Warning: mkdir(): No space left on device in /var/www/tgoop/post.php on line 37

Warning: file_put_contents(aCache/aDaily/post/Current_Adda/--): Failed to open stream: No such file or directory in /var/www/tgoop/post.php on line 50
Current Adda ️- करेंट अफेयर्स Current Affairs in Hindi प्रश्न Quiz Questions Online करंट Series Mock Tests SSC UPSC Railway Bank@Current_Adda P.17345
CURRENT_ADDA Telegram 17345
मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब
– मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था है, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के लिए नियम बनाती है।
– 1993 तक, एमसीसी क्रिकेट के लिए वैश्विक शासी निकाय था, लेकिन अब वह नियमों और खेल भावना का संरक्षक है।
– ICC नियमों को लागू करता है, लेकिन वे एमसीसी द्वारा निर्धारित किए जाते हैं।

– मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब ने बाउंड्री पर कैच पकड़ने के नियमों में बदलाव किए हैं।
– ये बाउंड्री से बाहर जाकर बॉल उछालने पर लिए जाने वाले कैच से संबंधित हैं।
– यह बदलाव MCC अक्टूबर 2026 से शामिल करेगा।
– जबकि ICC ने 17 जून 2025 से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच में यह नियम लागू कर दिया है।

बाउंड्री के बाहर बॉल उछाली तो 2 कंडीशन रहेंगी
– पहली- पहले कई मौकों पर बाउंड्री पर खड़े खिलाड़ी हवा में जा रही गेंद को एक बार बाउंड्री के अंदर रहते हुए उछाल देते थे, फिर बाउंड्री पार करके हवा में उछाल देते थे और बाउंड्री के अंदर आकर कैच ले लेते थे। अब इसे कैच नहीं माना जाएगा और बल्लेबाज को रन मिलेगा।
– दूसरी- किसी खिलाड़ी ने बाउंड्री के बाहर जाकर हवा में उछलकर बॉल अंदर फेंकी, फिर दूसरे खिलाड़ी ने कैच किया तो यह तभी मान्य होगा जब बॉल उछालने वाला खिलाड़ी भी बाउंड्री के अंदर हो।

बिग बैश लीग में बाउंड्री कैच पर उठा था सवाल
– 2023 में बिग बैश लीग (BBL) में माइकल नेसेर ने बाउंड्री पर एक कैच पकड़ा था, जिस पर सवाल उठे थे। इसके बाद ही ICC ने मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) को कैच के नियमों की समीक्षा करने के लिए कहा था।
– नेसेर के कैच के बारे में बताते हुए MCC ने कहा कि फील्डर ने बाउंड्री के अंदर कैच पूरा करने से पहले “बनी हॉप” किया।
– बनी हॉप मतलब जब कोई खिलाड़ी बाउंड्री के बाहर जाने के बाद हवा में उछलकर गेंद को अंदर फेंककर कैच पकड़ता है।
– हालांकि यह नियम के मुताबिक था, लेकिन नोट में कहा गया कि ऐसा लगा कि हकीकत में फील्डर ने बाउंड्री के काफी बाहर जाकर गेंद को उछाला और फिर कैच लिया था।

2020 में भी उठा था सवाल
– वर्ष 2020 में BBL में हॉबर्ट हरिकेंस और ब्रिसबेन हीट के बीच खेले गए मैच के दौरान भी मैथ्यू वेड के बाउंड्री पर कैच आउट होने को लेकर सवाल उठे थे। – दरअसल पहली पारी में हॉबर्ट हरिकेंस के कप्तान वेड ने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर बाउंड्री पर शॉट खेल दिया।
– बाउंड्री पर खड़े ब्रिसबेन हीट के मैट रैनशॉ ने हवा में उड़कर गेंद को अंदर की ओर फेंक दिया, जिसे उनके साथी खिलाड़ी टॉम बंटन ने कैच कर लिया।
– थर्ड अंपायर ने वेड को आउट करार दिया। हालांकि मैट रैनशॉ बाउंड्री के बाहर ही गिर गए।
– इस कैच को लेकर भी सवाल उठे थे।



tgoop.com/Current_Adda/17345
Create:
Last Update:

मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब
– मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था है, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के लिए नियम बनाती है।
– 1993 तक, एमसीसी क्रिकेट के लिए वैश्विक शासी निकाय था, लेकिन अब वह नियमों और खेल भावना का संरक्षक है।
– ICC नियमों को लागू करता है, लेकिन वे एमसीसी द्वारा निर्धारित किए जाते हैं।

– मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब ने बाउंड्री पर कैच पकड़ने के नियमों में बदलाव किए हैं।
– ये बाउंड्री से बाहर जाकर बॉल उछालने पर लिए जाने वाले कैच से संबंधित हैं।
– यह बदलाव MCC अक्टूबर 2026 से शामिल करेगा।
– जबकि ICC ने 17 जून 2025 से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच में यह नियम लागू कर दिया है।

बाउंड्री के बाहर बॉल उछाली तो 2 कंडीशन रहेंगी
– पहली- पहले कई मौकों पर बाउंड्री पर खड़े खिलाड़ी हवा में जा रही गेंद को एक बार बाउंड्री के अंदर रहते हुए उछाल देते थे, फिर बाउंड्री पार करके हवा में उछाल देते थे और बाउंड्री के अंदर आकर कैच ले लेते थे। अब इसे कैच नहीं माना जाएगा और बल्लेबाज को रन मिलेगा।
– दूसरी- किसी खिलाड़ी ने बाउंड्री के बाहर जाकर हवा में उछलकर बॉल अंदर फेंकी, फिर दूसरे खिलाड़ी ने कैच किया तो यह तभी मान्य होगा जब बॉल उछालने वाला खिलाड़ी भी बाउंड्री के अंदर हो।

बिग बैश लीग में बाउंड्री कैच पर उठा था सवाल
– 2023 में बिग बैश लीग (BBL) में माइकल नेसेर ने बाउंड्री पर एक कैच पकड़ा था, जिस पर सवाल उठे थे। इसके बाद ही ICC ने मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) को कैच के नियमों की समीक्षा करने के लिए कहा था।
– नेसेर के कैच के बारे में बताते हुए MCC ने कहा कि फील्डर ने बाउंड्री के अंदर कैच पूरा करने से पहले “बनी हॉप” किया।
– बनी हॉप मतलब जब कोई खिलाड़ी बाउंड्री के बाहर जाने के बाद हवा में उछलकर गेंद को अंदर फेंककर कैच पकड़ता है।
– हालांकि यह नियम के मुताबिक था, लेकिन नोट में कहा गया कि ऐसा लगा कि हकीकत में फील्डर ने बाउंड्री के काफी बाहर जाकर गेंद को उछाला और फिर कैच लिया था।

2020 में भी उठा था सवाल
– वर्ष 2020 में BBL में हॉबर्ट हरिकेंस और ब्रिसबेन हीट के बीच खेले गए मैच के दौरान भी मैथ्यू वेड के बाउंड्री पर कैच आउट होने को लेकर सवाल उठे थे। – दरअसल पहली पारी में हॉबर्ट हरिकेंस के कप्तान वेड ने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर बाउंड्री पर शॉट खेल दिया।
– बाउंड्री पर खड़े ब्रिसबेन हीट के मैट रैनशॉ ने हवा में उड़कर गेंद को अंदर की ओर फेंक दिया, जिसे उनके साथी खिलाड़ी टॉम बंटन ने कैच कर लिया।
– थर्ड अंपायर ने वेड को आउट करार दिया। हालांकि मैट रैनशॉ बाउंड्री के बाहर ही गिर गए।
– इस कैच को लेकर भी सवाल उठे थे।

BY Current Adda ️- करेंट अफेयर्स Current Affairs in Hindi प्रश्न Quiz Questions Online करंट Series Mock Tests SSC UPSC Railway Bank


Share with your friend now:
tgoop.com/Current_Adda/17345

View MORE
Open in Telegram


Telegram News

Date: |

Telegram offers a powerful toolset that allows businesses to create and manage channels, groups, and bots to broadcast messages, engage in conversations, and offer reliable customer support via bots. Select “New Channel” Telegram has announced a number of measures aiming to tackle the spread of disinformation through its platform in Brazil. These features are part of an agreement between the platform and the country's authorities ahead of the elections in October. 2How to set up a Telegram channel? (A step-by-step tutorial) Each account can create up to 10 public channels
from us


Telegram Current Adda ️- करेंट अफेयर्स Current Affairs in Hindi प्रश्न Quiz Questions Online करंट Series Mock Tests SSC UPSC Railway Bank
FROM American