में भी योग दिवस समारोह आयोजित किया गया।
– इसी समारोह में उत्तराखंड के सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने पहली योग नीति लॉन्‍च की। उन्‍होंने गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में “आध्‍यात्मिक आर्थिक क्षेत्र” की स्‍थापना की घोषणा की।
– इसके अलावा उन्‍होंने कहा कि उत्तराखंड को योग और स्‍वास्‍थ्‍य की वैश्विक राजधानी के रूप में विकसित किया जाएगा।
– धामी ने ‘हर घर में योग, हर व्यक्ति के लिए स्वास्थ्य’ का संदेश भी दिया।

केंद्रो की स्‍थापना के लिए सब्सिडी
– इस नई नीति के तहत योग एवं ध्‍यान सेंटर्स की स्‍थापना के लिए 20 लाख रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। और योग एवं प्राकृतिक चिकित्‍सा से संबंधित रिसर्च के लिए 10 लाख रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।
नोट : – सरकार की योजना के अनुसार, 2030 तक पूरे राज्य में पांच नए योग केंद्र खोले जाएंगे और मार्च 2026 तक सभी आयुष स्वास्थ्य केंद्रों में योग की सुविधाएं दी जाएंगी।

वर्ष 2025 की थीम
– एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग
– Yoga for One Earth, One Health

‘आध्‍यात्मिक आर्थिक क्षेत्र’ से क्‍या फायदा
– इन क्षेत्रों को आयुर्वेद, योग और आध्‍यात्मिक पर्यटन के अंतर्राष्‍ट्रीय केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। ऐसा करने से पूरे राज्‍य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
– रोजगार बढ़ेंगे तो इस पहाड़ी क्षेत्रों से लोग दूसरे राज्‍यों या शहरों में रोजगार के लिए नहीं जाएंगे।



tgoop.com/Current_Adda/17430
Create:
Last Update:

– देशभर में 21 जून 2025 को 11वां अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
– 11वें अंतर्राष्‍ट्रीय योग के मौके पर उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में भी योग दिवस समारोह आयोजित किया गया।
– इसी समारोह में उत्तराखंड के सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने पहली योग नीति लॉन्‍च की। उन्‍होंने गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में “आध्‍यात्मिक आर्थिक क्षेत्र” की स्‍थापना की घोषणा की।
– इसके अलावा उन्‍होंने कहा कि उत्तराखंड को योग और स्‍वास्‍थ्‍य की वैश्विक राजधानी के रूप में विकसित किया जाएगा।
– धामी ने ‘हर घर में योग, हर व्यक्ति के लिए स्वास्थ्य’ का संदेश भी दिया।

केंद्रो की स्‍थापना के लिए सब्सिडी
– इस नई नीति के तहत योग एवं ध्‍यान सेंटर्स की स्‍थापना के लिए 20 लाख रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। और योग एवं प्राकृतिक चिकित्‍सा से संबंधित रिसर्च के लिए 10 लाख रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।
नोट : – सरकार की योजना के अनुसार, 2030 तक पूरे राज्य में पांच नए योग केंद्र खोले जाएंगे और मार्च 2026 तक सभी आयुष स्वास्थ्य केंद्रों में योग की सुविधाएं दी जाएंगी।

वर्ष 2025 की थीम
– एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग
– Yoga for One Earth, One Health

‘आध्‍यात्मिक आर्थिक क्षेत्र’ से क्‍या फायदा
– इन क्षेत्रों को आयुर्वेद, योग और आध्‍यात्मिक पर्यटन के अंतर्राष्‍ट्रीय केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। ऐसा करने से पूरे राज्‍य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
– रोजगार बढ़ेंगे तो इस पहाड़ी क्षेत्रों से लोग दूसरे राज्‍यों या शहरों में रोजगार के लिए नहीं जाएंगे।

BY Current Adda ️- करेंट अफेयर्स Current Affairs in Hindi प्रश्न Quiz Questions Online करंट Series Mock Tests SSC UPSC Railway Bank


Share with your friend now:
tgoop.com/Current_Adda/17430

View MORE
Open in Telegram


Telegram News

Date: |

Ng, who had pleaded not guilty to all charges, had been detained for more than 20 months. His channel was said to have contained around 120 messages and photos that incited others to vandalise pro-government shops and commit criminal damage targeting police stations. The SUCK Channel on Telegram, with a message saying some content has been removed by the police. Photo: Telegram screenshot. Select “New Channel” Step-by-step tutorial on desktop: Image: Telegram.
from us


Telegram Current Adda ️- करेंट अफेयर्स Current Affairs in Hindi प्रश्न Quiz Questions Online करंट Series Mock Tests SSC UPSC Railway Bank
FROM American