Warning: Undefined array key 0 in /var/www/tgoop/function.php on line 65

Warning: Trying to access array offset on null in /var/www/tgoop/function.php on line 65
5390 - Telegram Web
Telegram Web
💫सक्सेसफुल होने का कनेक्शन हमारे विश्वास से जुड़ा होता है। जब आप कोई काम करते हैं, तो आपको खुद पर और भगवान पर पूरा भरोसा होना चाहिए कि आप ज़रूर सक्सेसफुल होंगे।

वीर आराम नही, अभ्यास करते हैं।
एक नही  सौ बार, प्रयास करते हैं।। 🏆
👍7613🔥3👏1
आपको हर दिन संघर्ष करना पड़ता है...
तो निश्चित रूप से आपमें कुछ खास बात है...
रोना है तो रो लो, लेकिन लड़ो...
"आपके लिए, आपके सपने के लिए,
अपने अंदर के आप की रक्षा के लिए..!!!
❤️
74👍10🔥8👏4🥰1
युद्ध तुम्हारे मन में है तो,
तुम्हें शस्त्र की नहीं, शास्त्र की जरूरत हैं‌ ।।
.

जय श्री कृष्ण
🚩
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
78👍6🔥5🥰5👏1
..
😁46👍2817💯10👏5🥰3
सब कुछ अस्थाई है, इसलिये कोशिश करें कि

आप ज्यादा ना उलझे !!
76💯18🙏9👍5🔥5
समस्याएं इतनी ताक़तवर नहीं होती हैं,
जितना हम इन्हें मान लेते हैं.

कभी सुना है कि...
"अंधेरे ने सुबह ही ना होने दी हो"
47👍18
जवानी में इश्क होना लाजमी है
पर वो इश्क Book से हो जाए... तो दिल टूटने पर जख्म नहीं करियर बनने का Award मिलता है..!!
❤️
99👍8🫡3🔥2
Negetive

मेरे पास पैसे नहीं है इसलिए मैं नही कर सकता.

Positive

मेरे पास पैसे नहीं है तभी तो मुझे करना है ताकि आगे चल के ये कभी न बोलना पड़े की मेरे पास पैसे नहीं है


🔺आप किस कैटेगरी में आते है ?
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
💯8522👍11🔥5
❤️
108🥰11👍5
हर बीतता हुआ समय ये बता रहा है

अगर तुम कामयाब नहीं हुए तो तुम्हारा कोई अपना नहीं होगा
😊
85😢15💯15👍2

सक्सेस होने का जुनून भी सोने नहीं देता

रात को जागने वाला सिर्फ आशिक नहीं होता।


Join 🌹
@iasipsmotivation
🌺🙏
💯4722👍5🥰4
भाई/बहन,
कल जब तुम एग्ज़ाम सेंटर के गेट पर खड़े रहोगे, हो सकता है दिल तेज़ धड़क रहा हो, हथेलियाँ पसीने से भीगी हों, और दिमाग़ में ढेर सारे सवाल घूम रहे हों — “क्या सब याद रहेगा?” “क्या मैं कर पाऊँगा?”
मैं बस इतना कहना चाहती हूँ —
रुक, गहरी साँस ले, और खुद को देख — तू यहाँ तक अकेले नहीं आया है।
तू हर उस सुबह का हिस्सा है जब दुनिया सो रही थी और तू पढ़ रहा था।
तू हर उस शाम का गवाह है जब दोस्तों की हँसी की जगह तूने किताबों की ख़ामोशी चुनी थी।
और तू उस हिम्मत का नाम है जो टूटकर भी हर दिन फिर खड़ा हो गया।
कल जब पेपर सामने आए, तो डरना मत। ये वही सवाल हैं जो तुझसे डरते हैं — क्योंकि उनके सामने कोई ऐसा बैठा है जिसने हार मानना कभी सीखा ही नहीं।
भूल मत —
ये सिर्फ़ एग्ज़ाम नहीं है, ये तेरी जीत की शुरुआत है।
अगर पेपर मुश्किल आए, तो भी शांत रहना। जैसे तू तूफ़ानों से नहीं डरा, वैसे इन सवालों से भी मत डरना।हर सवाल को ऐसे देखना, जैसे तू कह रहा हो:
"आ जा भाई, देख लें कौन किससे बड़ा है!"
चाहे पेपर कैसा भी हो — तू डगमगाना मत। तू वही है जो आँधियों से भी मुस्कराकर निकला है।
तू कोई आम अभ्यर्थी नहीं है, तू वो है जिसने अपनी नींदें, आराम, रिश्ते — सब कुछ दाँव पर लगाया सिर्फ़ एक सपना सच करने के लिए।
और आख़िर में, बस एक बात:
अगर तुझसे कोई कहे कि तू नहीं कर सकता — तो मुस्कुराकर कहना, "देख लेना कल का सूरज मेरी जीत के साथ उगेगा।"
दिल से दुआ करती हूँ —
कल का दिन तेरा हो, और वो पहला कदम हो उस रौशनी की ओर, जिसके लिए तू इतने अंधेरे से लड़ा है।
तू कर पाएगा। तू करेगा। और जीतकर लौटेगा।
Best of luck, guys
🎉🎉
87👍23🔥2🏆2
Upsc prelims 2025 की परीक्षा देने वाले सभी aspirants को best of luck 👍❤️
"मेहनत की हर रात, अब सफलता की सुबह लाएगी!"🎯
इस परीक्षा में सिर्फ अंक नहीं, तुम्हारा हौसला, हिम्मत और समर्पण बोलेगा ।👍👍❤️❤️
#best of luck 🤞🤞
#upsc prelims 2025
51👍17
CSAT in हिंदी 2025.pdf
8.9 MB
📌UPSC CSE Prelims 2025

🔹CSAT Paper(Hindi)

Exam Date 25/05/2025

#UPSC #Paper
6👏2👍1
अपने दर्द को अपना मोटिवेशन बना लो,
फिर देखो कौन रोकता है,
तुम्हें सफल होने से....


Join 🌹
@iasipsmotivation
🌺🙏
55😭15👍10👏1
हजारो की भीड़ में उभर कर आऊंगा

मुझमे 'काबिलियत' है, मैं करके दिखाऊंगा !
❤️
👍8916💯8
मुझे हज़ारों की भीड़ से कोई फर्क नहीं पड़ता।
अगर हुंकार भरोगे तो, ललकार लाज़मी है।
🔥

हर तमन्ना पूरी करने के सपने हर शख्स सजाता है!
लेकिन मजबूत इरादे वाला ही उन्हें पूरी कर पाता हैं!


Join @Mission_upsc_motivation
👍5620
2025/10/22 03:46:53
Back to Top
HTML Embed Code: