Telegram Web
Q.12/40 Which is the largest island in the Mediterranean Sea?

भूमध्य सागर का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है?
Anonymous Quiz
31%
सिसिली / Sicily
49%
माल्टा / Malta
12%
क्रीत / Crete
9%
वैलेटा / Valetta
Q.13/40 Name the first lady President of the Indian National Congress.

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष का नाम क्या है?
Anonymous Quiz
5%
नेली सेनगुप्ता / Nellie Sengupta
25%
इंदिरा गांधी / Indira Gandhi
28%
सरोजिनी नायडू / Sarojini Naidu
42%
एनी बेसेंट / Annie Besant
Q.14/40 Who is credited with developing the "C" language?

"C" भाषा को विकसित करने का श्रेय किसे दिया जाता है?
Anonymous Quiz
11%
बिल गेट्स / Bill Gates
32%
स्टीव रोजर्स / Steve Rogers
44%
डेनिस रिची / Dennis Ritchie
13%
यशवंत कानेतकरी / Yashwant Kanetkar
Q.15/40 Which one of the following is NOT an Office Package?

निम्नलिखित में से कौन एक कार्यालय पैकेज नहीं है?
Anonymous Quiz
33%
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2010 / Microsoft office 2010
23%
डब्ल्यूपीएस / WPS
24%
लिब्रे / Libre
21%
क्वान्टम / Quantum
Q.16/40 Which one of the following is NOT associated with the Indian Freedom Struggle?

निम्नलिखित में से कौन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित नहीं है?
Anonymous Quiz
10%
वेवेल योजना / Wavell Plan
23%
क्रिप्स मिशन / Cripps Mission
61%
न्यू डील / New Deal
7%
साइमन कमीशन / Simon Commission
Q.17/40 What is the name of the web portal launched by the Department of Telecommunications that will allow tracking of radiation emitted from mobile towers within their locality and check for their compliance with the Electro-Magnetic Field (EMF) emission norms defined by the government?

दूरसंचार विभाग द्वारा शुरू किए गए वेब पोर्टल का नाम क्या है जो अपने इलाके में मोबाइल टावरों से निकलने वाले विकिरण की ट्रैकिंग की अनुमति देगा और सरकार द्वारा परिभाषित इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक फील्ड (EMF) उत्सर्जन मानदंडों के अनुपालन की जांच करेगा?
Q.18/40 In which country is the Taklamakan desert located?

टकलामकान मरुस्थल किस देश में स्थित है ?
Anonymous Quiz
20%
चीन / China
61%
मंगोलिया / Mongolia
14%
यमन / Yemen
5%
इराक / Iraq
Q.19/40 Who gave the term 'homo sapiens'?

'होमो सेपियन्स' शब्द किसने दिया?
Anonymous Quiz
26%
जी. जे. मेंडल / G. J. Mendal
49%
सी.लिनिअस / C. Linnaeus
9%
मिलर / Miller
15%
डार्विन / Darwin
Q.20/40 Who is the writer of the book 'India Divided'?

'इंडिया डिवाइडेड' पुस्तक के लेखक कौन हैं?
Anonymous Quiz
9%
मुल्कराज आनंद / Mulkraj Anand
34%
चौधरी खलीक़ुज़मान / Chaudhry Khaleequzaman
24%
खुशवंत सिंह / Khushwant singh
33%
राजेन्द्र प्रसाद / Rajendra Prasad
प्रमुख व्यक्तियों के लोकप्रिय उपनाम

• सीमान्त गाँधी -खान अब्दुल गफ्फार खाँ
• राष्ट्रपिता-महात्मा गाँधी
• बापू -महात्मा गांधी
• वयोवृद्ध पुरुष-दादाभाई नौरोजी
• लौह पुरुष -सरदार वल्लभभाई पटेल

• पंजाब केसरी -लाला लाजपत राय
• आन्ध्र केसरी -टी प्रकाशम्
• शेरे कश्मीर -शेख अब्दुल्ला
• बंगबन्धु -शेख मुजीबुर्रहमान
• देशबन्धु -चित्तरंजन दास

• दीनबन्धु -सी.एप् एण्डूज
• लोकमान्य -बाल गंगाधर तिलक
• लोकनायक -जयप्रकाश नारायण
• गुरुदेव -रवीन्द्रनाथ टैगोर
• राजाजी -चक्रवर्ती राजगोपालाचारी

• अंकल हो -ही ची. मिन्ह
• मैन ऑफ डेस्टिनी -नेपोलियन बोनापार्ट
• देशरत्न -राजेन्द्र प्रसाद
• नेताजी -सुभाष चन्द्र बोस
• चाचा -जवाहरलाल नेहरू

• युवा तुर्क -श्री चन्द्रशेखर
• शहीद-ए-आजम-भगत सिंह
• भारत कोकिला -सरोजिनी नायडू
• स्वर कोकिला -लता मंगेशकर
• उड़नपरी -पी. टी. उषा

• विश्वकवि -रवीन्द्रनाथ ठाकुर
• कविगुरु -रवीन्द्रनाथ ठाकुर
• सरदार -बल्लभ भाई पटेल
• हॉकी के जादूगर -ध्यानचंद
• फ्यूहरर -एडोल्फ हिटलर

• भारत का शेक्सपियर -महाकवि कालिदास
• लिटिल कार्पोरेल -नेपोलियन बोनापार्ट
• ब्लैक गांधी -मार्टिन लूथर किंग


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
🔘 'सम्पूर्ण भूगोल के टॉप Gk


प्रश्‍न 1. सूरत शहर किस नदी के तट पर स्थित है ?
उत्तर – ताप्ती नदी

प्रश्‍न 2. भारत की किस नदी में अंतर्देशीय जल निकासी है ?
उत्तर – लूनी

प्रश्‍न 3. भारत के कृत्रिम बंदरगाह कौन से है ?
उत्तर – चेन्नई या मद्रास

प्रश्‍न 4. भारत में कितने मुख्य बंदरगाह है ?
उत्तर – 12

प्रश्‍न 5. मूल रूप से पर्यावरण नियोजन से संबंधित संगठन है ?
उत्तर – नीरी

प्रश्‍न 6. शांत घाटी किस राज्य में है ?
उत्तर – केरल

प्रश्‍न 7. केरल की नीरव घाटी में स्थित वन किस प्रकार के वनों के उदाहरण है ?
उत्तर – उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन

प्रश्‍न 8. भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन से है ?
उत्तर – कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान

प्रश्‍न 9. पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए भारत में जंगल का अनुपात कितना होना चाहिए ?
उत्तर – 31-34% प्रतिशत

प्रश्‍न 10. गंगा डेल्टा के मैंग्रोव वनों को क्या कहते है ?
उत्तर – सुंदरबन

प्रश्‍न 11. हरियाणा में प्रसिद्ध पक्षी अभयारण्य कौन-सा है ?
उत्तर – सुल्तानपुर

प्रश्‍न 12. ये एकमात्र सेक्यूरी है जहाँ कश्मीरी किंवदंतियां पाई जाती है ?
उत्तर – दाचीग्राम

प्रश्‍न 13. प्रसिद्ध गिर वन कहाँ स्थित है ?
उत्तर – गुजरात

प्रश्‍न 14. मैंग्रोव क्या है ?
उत्तर – डेल्टाई वन, वर्षा वन, उष्णकटिबंधीय वन

प्रश्‍न 15. सुंदरी वृक्ष किस प्रकार के वनों में पाया जाता है ?
उत्तर – ज्वारीय वन

प्रश्‍न 16. बायोस्फीयर रिजर्व की पहली परियोजना योजना कौन-सी थी ?
उत्तर – नीलगिरी बायोस्फीयर रिजर्व

प्रश्‍न 17. वैश्विक विरासत वन किसे माना जाता है ?
उत्तर – असम में काजीरंगा, पश्चिम बंगाल में सुंदरवन

प्रश्‍न 18. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर – गैंडा

प्रश्‍न 19. भारत में समुद्री गाय किस बायो रिजर्व क्षेत्र में पाई जाती है ?
उत्तर – मन्नार की खाड़ी में

प्रश्‍न 20. मध्य प्रदेश में शिवपुरी राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए महत्वपूर्ण है ?
उत्तर – तेंदुआ और चीता

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
Important Static Gk Questions

प्रश्‍न 1. रेबीज के टीके की खोज किसने की ?
उत्तर – लुई पास्चर

प्रश्‍न 2. दूध से दही किस जीवाणु के कारण बनता है ?
उत्तर – लैक्टो बैसिलस

प्रश्‍न 3. पराश्रव्य तरंगों की आवृति कितनी होती है ?
उत्तर – 20000 हर्ट्ज़ से अधिक

प्रश्‍न 4. परमाणु बम किस सिद्दांत पर कार्य करता है ?
उत्तर – नाभिकीय विखंडन

प्रश्‍न 5. विद्युत् धारा की इकाई कौन-सी है ?
उत्तर – एम्पीयर

प्रश्‍न 6. हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए कौन-सा खनिज आवश्यक है ?
उत्तर – पोटैशियम

प्रश्‍न 7. पेनिसिलिन की खोज किसने की ?
उत्तर – अलेक्जेंडर फ्लेमिंग

प्रश्‍न 8. मलेरिया की दवा ‘कुनिन’ किस पौधे से प्राप्त होती है ?
उत्तर – सिनकोना

प्रश्‍न 9. संसार का सबसे बड़ा फूल कौन-सा है ?
उत्तर – रफ्लेसिया

प्रश्‍न 10. सबसे बड़ा जीवित पक्षी कौन-सा है ?
उत्तर – शुतुरमुर्ग

प्रश्‍न 11. संसार में सबसे छोटा पक्षी कौन-सा है ?
उत्तर – हमिंग बर्ड

प्रश्‍न 12. मनुष्य ने सबसे पहले किस जंतु को पालतू बनाया ?
उत्तर – कुत्ता

प्रश्‍न 13. अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखाई देता है ?
उत्तर – काला

प्रश्‍न 14. ATM का पूर्ण विस्तार क्या होगा ?
उत्तर – Automated Teller Machine

प्रश्‍न 15. संसद का संयुक्त अधिवेशन कौन बुलाता है ?
उत्तर – राष्ट्रपति

प्रश्‍न 16. एलबीडबल्यू (LBW) शब्द किस खेल से है ?
उत्तर – क्रिकेट

प्रश्‍न 17. वायुमंडल की कौन-सी परत हमें सूर्य से आने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाती है ?
उत्तर – ओजोन

प्रश्‍न 18. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ है ?
उत्तर – अजमेर

प्रश्‍न 19. सम्राट अशोक ने किस युद्ध के बाद बौद्ध धर्म ग्रहण कर लिया था ?
उत्तर – कलिंग युद्ध

प्रश्‍न 20. भारत का केन्द्रीय बैंक कौन-सा है ?
उत्तर – भारतीय रिज़र्व बैंक


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
📚 आज का ज्ञान 📚

विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय


1. रेडक्रॉस – जेनेवा

2. इंटरपोल (INTERPOL) – पेरिस (लेओंस)

3. एशियाई विकास बैंक (ADB) – मनीला

4. विश्व वन्य जीव संरक्षण कोष (WWF) – ग्लांड(स्विट्ज़रलैंड)

5. नाटो (NATO) – ब्रुसेल्स

6. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय – हेग

7. यूनिसेफ – न्यूयॉर्क

8. सार्क (SAARC) – काठमाण्डु

9. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) – नैरोबी

10. गैट (GATT) – जेनेवा

11. विश्व व्यापार संगठन (WTO) – जेनेवा

12. अमरीकी राज्यों का संगठन (OAS) – वाशिंगटन डी. सी.

13. अरब लीग – काहिरा

14. परस्पर आर्थिक सहायता परिषद् (COMECON) – मास

15. वर्ल्ड काउंसिल ऑफ़ चर्चेज (WCC) – जेनेवा

16. यूरोपीय ऊर्जा आयोग (EEC) – जेनेवा

17. अफ़्रीकी आर्थिक आयोग (ECA) – आदिस-अबाबा

18. यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ECTA) – जेनेवा

19. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (UNHCR) – जेनेवा

20. अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) – वियना

21. पश्चिमी एशिया आर्थिक आयोग (ECWA) – बगदाद

22. संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मलेन (UNCTAD) – जेनेवा

23. एमनेस्टी इंटरनेशनल – लंदन

24. अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक कमिटी (IOC) – लुसाने

25. यूरोपीय कॉमन मार्केट (ECM) – जेनेवा

26. राष्ट्रमंडलीय राष्ट्राध्यक्ष सम्मलेन (CHOGM) – स्ट्रान्सबर्ग

27. पेट्रोलियम उत्पादक देशों का संगठन (OPEC) – वियना

28. आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) – पेरिस

29. यूरोपियन परमाणु ऊर्जा समुदाय (EURATON) – ब्रुसेल्स

30. राष्ट्रमंडल (कॉमनवेल्थ) – लंदन

31. यूरोपीय आर्थिक समुदाय (EEC) – जेनेवा

32. यूरोपीय संसद – लक्जमबर्ग

33. यूरोपियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (ESRO) – पेरिस

34. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) – जेनेवा

35. एशिया और प्रशांत क्षेत्रों का आर्थिक और सामाजिक आयोग – बैंकाक

36. अफ़्रीकी एकता संगठन (OAU) – आदिस-अबाबा

37. यूनेस्को – पेरिस

38. विश्व बैंक – वाशिंगटन डी. सी.

39. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) – वाशिंगटन डी. सी.

40. संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) – रोम


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित आंदोलन एवं वर्ष

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना
Ans-1885 ई.

2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन)
Ans-1905 ई.

3. मुस्लिम लीग की स्थापना
Ans-1906 ई.

4.कांग्रेस का बंटवारा
Ans-1907 ई.

5. होमरूल आंदोलन
Ans1916 ई.

6. लखनऊ पैक्ट
Ans-दिसंबर 1916 ई.

7. मांटेग्यू घोषणा
Ans-20 अगस्त 1917 ई.

8. रौलेट एक्ट
Ans-19 मार्च 1919 ई.

9. जालियांवाला बाग हत्याकांड
Ans-13 अप्रैल 1919 ई.

10. खिलाफत आंदोलन
Ans-1919 ई.

11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित
Ans-18 मई 1920 ई.

12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन
Ans-दिसंबर 1920 ई.

13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत
Ans-1 अगस्त 1920 ई.

14. चौरी-चौरा कांड
Ans-5 फरवरी 1922 ई.

15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना
Ans-1 जनवरी 1923 ई.

16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन
Ans-अक्टूबर 1924 ई.

17. साइमन कमीशन की नियुक्ति
Ans-8 नवंबर 1927 ई.

18. साइमन कमीशन का भारत आगमन
Ans-3 फरवरी 1928 ई.

19. नेहरू रिपोर्ट
Ans-अगस्त 1928 ई.

20. बारदौली सत्याग्रह
Ans-अक्टूबर 1928 ई.

21. लाहौर पड्यंत्र केस
Ans-8 अप्रैल 1929 ई.

22. कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन
Ansदिसंबर 1929 ई.

23. स्वाधीनता दिवस की घोषणा
Ans-2 जनवरी 1930 ई.

24. नमक सत्याग्रह
Ans-12 मार्च 1930 ई. से 5 अप्रैल 1930 ई. तक

25. सविनय अवज्ञा आंदोलन
Ans-6 अप्रैल 1930 ई.

26. प्रथम गोलमेज आंदोलन
Ans-12 नवंबर 1930 ई.

27. गांधी-इरविन समझौता
Ans-8 मार्च 1931 ई.

28.द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
Ans-7 सितंबर 1931 ई.

29. कम्युनल अवार्ड (साम्प्रदायिक पंचाट)
Ans-16 अगस्त 1932 ई.

30.पूना पैक्ट
Ans-सितंबर 1932 ई.

31. तृतीय गोलमेज सम्मेलन
Ans-17 नवंबर 1932 ई.

32. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन
Ans-मई 1934 ई.

33. फॉरवर्ड ब्लाक का गठन
Ans-1 मई 1939 ई.

34. मुक्ति दिवस
Ans-22 दिसंबर 1939 ई.

35. पाकिस्तान की मांग
Ans-24 मार्च 1940 ई.

36. अगस्त प्रस्ताव
Ans-8 अगस्त 1940 ई.

37. क्रिप्स मिशन का प्रस्ताव
Ans-मार्च 1942 ई.

38. भारत छोड़ो प्रस्ताव
Ans-8 अगस्त 1942 ई.

39. शिमला सम्मेलन
Ans-25 जून 1945 ई.

40. नौसेना का विद्रोह
Ans-19 फरवरी 1946 ई.

41. प्रधानमंत्री एटली की घोषणा
Ans-15 मार्च 1946 ई.

42. कैबिनेट मिशन का आगमन
Ans-24 मार्च 1946 ई.

43. प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस
Ans-16 अगस्त 1946 ई.

44. अंतरिम सरकार की स्थापना
Ans-2 सितंबर 1946 ई.

45. माउंटबेटन योजना
Ans-3 जून 1947 ई.

46. स्वतंत्रता मिली
Ans-15 अगस्त 1947 ई.

