Warning: Undefined array key 0 in /var/www/tgoop/function.php on line 65

Warning: Trying to access array offset on value of type null in /var/www/tgoop/function.php on line 65
- Telegram Web
Telegram Web
असफलता तभी आती है,
जब हम अपने आदर्श, उद्देश्य
और सिद्धांत भूल जाते है l

💖
56👍10😘3
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
😁🔥मस्त सेलिब्रेशन बुमराह का
Naallo ने पिछले मैच बंदूक वाला इशारा किया था बल्ले से
बूमराह ने फाइटर जेट गिराने का सेलिब्रेशन किया😍
😁199🎉6🤣5
भारत का विजय तिलक!
पाकिस्तान फिर धराशायी 💥
ये जीत हर भारतीय के माथे का गौरव है।
#INDvsPAK #IndiaWins
46🏆18😁2💯2
👉 जिस दिन तूने अपने डर से ऊपर उठकर पहला
कदम बढ़ाया,

उसी दिन तेरी हार भी हार मान जाएगी।
याद रख — बड़ा बनने का सपना देखने वालों को,
छोटे झटकों से फर्क नहीं पड़ता। 🔥
52🤩12

"मेहनत का फल धीरे सही पर जरूर मिलता है
आज नहीं तो कल तेरा समय आएगा
सपनों की उड़ान बड़ी होती है
बस हौसलों की उड़ान कभी थकनी नहीं चाहिए।"🔥
👍3615🙏6🤩4
Let Dharma lead your way as adharma fall behind
Wishing you strength to overcome every challenge in life.
Happy vijayadashami
15👌6🙏5🎉2👍1
जिसने तुम्हारे माता–पिता को
देखकर नजरें फेरी थी
हर उस आंख में चुभना है तुम्हें.!

❤️
53🤩28🔥5👏4🤣3
अपना भविष्य बताने का सबसे
अच्छा तरीका है,
अपना भविष्य उज्ज्वल बना कर
दिखाओ.. 📚💫
🙏5125👍3
"हर कोई अपनी परिस्थितियों से
ऊपर उठ सकता है... ❤️

– नेल्सन मंडेला
57👍14😁3😍3🤣3
❤️
दुनिया के सारे दुःख अकेले सह लूंगा "माँ"
लेकिन मेरे मां बाबा को तकलीफ ना होने देना "माँ"

🌺🙏
🙏7539🔥19🤣3🥰1😘1
कोई सराहना करे या आलोचना,
दिल से स्वीकार किजिये,
प्रशंसा अगर प्रेरणा देती है
तो आलोचना सुधरने का अवसर..🙂🌺
67🎉12👍2😘1
जिंदगी में सब कुछ देख लिया,
अब बस खुद को कामयाब होते हुए
देखना है..! 🎯❤️
👍5434🔥6🏆6🥰1😘1

"भविष्य के लिए कोई भी बात तभी उपयोगी है,
जब उसके लिए वर्तमान में प्रयास किया जा रहा हो।"
👍5722👌12😘1
अपनी अहमियत कम होते देखो तो,

तोड़ देना हर वो रिश्ता चाहे कितना भी खास क्यों ना हो..!! 💯
👍56👏10💯97😁3🙏1😘1
👉 मानव की सबसे बड़ी भूल है उसका अहंकार है –

वह अपने अहंकार के कारण अपना घर, परिवार, प्रेम सब कुछ त्याग देता है, लेकिन उसे यह एहसास होना चाहिए कि सच्ची खुशी अपनों के साथ ही मिलती है।

इसलिए, मानव को चाहिए कि वह सबको साथ लेकर चले और अपने रिश्तों को मजबूत बनाए।
🌺🙏
😍33👍85🤣3😘2
यदि आप सही मायने में अपना जीवन
बदलना चाहते है
तो सबसे पहले आपको
अपना ….. मन ….. बदलने
के लिए तैयार होना चाहिए! 🕊
🔥5416👍12
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
दूसरों की राह देखकर अपना सफर न छोड़ो
क्या पता, मंजिल बस एक कदम दूर हो..
हर कोशिश मायने रखती है
शायद सफलता बस इंतजार कर रही हो...! 💖
🔥3319👍9😘3
.
अपना किरदार ऐसा रखो कि
आपका शांत रहना भी लोगों
के दिल में घाव कर दे।🔥🌚
🥰3518🔥7😘1
हर वो स्त्री चरण छूने योग्य है,
जिन्होंने श्रृंगार से पहले संघर्ष को चुना,
विवाह से पहले कामयाबी को चुना,
खुद को बिखरने से पहले अकेले सब
संभालना सीखा..
सुंदरता से पहले व्यवहार को चुना...!🌟
51🏆9😁3🤩1
2025/10/15 21:49:12
Back to Top
HTML Embed Code: