ARMY_NAVY_AIRFORCE_DEFENCE_AFCAT Telegram 35116
भारतीय संविधान अति महत्वपूर्ण 20 प्रश्न
Indian Constitution Extremely Important 20 Questions


Q.1. ग्राम पंचायत का निर्वाचन कराना किस पर निर्भर करता है?
Ans. – राज्य सरकार पर

Q.2. राज्य में ‘राष्ट्रपति शासन’ से तात्पर्य राज्य में किसके शासन से है?

Ans. – राज्य के राज्यपाल के

Q.3. राष्ट्रपति राज्यों में किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति शासन आरोपित करता है?
Ans. – अनुच्छेद 356


Q.4. राज्य सभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?
Ans. – भारत का उपराष्ट्रपति

Q.5. भारतीय संविधान किसको हटाने की व्यवस्था प्रदान नहीं करता है?
Ans. – राज्यपाल

Q.6. कार्यकाल पूर्ण होने से पूर्व भारत के राष्ट्रपति को उनके पद से कौन हटा सकता है?
Ans. – संसद द्वारा महाभियोग लगाकर

Q.7. भारत के प्रधानमंत्री को कौन नियुक्त करता है?
Ans. – राष्ट्रपति

Q.8. राष्ट्रपति के चुनाव में कौन भाग लेता है?
Ans. – लोकसभा, राज्यसभा तथा विधानसभा के सदस्य

Q.9. लोकसभा व राज्यसभा की संयुक्त बैठक कब होती है?
Ans. – संसद सत्र शुरू होने पर

Q.10. कौन-सा अधिकार केवल राज्यसभा को प्राप्त है?
Ans. – नवीन अखिल भारतीय सेवाओं को शुरू करने का अनुमोदन करना

Q.11. राष्ट्रपति की मुत्यु होने या इस्तीफा देने पर राष्ट्रपति के कार्यालय का कार्यभार का पालन उपराष्ट्रपति कब तक करेंगे?
Ans. – अधिकतम छ: महीने की अवधि तक

Q.12. संविधान सभा ने भारत के संविधान को कब स्वीकृत किया था?
Ans. – 26 नवम्बर, 1949

Q.13. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में क्या लिखा है?
Ans. – हम भारत के लोग अपनी संविधान सभा में इस संविधान को अपनाते हैं, अधिनियमित करते हैं और इसे स्वयं को प्रदान करते हैं

Q.14. बिक्री कर कौन लगाता है?
Ans. – राज्य सरकार

Q.15. भारत के सशस्त्र सेनाओं का सुप्रीम कमाण्डर कौन होता है?
Ans. – राष्ट्रपति

Q.16. केन्द्रीय मन्त्रिपरिषद् किसके लिए उत्तरदायी होती है?
Ans. – लोकसभा

Q.17. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
Ans. – लोकसभा अध्यक्ष

Q.18. राज्यसभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु सीमा कितनी है?
Ans. – 30 वर्ष

Q.19. किसी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय दल के रूप में किसको मान्यता दी जाती है?
Ans. – यदि उसे चार या अधिक राज्यों में राजनीतिक दल के रूप में मान्यता दी गई हो

Q.20. संविधान के किस अनुच्छेद में संसद को संविधान में संशोधन करने का अधिकार प्रदान किया गया है?
Ans. – अनुच्छेद 368



tgoop.com/Army_Navy_Airforce_Defence_AFCAT/35116
Create:
Last Update:

भारतीय संविधान अति महत्वपूर्ण 20 प्रश्न
Indian Constitution Extremely Important 20 Questions


Q.1. ग्राम पंचायत का निर्वाचन कराना किस पर निर्भर करता है?
Ans. – राज्य सरकार पर

Q.2. राज्य में ‘राष्ट्रपति शासन’ से तात्पर्य राज्य में किसके शासन से है?

Ans. – राज्य के राज्यपाल के

Q.3. राष्ट्रपति राज्यों में किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति शासन आरोपित करता है?
Ans. – अनुच्छेद 356


Q.4. राज्य सभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?
Ans. – भारत का उपराष्ट्रपति

Q.5. भारतीय संविधान किसको हटाने की व्यवस्था प्रदान नहीं करता है?
Ans. – राज्यपाल

Q.6. कार्यकाल पूर्ण होने से पूर्व भारत के राष्ट्रपति को उनके पद से कौन हटा सकता है?
Ans. – संसद द्वारा महाभियोग लगाकर

Q.7. भारत के प्रधानमंत्री को कौन नियुक्त करता है?
Ans. – राष्ट्रपति

Q.8. राष्ट्रपति के चुनाव में कौन भाग लेता है?
Ans. – लोकसभा, राज्यसभा तथा विधानसभा के सदस्य

Q.9. लोकसभा व राज्यसभा की संयुक्त बैठक कब होती है?
Ans. – संसद सत्र शुरू होने पर

Q.10. कौन-सा अधिकार केवल राज्यसभा को प्राप्त है?
Ans. – नवीन अखिल भारतीय सेवाओं को शुरू करने का अनुमोदन करना

Q.11. राष्ट्रपति की मुत्यु होने या इस्तीफा देने पर राष्ट्रपति के कार्यालय का कार्यभार का पालन उपराष्ट्रपति कब तक करेंगे?
Ans. – अधिकतम छ: महीने की अवधि तक

Q.12. संविधान सभा ने भारत के संविधान को कब स्वीकृत किया था?
Ans. – 26 नवम्बर, 1949

Q.13. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में क्या लिखा है?
Ans. – हम भारत के लोग अपनी संविधान सभा में इस संविधान को अपनाते हैं, अधिनियमित करते हैं और इसे स्वयं को प्रदान करते हैं

Q.14. बिक्री कर कौन लगाता है?
Ans. – राज्य सरकार

Q.15. भारत के सशस्त्र सेनाओं का सुप्रीम कमाण्डर कौन होता है?
Ans. – राष्ट्रपति

Q.16. केन्द्रीय मन्त्रिपरिषद् किसके लिए उत्तरदायी होती है?
Ans. – लोकसभा

Q.17. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
Ans. – लोकसभा अध्यक्ष

Q.18. राज्यसभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु सीमा कितनी है?
Ans. – 30 वर्ष

Q.19. किसी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय दल के रूप में किसको मान्यता दी जाती है?
Ans. – यदि उसे चार या अधिक राज्यों में राजनीतिक दल के रूप में मान्यता दी गई हो

Q.20. संविधान के किस अनुच्छेद में संसद को संविधान में संशोधन करने का अधिकार प्रदान किया गया है?
Ans. – अनुच्छेद 368

BY Army Navy Airforce Defence AFCAT


Share with your friend now:
tgoop.com/Army_Navy_Airforce_Defence_AFCAT/35116

View MORE
Open in Telegram


Telegram News

Date: |

The group also hosted discussions on committing arson, Judge Hui said, including setting roadblocks on fire, hurling petrol bombs at police stations and teaching people to make such weapons. The conversation linked to arson went on for two to three months, Hui said. Hui said the messages, which included urging the disruption of airport operations, were attempts to incite followers to make use of poisonous, corrosive or flammable substances to vandalize police vehicles, and also called on others to make weapons to harm police. So far, more than a dozen different members have contributed to the group, posting voice notes of themselves screaming, yelling, groaning, and wailing in various pitches and rhythms. Over 33,000 people sent out over 1,000 doxxing messages in the group. Although the administrators tried to delete all of the messages, the posting speed was far too much for them to keep up.
from us


Telegram Army Navy Airforce Defence AFCAT
FROM American