tgoop.com/Army_Navy_Airforce_Defence_AFCAT/34953
Last Update:
✅GENERAL SCIENCE PREVIOUS YEARS QUESTIONS
1.कच्चा एलुमिनियम पाइराइट के नाम से जाना जाता है
2.मानव त्वचा में पाया जाने वाला वर्णक मेलानिन है
3.पैलाग्रा रोग नियासिन पोषक पदार्थ की लगातार कमी से होता है
4.फ्लू विषाणु द्वारा द्वारा होता है
5.आतिशबाजी में लाल रंग स्ट्रांसियम के कारण होता है
6.प्रतिध्वनि का कारण ध्वनि का परावर्तन है
7.दाढ़ी मूछों का निकलना टेस्टोस्ट्रोन्स हार्मोन से संबंधित है
8.विश्व वन दिवस 21 मार्च को मनाया जाता है
9.शुद्ध जल का क्वथनांक फॉरेनहाइट स्केल पर 212 फॉरेनहाइट होगा
10.समुद्री जल से नमक वाष्पीकरण विधि द्वारा तैयार किया जाता है उत्तर
11.मोनोजाइट थोरियम का अयस्क है
12.रेडियो कार्बन डेटिंग से जीवाश्म की आयु का निर्धारण होता है
13.लकवा रोग विटामिन B 7 की कमी के कारण होता है
14.माइका विद्युत का कुचालक है
15. तेल दीप की बत्ती में तेल ऊपर चढ़ने का कारण केशकत्व है
16.तेल दीप की बत्ती में तेल ऊपर चढ़ने का कारण केशकत्व है
17.शुगर बेबी तरबूज की प्रजाति है
18.सबसे भारी धातु ओसमियम है
19.वर्षा की बूंद गोलाकार होने का कारण पृष्ठ तनाव है
20.कोशिका के अंदर ऊर्जा का निर्माण माइट्रोकांड्रिया द्वारा होता है
21.सिगरेट लाइटर में ब्यूटेन गैस का प्रयोग होता है
22.हृदय गति की जांच कार्डियोग्राम यंत्र द्वारा की जाती है
23.सभी भारी रेडियो सक्रिय तत्व अंतिम रूप सीसा मे परिवर्तित होते हैं
24.मनुष्य मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग सेरीब्रम है
25.नीली स्याही बनाने में फेरस सल्फेट प्रयोग किया जाता है
BY Army Navy Airforce Defence AFCAT
Share with your friend now:
tgoop.com/Army_Navy_Airforce_Defence_AFCAT/34953