tgoop.com/Current_Adda/17277
Last Update:
– 20 मई 2025 को जिनेवा में आयोजित विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की बैठक में पहली वैश्विक महामारी संधि को अपनाया।
– इस महत्वपूर्ण समझौते को WHO संविधान के अनुच्छेद 19 के तहत अपनाया गया।
– इस संधि को संयुक्त राज्य अमेरिकी की भागीदारी के बिना अपनाया गया।
– इसका मकसद देशों, WHO जैसे इंटरनेशनल संगठनों, नागरिक समाज, प्राइवेट क्षेत्र और अन्य हितधारकों के मध्य सहयोग को बढ़ावा देना है, जिससे महामारी को रोकने में मदद मिलेगी।
– इस संधि के पक्ष में 124 देशों ने वोट किया, 11 देशों ने मतदान नही किया।
दूसरी बाध्यकारी संधि
– WHO के 75 साल के इतिहास में यह संधि दूसरी कानूनी रूप से बाध्यकारी संधि है।
– कानूनी रूप से पहली बाध्यकारी संधि 2003 में तंबाकू नियंत्रण संधि थी।
महामारी संधि की जरूरत क्यों थी?
– WHO की वैश्विक महामारी संधि पर बातचीत दिसंबर 2021 में शुरू हुई, जब ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण कोविड-19 वायरस तेजी से फैल रहा था।
– अमीर देशों ने वैक्सीन की लाखों खुराकें अपने पास जमा कर लीं, जिससे गरीब देशों को टीका नहीं मिल पाया।
– नेचर जर्नल के अनुसार, अगर टीके बराबरी से बाँटे गए होते, तो 10 लाख से अधिक लोगों की जानें बच सकती थीं। कोविड-19 से अब तक 70 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।
– वर्ष 2021 की एक रिपोर्ट ने वैश्विक असमानता, रणनीतिक चूक और सहयोग की कमी को महामारी के बड़े संकट में बदलने की वजह बताया।
– इन्हीं कारणों से WHO के सदस्य देशों ने मिलकर एक संधि पर काम शुरू किया, जिसे बनाने में साढ़े तीन साल और 13 दौर की बैठकें लगीं।
WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन)
– स्थापना : अप्रैल 7, 1948
– मुख्यालय : जिनेवा, स्विट्जरलैंड
– महानिदेशक : टेड्रोस एडहानॉम (इथियोपिया)
BY Current Adda ️- करेंट अफेयर्स Current Affairs in Hindi प्रश्न Quiz Questions Online करंट Series Mock Tests SSC UPSC Railway Bank
Share with your friend now:
tgoop.com/Current_Adda/17277