tgoop.com/Current_Adda/17314
Last Update:
– 10 से 12 जून 2025 को सम्मेलन का आयोजन International Institute for Democracy and Electoral Assistance (IDEA) द्वारा किया गया।
– सम्मेलन का नाम : ‘स्टॉकहोम इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन इलेक्टोरल इंटीग्रिटी’
– 50 देशों से 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
– इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने स्टॉकहोम, स्वीडन में आयोजित सम्मेलन में भारत की पारदर्शी और सहभागी मतदाता सूची प्रणाली पर प्रकाश डाला।
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस (IDEA)
– यह एक अंतर-सरकारी संगठन है जो दुनिया भर में लोकतांत्रिक संस्थानों और प्रक्रियाओं को समर्थन और मजबूत करने, टिकाऊ, प्रभावी और वैध लोकतंत्र विकसित करने के लिए काम करता है।
– संगठन का मुख्यालय स्टॉकहोम, स्वीडन में है।
– इसके क्षेत्रीय कार्यालय यूरोप , लैटिन अमेरिका और कैरिबियन, एशिया और प्रशांत , अफ्रीका और पश्चिम एशिया और उत्तरी अमेरिका में हैं।
BY Current Adda ️- करेंट अफेयर्स Current Affairs in Hindi प्रश्न Quiz Questions Online करंट Series Mock Tests SSC UPSC Railway Bank
Share with your friend now:
tgoop.com/Current_Adda/17314