Warning: Undefined array key 0 in /var/www/tgoop/function.php on line 65

Warning: Trying to access array offset on value of type null in /var/www/tgoop/function.php on line 65
5498 - Telegram Web
Telegram Web
"अब नहीं जलेगा तो कब?
क्योंकि अफसर बनने का सपना ठंडे दिल से पूरा नहीं होता!" 💫🎯
69👏8😁2
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
"कई बार मन करेगा छोड़ दूं,
सबकुछ भारी लगेगा…
लेकिन जिस दिन रुके,
समझ लेना कि सपना भी रुक गया।
इसलिए चाहे जैसा दिन हो
बस एक पन्ना, एक सवाल, एक कदम आगे ज़रूर बढ़ाओ!"
💞
🔥5016🤩2
" जो कुछ तुम्हें मन से, बुद्धि से, शरीर से निर्बल करे उसे विष समझ कर त्याग दो। "


स्वामी विवेकानन्द
64👍4
मैं पूर्णविराम हूं
अपने पिता के अथक प्रयासों का..
मेरा हाथों पर हाथ धरे बैठा रहना
शोभा नहीं देता।


🌸🍃🌺🌈❤️🍃
72🔥6
83😭6🕊3
🔄 "ये समय का चक्र है, बंधु!"

पहले का सिक्का (1998) – जिस पर गेहूं की बालियां छपी थीं, क्योंकि उस समय 1 रुपये में अन्न मिल जाता था।

आज का सिक्का – जिस पर सिर्फ 👍 अंगूठा छपा है... क्योंकि अब 1 रुपये में कुछ नहीं मिलता, बस ठेंगा ही मिलता है।

🕰️ समय बदला, मूल्य बदला, पर अफ़सोस... रुपये की अहमियत मिटती गई।

सोचिए, क्या हमने तरक्की की या सिर्फ महंगाई ने उड़ान भरी ?
🌾🌹
44👍10😁10👏3
एक बालक रोजाना स्कूल में खाना खाते वक्त टिफिन पूरी पोंछ कर खाता ...... एक कण भी न बचाता । उसके दोस्त उसका मज़ाक उड़ाते। एक ने पुछा," तुम रोजाना टिफिन में एक कण भी नही छोड़ते...

उसका बड़ा ही सुन्दर जवाब था ... "यह मेरे पिता के प्रति आदर है जो इसे मेहनत से कमाए रूपयों से खरीद कर लाते हैं।

और माँ के प्रति आदर है जो सुबह.. जल्दी.. बडे चाव... से इसे बनाती हैं।

यह आदर उन किसानों के प्रति है जो खेतों में कड़ी मेहनत से इसे पैदा करते हैं...!!!
👏6037💯4👍2🏆1
"जो हर दिन खुद से एक वादा करता है
‘आज थोड़ा और बेहतर बनूंगा’,
वो ही धीरे-धीरे इतना मजबूत बन जाता है
कि सिस्टम भी उसे सलाम करता है!
रोज़ थोड़ा पढ़ो,
मगर दिल से पढ़ो —
क्योंकि अफसर बनने का रास्ता शोर से नहीं,
संघर्ष की खामोशी से तय होता है!"
🙌🌹
🔥5017🥰8👍2
"तेरे अंदर आग है,
पर सवाल ये है तू जल रहा है या जलाया जा रहा है?
बहाने सबके पास होते हैं,
पर जीत सिर्फ़ उसी की होती है
जो कहता है — ‘मैं करके दिखाऊंगा!’
अब लड़, अब पढ़… और छा जा!"🔥
71
"लोग कहेंगे — ‘इतना क्यों पढ़ता है?
कल वही लोग खड़े होकर सलाम करेंगे।
तेरे पसीने का मज़ाक आज है,
कल उसी पसीने से तेरी पहचान बनेगी!"🪴
59🔥7👍4👏2😁2
आप लोगों की पढ़ाई कैसी चल रही ?😇
👌24👍13😭3
सुप्रभात मित्रों ❤️
आज ऐसे पढ़ो जैसे कल ही अफ़सर 🔥बनने का आख़िरी मौक़ा हो!📚
❤️
👌4417👍5
जब समय होता है तब अकल 🥲नहीं होती, जब अकल आती है तब समय🥺 नहीं होता, समय बीत जाए उससे पहले अपने लिए सही निर्णय लीजिए।🔥
👏4123👍6🤣2🔥1🥰1
Government Job की तैयारी सिर्फ पढ़ाई नहीं है,
ये एक भरोसा है खुद पर और उस ताकत पर
जो आज भी तेरे अंदर कहती है —
“Bas lage raho… मंज़िल अब दूर नहीं!”

Trust करो — मेहनत बेकार नहीं जाएगी!
हर mock test की गलती सीखा रही है।
हर बार टूटना तुझे और मजबूत बना रहा है।
और हर छोटी जीत तुझे बड़ी जीत के करीब ले जा रही है।

🔥 जो आज ठान लिया है ना… कल वही Selection Letter बनकर आएगा!
Hardwork को अपना religion बना ले,
क्योंकि सपने तभी पूरे होते हैं जब भरोसा अडिग हो। 💯🚀
32💯12🥰1🤩1
❤️
67🏆18🤩3
SELECTION मिलने तक तू किसी को अच्छा नहीं लगेगा
मिल गया, तो वही लोग तारीफ में खड़े होंगे! 💼🎯🔥
😍4328👍8🤣5🔥2
एक कामयाब व्यक्ति को त्यागना पड़ता है...

1) जरूरत से ज्यादा नींद
2) गुस्सा
3) आलस्य
4) मनोरंजन
5) पार्टिया
6) दोस्त
7) नकारात्मक सोच

जिंदगी Science की तरह होती है, जितना Experiment करेंगे. उतना Better Result आएगा।❤️📚
87🙏4👍2
सफलता का कोई उम्र नहीं होता बस पाने के लिए आपके अन्दर जज्बा और करने के लिए मेहनत के साथ रिश्ता होना चाहिए कामयाबी आपका कदम चूमेगी कुछ ऐसा ही करके दिखाई है केरल की 40 वर्षीय निसा उन्नीराजन ने जिनके ऊपर परिवार सहित 2 छोटे-छोटे बच्चे की जिम्मेदारी थी फिर भी हार नहीं मानी 6 प्रयास में असफल रही सातवाँ में मिला सफलता बनी आईएएस अधिकारी बहुत-बहुत बधाई🌱
🙏5526👍6🔥2
ख़ुद के लिए खुश रहो,

परेशान तो जिंदगी भर होना है !


🌸🍃🌺🌈❤️🍁🍀
61🎉7🤣4
Rules for Life``

1. कभी भी ये मत सोचिये कि आप कुछ भी नही है।

2. कभी ऐसा भी मत सोचिये की आप ही सब कुछ है।

3. पर हमेशा ये सोचिये की आप कुछ तो है, जो सब कुछ कर सकते है।


📢 आपकी एक छोटी सी प्रतिक्रिया हमें बड़ी ताक़त देती है!
💬 पोस्ट पर अपना प्यार ज़रूर जताएँ Reaction देना न भूलें! ❤️👍🔥
62👏35👍11🔥4🥰1
2025/10/19 17:30:11
Back to Top
HTML Embed Code: