tgoop.com/Current_Adda/17281
Last Update:
– बांग्लादेश सरकार ने 3 जून 2025 को पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान की ‘राष्ट्रपिता’ उपाधि हटा दी। वे पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता थे।
– सरकार ने एक अध्यादश जारी करके कानून से ‘राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान’ शब्द को हटा दिया है।
– साथ ही 1971 के स्वतंत्रता सेनानी और संग्राम की परिभाषा को भी बदल दिया है।
– इसके अलावा सरकार ने 1 जून को नई करेंसी नोटों से शेख मुजीबुर रहमान की फोटो को भी हटा दिया था।
– इसके बदले में नए नोटों पर हिंदू और बौद्ध मंदिरों की फोटो छापी गई हैं। सबाल होता है, कि पुराने नोटों और सिक्कों का क्या होगा, तो बता दें कि पुराने नोट और सिक्के भी चलन में रहेंगे।
शेख मुजीबुर रहमान से जुड़ी कई पहचानों पर हमला
– अगस्त 2024 में बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से लगातार शेख मुजीबुर से जुड़ी पहचान को खत्म किया गया।
– बांग्लादेश की राजधानी ढाका में उनकी प्रतिमा को तोड़ दिया और कई स्थानों पर उनकी नेमप्लेट को भी हटा दिया गया।
– अब नोटों से उनके नाम और फोटो को हटा दिया गया।
– इसके अलावा उनकी ‘राष्ट्रपिता’ उपाधि भी हटा दी गई है।
– स्वतंत्रता संग्राम की परिभाषा में चेज करके इसे एक स्वतंत्र और लोकतांत्रिक राष्ट्र की स्थापना के लिए सशस्त्र संघर्ष के रूप में परिभाषित किया गया है, जिसमें शेख मुजीबुर का कोई उल्लेख नहीं किया गया है।
BY Current Adda ️- करेंट अफेयर्स Current Affairs in Hindi प्रश्न Quiz Questions Online करंट Series Mock Tests SSC UPSC Railway Bank
Share with your friend now:
tgoop.com/Current_Adda/17281