ALL_GK_QUESTION_ALL_PDF_IN_HINDI Telegram 17059
सामान्य ज्ञान की सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नोतर

Q. पृथ्वी अपने अक्ष पर कितना झुकी है ?
Ans► 23.30

Q. सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है?
Ans.—– हिरण

Q . आज कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है?
Ans— संयुक्त राज्य अमरीका

Q. निम्नलिखित में से किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है?
Ans. — विद्युत

Q.  विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया था?
Ans. — हेनरी शीले ने

Q . प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है, क्योंकि?
Ans. — प्रेशर कुकर के अन्दर दाब अधिक होता है.

Q . दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक?
Ans — बढ़ता है

Q . ‘प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।’ यह न्यूटन का कौंन सा नियम है?
Ans— तीसरा नियम .

Q.  ताँबा (कॉपर) का शत्रु तत्त्व है?
Ans.— गंधक

Q . उगते व डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है, क्योंकि?
Ans. —– लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है

Q . रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की थी?
Ans. —– हेनरी बेकरल ने

Q. पृथ्वी की किस गति से साल बनते हैं ?
Ans► परिक्रमण

Q. सूर्य की परिक्रमा करने में पृथ्वी को कितना समय लगता है ?
Ans► 365 दिन 5 घंटे 48 मिनट 46 सेकेंड यानी 365 दिन 6 घंटे ।

Q. पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा करने में लगे वक्त को क्या कहते हैं ?
Ans► सौर वर्ष

Q. प्रत्येक सौर वर्ष या कैलेंडर वर्ष में कितना समय बढ़ जाता है ?
Ans.► 6 घंटे

Q. आकार और बनावट की दृष्टि से पृथ्वी किस ग्रह के समान है ?
Ans► शुक्र

Q.सौर मंडल के बड़े ग्रहों में पृथ्वी का स्थान कौन-सा है ?
Ans► पांचवां

 Join🔻
@Dailygkquiz_Upsc 🎯
━━━━━✧❂✧━━━━━
👍173👏1👌1



tgoop.com/ALL_GK_QUESTION_ALL_PDF_in_hindi/17059
Create:
Last Update:

सामान्य ज्ञान की सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नोतर

Q. पृथ्वी अपने अक्ष पर कितना झुकी है ?
Ans► 23.30

Q. सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है?
Ans.—– हिरण

Q . आज कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है?
Ans— संयुक्त राज्य अमरीका

Q. निम्नलिखित में से किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है?
Ans. — विद्युत

Q.  विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया था?
Ans. — हेनरी शीले ने

Q . प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है, क्योंकि?
Ans. — प्रेशर कुकर के अन्दर दाब अधिक होता है.

Q . दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक?
Ans — बढ़ता है

Q . ‘प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।’ यह न्यूटन का कौंन सा नियम है?
Ans— तीसरा नियम .

Q.  ताँबा (कॉपर) का शत्रु तत्त्व है?
Ans.— गंधक

Q . उगते व डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है, क्योंकि?
Ans. —– लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है

Q . रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की थी?
Ans. —– हेनरी बेकरल ने

Q. पृथ्वी की किस गति से साल बनते हैं ?
Ans► परिक्रमण

Q. सूर्य की परिक्रमा करने में पृथ्वी को कितना समय लगता है ?
Ans► 365 दिन 5 घंटे 48 मिनट 46 सेकेंड यानी 365 दिन 6 घंटे ।

Q. पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा करने में लगे वक्त को क्या कहते हैं ?
Ans► सौर वर्ष

Q. प्रत्येक सौर वर्ष या कैलेंडर वर्ष में कितना समय बढ़ जाता है ?
Ans.► 6 घंटे

Q. आकार और बनावट की दृष्टि से पृथ्वी किस ग्रह के समान है ?
Ans► शुक्र

Q.सौर मंडल के बड़े ग्रहों में पृथ्वी का स्थान कौन-सा है ?
Ans► पांचवां

 Join🔻
@Dailygkquiz_Upsc 🎯
━━━━━✧❂✧━━━━━

BY All gk question + pdf in Hindi


Share with your friend now:
tgoop.com/ALL_GK_QUESTION_ALL_PDF_in_hindi/17059

View MORE
Open in Telegram


Telegram News

Date: |

As of Thursday, the SUCK Channel had 34,146 subscribers, with only one message dated August 28, 2020. It was an announcement stating that police had removed all posts on the channel because its content “contravenes the laws of Hong Kong.” “[The defendant] could not shift his criminal liability,” Hui said. The Standard Channel So far, more than a dozen different members have contributed to the group, posting voice notes of themselves screaming, yelling, groaning, and wailing in various pitches and rhythms. The court said the defendant had also incited people to commit public nuisance, with messages calling on them to take part in rallies and demonstrations including at Hong Kong International Airport, to block roads and to paralyse the public transportation system. Various forms of protest promoted on the messaging platform included general strikes, lunchtime protests and silent sit-ins.
from us


Telegram All gk question + pdf in Hindi
FROM American