हसरतों के सैलाब में आज कश्ती खेने दो
तमन्नाओं के दरिया में आज तैर लेने दो,
ना होती हो तो ना हो क़िस्मत मेहरबान
पर हमें जी भर के कोशिश आज कर लेने दो,
कहीं यह अरमान ना रह जाये कि यह करते
कहीं यह अरमान ना रह जाये कि वह करते,
जब हार के मरना तो तय है ही ,
तो फिर मरने से पहले आज जी लेने दो...
तमन्नाओं के दरिया में आज तैर लेने दो,
ना होती हो तो ना हो क़िस्मत मेहरबान
पर हमें जी भर के कोशिश आज कर लेने दो,
कहीं यह अरमान ना रह जाये कि यह करते
कहीं यह अरमान ना रह जाये कि वह करते,
जब हार के मरना तो तय है ही ,
तो फिर मरने से पहले आज जी लेने दो...
तुझे देखु तो सारा जहाँ रंगीन नज़र आता है,
तेरे बिना दिल को चेन किसको आता है,
तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन,
तेरा बिना यह संसार आवारा नज़र आता है!.
💞💞 💞💞
तेरे बिना दिल को चेन किसको आता है,
तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन,
तेरा बिना यह संसार आवारा नज़र आता है!.
💞💞 💞💞
ये इश्क का ही तो असर है,
कि नजर भी जुबां बन जाती है।
उसकी तारीफ में जो कुछ कहूं,
तो वो भी ग़ज़ल बन जाती है।
कि नजर भी जुबां बन जाती है।
उसकी तारीफ में जो कुछ कहूं,
तो वो भी ग़ज़ल बन जाती है।
तेरी नज़रों में खुद के अक़्स को जाना है,
मेरे हर जर्रे जर्रे ने बस तुम्हे अपना माना है...!!!
मेरे हर जर्रे जर्रे ने बस तुम्हे अपना माना है...!!!
मेरे हर अल्फाज में हम तुम्हें लिखते हैं,
बेहद खूबसूरत अंदाज में हम तुम्हें लिखते हैं,
शायद इसीलिए दीवाने हैं लोग हमारे शब्दों के,
क्योंकि उनमें पिरोकर हम तुम्हें लिखते हैं।
#GoodMorning🌹
बेहद खूबसूरत अंदाज में हम तुम्हें लिखते हैं,
शायद इसीलिए दीवाने हैं लोग हमारे शब्दों के,
क्योंकि उनमें पिरोकर हम तुम्हें लिखते हैं।
#GoodMorning🌹
निभाना ही चाहा उसने तो कुछ यू कहा गया,
मैं ही नहीं क़ाबिल उनके ये जताया गया,
कोशिशें देखीं हैं उसने भी मेरे इश्क़ की,
हवसी हुँ मैं बताकर हमें फ़िर से तोड़ा गया...
मैं ही नहीं क़ाबिल उनके ये जताया गया,
कोशिशें देखीं हैं उसने भी मेरे इश्क़ की,
हवसी हुँ मैं बताकर हमें फ़िर से तोड़ा गया...
चुन-चुन कर शब्द नए किस्से हर
बार लिखुँ
तेरी आँखों मे ही मैं अपना सारा
संसार लिखुँ
मैं विरह की वेदना या मिलन की
झँकार लिखुँ
तू ही बता थोड़े शब्दों मे कैसे सारा
प्यार लिखुँ
🥀
बार लिखुँ
तेरी आँखों मे ही मैं अपना सारा
संसार लिखुँ
मैं विरह की वेदना या मिलन की
झँकार लिखुँ
तू ही बता थोड़े शब्दों मे कैसे सारा
प्यार लिखुँ
🥀
याद का मौसम याद का मेला
और उस मेला में मैं तन्हा अकेला
याद तेरी आती है मुझको
मैं ढूंढू तुझे सांझ सवेरा
याद का मौसम याद का मेला
और उस मेला में मैं तन्हा अकेला
याद तुम्हारी सताती है मुझको
हर पल हर लम्हा चाहूं मैं तुझको
याद का मौसम याद का मेला
और उस मेला में मैं तन्हा अकेला।।
और उस मेला में मैं तन्हा अकेला
याद तेरी आती है मुझको
मैं ढूंढू तुझे सांझ सवेरा
याद का मौसम याद का मेला
और उस मेला में मैं तन्हा अकेला
याद तुम्हारी सताती है मुझको
हर पल हर लम्हा चाहूं मैं तुझको
याद का मौसम याद का मेला
और उस मेला में मैं तन्हा अकेला।।
अहसासों की नमी होंना
बहुत जरूरी है हर रिश्ते में
रेत सूखी हो तो
हाथों से फिसल जाती है
बहुत जरूरी है हर रिश्ते में
रेत सूखी हो तो
हाथों से फिसल जाती है