tgoop.com/Current_Adda/17332
Last Update:
– ‘रुद्रास्त्र’ (Rudrastra) एक वर्टिकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग (VTOL) UAV है।
– इंडियन आर्मी ने जून 2025 में इसका परीक्षण राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेंज में हुआ।
– कुल रेंज: 170 किमी (जिसमें लॉयटरिंग समय भी शामिल है)
– उड़ान समय: अधिकतम 1.5 घंटे
– वारहेड : एयरबर्स्ट गोला-बारूद से लैस और एंटी-पर्सनल (मानव लक्ष्य) हमलों में प्रभावी
SDAL के बारे में
– सोलर एयरोस्पेस एंड डिफेंस लिमिटेड (SDAL) सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है, जो एयरोस्पेस और रक्षा प्रौद्योगिकियों, विशेष रूप से विस्फोटकों, युद्ध सामग्री और मानव रहित प्रणालियों के क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखती है।
– एसडीएएल ने नागास्त्र-1 लोइटरिंग म्यूनिशन विकसित किया है तथा नागास्त्र-2 और नागास्त्र-3 जैसे अधिक उन्नत संस्करणों पर काम कर रहा है।
– उन्होंने स्काईरूट एयरोस्पेस के विक्रम-1 सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल के लिए तीसरे चरण का रॉकेट मोटर भी विकसित किया।
BY Current Adda ️- करेंट अफेयर्स Current Affairs in Hindi प्रश्न Quiz Questions Online करंट Series Mock Tests SSC UPSC Railway Bank
Share with your friend now:
tgoop.com/Current_Adda/17332