tgoop.com/ALL_GK_QUESTION_ALL_PDF_in_hindi/16881
Last Update:
Q. प्रकाश की गति किसके बीच से जाते हुए न्यूनतम होती है?
Ans. कांच
Q. किसी तारे के रंग से पता चलता है, उसके
Ans. ताप का
Q. उचित रीति से कटे हीरे की असाधारण चमक का आधारभूत कारण यह है कि –
Ans. उसका अति उच्च अपवर्तन सूचकांक होता है
Q. धूप के चश्मे की क्षमता होती है?
Ans. डायोप्टर
Q. जिस सिद्धान्त पर ऑप्टिकल फाइबर काम करता है, वह है
Ans. पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
Q. क्षितिज के समीप सूर्य एवं चन्द्रमा के दीर्घ वृत्ताकार दिखायी देने का कारण है?
Ans. अपवर्तन
Q. श्वेत प्रकाश को नली में कैसे पैदा करते हैं?
Ans. तन्तु को गर्म करके
Q. किसी अपारदर्शी वस्तु का रंग उस रंग के कारण होता है, जिसे वह
Ans. परावर्तित करता है
Q. पानी में लटक कर बैठे हुए व्यक्ति को उसका पैर मुड़ा हुआ और छोटा दिखायी पड़ता है?
Ans. अपवर्तन के कारण
Q. जब एक काम्पेक्ट डिस्क (CD) सूर्य के प्रकाश में देखी जाती है तो इन्द्रधनुष के समान रंग दिखायी देते हैं। इसकी व्याख्या की जा सकती है?
Ans. अपवर्तन, विवर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर
JOIN |➛ ' @Chanakya_In_You
JOIN |➛ ' @Chanakya_In_You
♡ ㅤ ❍ㅤ ⎙ㅤ ⌲
ˡᶦᵏᵉ ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ ˢᵃᵛᵉ ˢʰᵃʳᵉ
BY All gk question + pdf in Hindi
Share with your friend now:
tgoop.com/ALL_GK_QUESTION_ALL_PDF_in_hindi/16881