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
प्रश्न:- स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?
उत्तर:- लार्ड माउंटबेटन।

प्रश्न:- भारत के प्रथम वायसराय कौन थे?
उत्तर:- लॉर्ड कैनिंग।

प्रश्न:- भारत की प्रथम महिला राजदूत कौन थी?
उत्तर:- विजयलक्ष्मी पंडित।

प्रश्न:- भारत के प्रथम परमाणु रिएक्टर का क्या नाम है?
उत्तर:- अप्सरा।

प्रश्न:- भारत की प्रथम महिला पायलट कौन थी?
उत्तर:- प्रेमा माथुर।

प्रश्न:- भारतीय वायुसेना की प्रथम महिला पायलट?
उत्तर:- हरिता कौर देओल।

प्रश्न:- भारतीय वायुसेना का प्रथम अधिकारी जिसने परमवीर चक्र प्राप्त किया?
उत्तर:- निर्मलजीत सेंखो।

प्रश्न:- भारत की प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष?
उत्तर:- मीरा कुमार।

प्रश्न:- भारत के प्रथम साम्यवादी लोकसभा अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर:- सोमनाथ चटर्जी।

प्रश्न:- भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे?
उत्तर:- सुकुमार सेन।

प्रश्न:- भारत के पहले गृह मंत्री कौन थे?
उत्तर:- सरदार वल्लभ भाई पटेल।

प्रश्न:- भारत के पहले रक्षा मंत्री कौन थे?
उत्तर:- सरदार बलदेव सिंह।

प्रश्न:- भारत के पहले वित्त मंत्री कौन थे?
उत्तर:- आर.के. षंमुखम चेट्टी।

प्रश्न:- भारत किए पहले केन्द्रीय शिक्षा मंत्री कौन थे?
उत्तर:- मौलाना अबुल कलाम आज़ाद


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
❇️विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय❇️

1. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) ➺ नैरोबी

2. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (UNHCR) ➺ जेनेवा

3. पश्चिमी एशिया आर्थिक आयोग (ECWA) ➺  बगदाद

4. दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संघ (ASEAN) ➺  जकार्ता

5. पेट्रोलियम उत्पादक देशों का संगठन (OPEC) ➺  वियना

6. यूरोपीय ऊर्जा आयोग (EEC) ➺  जेनेवा

7. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ➺  वाशिंगटन डी. सी.

8.  एमनेस्टी इंटरनेशनल ➺  लंदन

9. सार्क (SAARC) ➺ काठमाण्डु

10. इंटरपोल (INTERPOL) ➺ पेरिस(लेओंस)

11. विश्व व्यापार संगठन (WTO) ➺ जेनेवा

12. विश्व बैंक ➺  वाशिंगटन डी. सी.

13. यूनेस्को ➺  पेरिस

14. अरब लीग ➺  काहिरा

15. रेडक्रॉस ➺  जेनेवा

16. नाटो (NATO) ➺ ब्रुसेल्स

17. यूनिसेफ ➺  न्यूयॉर्क

18. गैट (GATT) ➺ जेनेवा

19. यूरोपीय संसद ➺  लक्जमबर्ग

20. राष्ट्रमंडल (कॉमनवेल्थ) ➺  लंदन

21. यूरोपियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (ESRO) ➺  पेरिस

22. संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मलेन (UNCTAD) ➺  जेनेवा

23. विश्व वन्य जीव संरक्षण कोष (WWF) ➺  ग्लांड(स्विट्ज़रलैंड)

24. अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक कमिटी (IOC) ➺  लुसाने

25. वर्ल्ड काउंसिल ऑफ़ चर्चेज (WCC) ➺  जेनेवा

26. राष्ट्रमंडलीय राष्ट्राध्यक्ष सम्मलेन (CHOGM) ➺  स्ट्रान्सबर्ग

27.  एशिया और प्रशांत क्षेत्रों का आर्थिक और सामाजिक आयोग ➺  बैंकाक

28. आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) ➺  पेरिस

29. यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ECTA) ➺  जेनेवा

30. अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ➺  वियना

31. यूरोपीय आर्थिक समुदाय (EEC) ➺  जेनेवा

32. यूरोपियन परमाणु ऊर्जा समुदाय (EURATON) ➺  ब्रुसेल्स

33. एशियाई विकास बैंक (ADB) ➺  मनीला

34. अफ़्रीकी एकता संगठन (OAU) ➺  आदिस-अबाबा

35. यूरोपीय कॉमन मार्केट (ECM) ➺  जेनेवा

36. अफ़्रीकी आर्थिक आयोग (ECA) ➺  आदिस-अबाबा

37. अमरीकी राज्यों का संगठन (OAS) ➺  वाशिंगटन डी. सी.

