जब जब मैं वक्त से तेज चलने की कोशिश करता हूँ ,
तब तब वक्त मुझे दुगनी रफ्तार से पुरानी यादों में उलझा देता है.....
और इस तरह मैं हमेशा उससे पीछे रह जाता हूँ
🙂
Sunil ydv SS
तब तब वक्त मुझे दुगनी रफ्तार से पुरानी यादों में उलझा देता है.....
और इस तरह मैं हमेशा उससे पीछे रह जाता हूँ
🙂
Sunil ydv SS
👍14❤10
जैसा आप तलाश कर रहे हो....
हाँ मैं बिल्कुल वैसा ही हूँ
मगर सिर्फ कुछ दिन तक
Sunil ydv SS
हाँ मैं बिल्कुल वैसा ही हूँ
मगर सिर्फ कुछ दिन तक
Sunil ydv SS
❤13🔥5👍3
तुमसे बढ़कर इस दुनिया में कौन मेरे नजदीक है
एक तुम ही तो हो जिसका दिल दुखा सकता हूँ मैं
अज्ञात
एक तुम ही तो हो जिसका दिल दुखा सकता हूँ मैं
अज्ञात
❤12👍5
मुझे क्या खबर थी मुझे दुसरो ने बताया
मैं कैसा हु, क्या आदमी हूं
ये सब सुनके मुझको भी लगने लगा है कि
मैं वाकई एक बुरा आदमी हूं
अज्ञात
मैं कैसा हु, क्या आदमी हूं
ये सब सुनके मुझको भी लगने लगा है कि
मैं वाकई एक बुरा आदमी हूं
अज्ञात
❤16
मैं चिल्लाया,
किसी ने सुना नहीं।
अब चुप हूँ,
तो ज़माना पूछता है।
- सानिध्य 🌷
किसी ने सुना नहीं।
अब चुप हूँ,
तो ज़माना पूछता है।
- सानिध्य 🌷
❤23👏2
अगर कोई तुम्हारी प्रतीक्षा में नहीं है
तो तुम्हारा उस जगह लौटना व्यर्थ है।
- ऐश्वर्या शर्मा
तो तुम्हारा उस जगह लौटना व्यर्थ है।
- ऐश्वर्या शर्मा
❤21
कभी-कभी ज़िंदगी हमें ऐसे रिश्तों से मिलवाती है, जिनसे हम उम्मीद करते हैं कि वे हमारे जीवन का स्थायी हिस्सा बनेंगे। हम उन पर भरोसा करते हैं, अपने सपनों और कमज़ोरियों तक को सौंप देते हैं। पर जब वही रिश्ता अधूरा छूट जाता है, तो दिल में एक गहरा खालीपन रह जाता है। उस वक़्त हमें लगता है कि हमने सब कुछ खो दिया, लेकिन सच यह है कि हमने कुछ पाया भी है—तजुर्बा, समझ और अपने आप को फिर से खोजने की ताक़त।
असल में रिश्ते टूटने का अफसोस हमेशा बना रहता है, मगर यह अफसोस ही हमें सिखाता है कि उम्मीदें दूसरों से नहीं, अपने कर्म और आत्मबल से रखनी चाहिए। हर टूटन हमें और मज़बूत करती है और हमें यह एहसास दिलाती है कि ज़िंदगी में आगे बढ़ना ही असली जीत है।
Sunil ydv SS
असल में रिश्ते टूटने का अफसोस हमेशा बना रहता है, मगर यह अफसोस ही हमें सिखाता है कि उम्मीदें दूसरों से नहीं, अपने कर्म और आत्मबल से रखनी चाहिए। हर टूटन हमें और मज़बूत करती है और हमें यह एहसास दिलाती है कि ज़िंदगी में आगे बढ़ना ही असली जीत है।
Sunil ydv SS
👏11❤9👍4