38. परस्पर आर्थिक सहायता परिषद् (COMECON) ➺  मास्को

39. संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (UNIDO) ➺  वियना


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
Forwarded from Current Affairs (𝑪𝒉𝒂𝒏𝒅𝒂𝒏 𝑲𝒖𝒎𝒂𝒓 𝑺𝒂𝒉) via @Examtime_bot
अंतिम दिन आज लीजिए अब 307 में TESTBOOK PASS PRO sabse कम Price हो गया है सारे Exams का Mock Test series & Previous Year Papers , books & Courses ☑️
USE coupon Code 👉👉 ABHIPASS  12% OFF GUYS  307 1 Saal Validity

Link 👇👇👇👇👇
https://link.testbook.com/mLLEpOVNeNb
https://link.testbook.com/mLLEpOVNeNb

ALWAYS USE CODE👉 ABHIPASS
Forwarded from .
LAST CHANCE TESTBOOK PASS PRO  आज भर ONLY 307 मे
150+ EXAM COURSES 8000+ STUDY NOTES

50000+ mock tests 225000+ practice Questions👇👇👇👇

https://link.testbook.com/mLLEpOVNeNb
https://link.testbook.com/mLLEpOVNeNb

USE COUPON CODE 👉 ABHIPASS डालते ही 307 में  हो जाएगा 😍 आखिरी मौका चुक न जाएगा!
प्रमुख संविधान संशोधन:

०प्रथम संविधान संशोधन(1951)–नौवीं अनुसूची जोड़ी गई।

०7वां संशोधन(1956)–
० लोकसभा के सदस्यों की संख्या में वृद्धि।
०दो या दो से अधिक राज्यों के लिए एक उच्च न्यायालय प्रावधान।

०31वां संशोधन(1972)–लोकसभा सीटें 525 से बढ़ाकर 545 कर दी गईं।

०36वां संशोधन(1975)–सिक्किम को भारत का पूर्ण राज्य बनाया गया।

०38वां संशोधन(1975)–न्यायिक पुनरीक्षण शक्ति का परिसीमन।

०39वां संशोधन(1975)–राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति , स्पीकर और प्रधानमंत्री के चुनाव को चुनौती नहीं दी जा सकती।

०52वां संशोधन(1985)–दल-बदल विरोधी कानूनों का प्रावधान( नई दसवीं अनुसूची जोड़ी गई)

०58वां संशोधन(1987)–संविधान के प्राधिकृत हिन्दी पाठ को प्रकाशित करने हेतु।

०61वां संशोधन(1989)– मतदान की आयु 21 से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई।

०69वां संशोधन(1991)–दिल्ली को 'राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली' का विशेष दर्जा दिया गया।

०70वां संशोधन(1992)–राष्ट्रपति चुनाव के लिए पांडिचेरी और दिल्ली विधायिका के सदस्यों को निर्वाचक मंडल में शामिल करने का प्रावधान ।

०73वां संशोधन(1992)–पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा दिया गया।

०74वां संशोधन(1992)–शहरी स्थानीय निकायों को संवैधानिक दर्जा दिया गया।

०86वाँ संशोधन(2002)–प्रारंभिक शिक्षा को मौलिक अधिकार बनाया गया।

०89वाँ संशोधन(2003)–अनुच्छेद 338-A के तहत राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन।

०91वाँ संशोधन(2003)–मंत्रिपरिषद में प्रधान मंत्री सहित मंत्रियों की कुल संख्या लोकसभा की कुल संख्या के 15% से अधिक नहीं होगी।

०97वाँ संशोधन(2011)–सहकारी समितियों का गठन।

०100वां संशोधन(2015)–भारत और बांग्लादेश के बीच भूमि सीमा समझौता।

०101वां संशोधन(2016)–जीएसटी।

०102वां संशोधन(2018)–राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया।

०103वां संशोधन(2019)–EWS को 10% आरक्षण।

०104वां संशोधन(2020)
०लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में एससी और एसटी के लिए सीटों की समाप्ति की समय सीमा सत्तर साल से बढ़ाकर अस्सी साल कर दी गई।
० लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में एंग्लो-इंडियन समुदाय के लिए आरक्षित सीटें हटा दी गईं।

०105वां संशोधन(2021)–सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्गों (एसईबीसी) की सूची तैयार करने की राज्य सरकारों की शक्ति बहाल की गई।

०106वां संशोधन अधिनियम(2023)–महिला आरक्षण से सम्बन्धित है।

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
2025/10/22 04:51:52
Back to Top
HTML Embed Code: