Telegram Web
❒ प्रकाश संश्लेषण में पैदा होने वाली ऑक्सीजन का स्त्रोत क्या है ➜ जल 

❒ महात्मा गाँधी के जन्मदिवस को किस रूप में मनाया जाता है ➜ अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस 

❒ धान का खाने योग्य भाग कौनसा है ➜ बीज 

❒ गरीबी हटाओ का नारा भारत के किस प्रधानमंत्री ने दिया ➜ इंदिरा गाँधी 

❒ कोसोवो देश किस देश का गुलाम था ➜ सर्विया का 

❒ भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम किस वायसराय के समय पारित हुआ ➜ लॉर्ड कर्जन 

❒ राष्ट्रकवि के नाम से किसे जाना जाता है ➜ मैथिलीशरण गुप्त 

❒ पानी के टैंको में शैवाल को ख़त्म करने के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला रसायन ➜ कॉपर सल्फेट 

❒ मूंगफली का सर्वाधिक उत्पादन किस देश में होता है ➜ भारत 

❒ आस्ट्रेलिया की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन थीं ➜ जूलिया गिलाई 

❒ सबसे सरल एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन कौनसा है ➜ बेंजीन 

❒ बिहार सोशलिस्ट पार्टी की प्रथम बैठक कहाँ पर संपन्न हुयी ➜ पटना 

❒ नाभिकीय रियक्टरों में किस प्रकार की नाभिकीय प्रक्रिया होती है ➜ नियंत्रित विखण्डन 

❒ केंद्रीय बौद्ध शिक्षण संस्थान भारत में कहाँ है ➜ लेह 

❒ मनुस्मृति, रामायण और महाभारत की रचना किस काल में हुयी ➜ शुंग काल 

❒ जस्ते का निष्कर्षण किस अयस्क से होता है ➜ जिंक ब्लैंड 

❒ बॉल पेन का अविष्कारक कौन है ➜ जॉन बॉन्ड 

❒ मशहूर गोल्फ खिलाडी विजय सिंह किस देश से सम्बंधित हैं ➜ फिजी 

❒ राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ➜ राष्ट्रपति 

❒ संघ लोक सेवा आयोग का व्यय किस पर भारित है ➜ भारत की संचित निधि 

❒ वह एंजाइम जो वसा अम्ल तथा ग्लिसरॉल में बदल जाता है ➜ लाइपेज 

❒ ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड के उच्चतम न्यायालय को क्या कहते हैं ➜ सुप्रीम पीपल्स कोर्ट 

❒ स्टॉक मार्किट का प्रभावपूर्ण नियंत्रण किसके द्वारा किया जा रहा है ➜  सेबी

❒ असम के चाय बागान मजदूरों ने किस आंदोलन के दौरान वेतन बढ़ोत्तरी की मांग की थी ➜  असहयोग आंदोलन

❒ अकबर के नवरत्नों में से किसका जन्म नागौर ( राजस्थान ) में हुआ ➜ अबुल फजल 

❒ किस फसल के लिए तना काट प्रवर्धन प्रयुक्त होता है ➜ गन्ना 

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
✍️✍️ अनुसंधान और उनके मुख्यालय🖋️

● भारतीय वन अनुसंधान संस्थान → देहरादून

● भारतीय वन्य जीव अनुसंधान संस्थान → देहरादून

● केन्द्रीय पक्षी शोध संस्थान → इज्जतनगर

● राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान → नागपुर

● राष्ट्रीय ऊँट अनुसंधान संस्थान → बीकानेर

● राष्ट्रीय भू-भौतिकी अनुसंधान संस्थान → हैदराबाद

● राष्ट्रीय पर्यावरण अभियान्त्रिकी शोध संस्थान → नागपुर

● भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद → नई दिल्ली

● भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान → प्रयागराज

● केन्द्रीय मृदा एवं लवणता अनुसंधान संस्थान → करनाल

● भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान → बंगलौर

● भारतीय वन सर्वेक्षण केन्द्र → देहरादून

● प्राकृतिक इतिहास का राष्ट्रीय संग्रहालयनई → दिल्ली

● सलीम अली पक्षी विज्ञान तथा प्रकृतिक इतिहास → केन्द्र कोयम्बटूर

● भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण → कोलकाता

● भारतीय प्राणी सर्वेक्षण → कोलकाता

● राष्ट्रीय वानिकी अनुसंधान संस्थान → झाँसी

● केन्द्रीय मरूक्षेत्र अनुसंधान संस्थान → जोधपुर

● भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान → नई दिल्ली

● भारतीय मौसम वेधशाला → पूना

● जीवाणु प्रौद्योगिकी संस्थान → चण्डीगढ़

● राष्ट्रीय वनस्पति विज्ञान संस्थान → लखनऊ

● केन्द्रीय खनन अनुसंधान केन्द्र → धनबाद (झारखण्ड)

● भारतीय रासायनिक जैविकी संस्थान → कोलकाता

● केन्द्रीय ईंधन अनुसंधान संस्थान → जादूगोड़ा (झारखण्ड)

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
❇️ भारतीय संविधान पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी ❇️

🔅 किस अधिनियम द्वारा भारत में प्रांतों को स्वायत्तता प्रदान की गई थी
Ans - भारत सरकार अधिनियम, 1935

🔅 शासन की एकात्मक पद्धति का लाभ हैं
Ans - दृढ़ राज्य

🔅 जिस संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान का अधिनियम किया गया, उसके सदस्य थे
Ans - विभिन्न प्रांतों की विधान सभाओं द्वारा निर्वाचित

🔅 भारतीय संविधान में आपात उपबंध कहां से लिए गए हैं
Ans - भारत सरकार अधिनियम,1935

🔅 भारत की संविधान सभा किसके कहने पर बनाई गई थी
Ans - कैबिनेट मिशन

🔅 भारत का संविधान सभा का अध्यक्ष कौन था
Ans - डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद

🔅 भारतीय संविधान की प्रस्तावना में किस प्रकार के न्याय की बात कही गई हैं
Ans - सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक न्याय की बात की गई हैं।

🔅 संविधान की प्रस्तावना में भारत को किस रूप में घोषित किया गया हैं
Ans - एक प्रभुसत्तासंपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य

🔅 भारत पूर्ण संप्रभु लोकतांत्रिक गणतंत्र कब बना
Ans - 26 नवंबर, 1949

🔅 संविधान की उद्देशिका का संशोधन कितनी बार किया गया था
Ans - एक बार

🔅 भारतीय संविधान में ‘संघीय’ शब्द का प्रयोग कहां पर हुआ हैं
Ans - संविधान में कही नही

🔅 भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 में यह घोषणा की गई हैं, कि ‘‘इंडिया अर्थात भारत’’ ……… हैं
Ans - राज्यों का संघ

🔅 किस अनुच्छेद में इंडिया को भारत भी कहा गया हैं
Ans - अनुच्छेद 1

🔅 भारत में किस प्रकार का संघवाद देखा जाता हैं
Ans - संघ बनाकर राज्यों का गठन करना

🔅 भारतीय संविधान कब लागू हुआ
Ans - 26 जनवरी, 1950

🔅 भारतीय संविधान की रचना के समय संविधान सभा का संविधानिक सलाहकार कौन था
Ans - बी.एन.राव

🔅 सरकार की किस प्रणालि में द्विसदन पद्धति एक अनिवार्य लक्षण हैं
Ans - संघीय प्रणाली

🔅 भारत एक कैसा देश हैं
Ans - लोकतंत्र

🔅 भारत में, एकल नागरिकता की अवधारणा अपनाई गई हैं
Ans - इंग्लैड से

🔅 संविधान का कौन सा भाग नागरिकता के प्रावधानों से संबंधित हैं-
Ans - II

🔅 भारतीय संवाद निकट हैं
Ans - कनाडा के

🔅 भारतीय संविधान ने भारतीय महासंघ की योजना किसके संविधान से ली थी
Ans - कनाडा

🔅 भारत के संविधान का निर्माता किसे माना जाता हैं
Ans - बी.आर. अंबेडकर

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
🔻 भारतीय इतिहास से सम्बन्धित टॉप 20 लुसेंट पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

प्रश्‍न 1. साइमन कमीशन भारत यात्रा पर कब आया था ?
उत्तर – 1928 ई.

प्रश्‍न 2. सांडर्स की हत्या किसने की थी ?
उत्तर – सरदार भगत सिंह ने

प्रश्‍न 3. सांकेतिक मुद्रा का चलन किसने किया था ?
उत्तर – मोहम्मद बिन तुगलक

प्रश्‍न 4. सहायक संधि प्रणाली के जनक कौन थे ?
उत्तर – लॉर्ड वेलेजली

प्रश्‍न 5. सहायक संधि को सुनिश्चित एवं व्यापक स्वरुप किसने प्रदान किया था ?
उत्तर – लॉर्ड वेलेजली (1798-1805)

प्रश्‍न 6. सल्तनत काल में भू-राजस्व का सर्वोच्च ग्रामीण अधिकारी कौन था ?
उत्तर – चौधरी (मुकदमा या खत)

प्रश्‍न 7. सलहर के युद्ध में मुगल सेना को किसने हराया था ?
उत्तर – छत्रपति शिवाजी महाराज ने

प्रश्‍न 8. सलहर का युद्ध कब हुआ था ?
उत्तर – 1672 ई.

प्रश्‍न 9. सर्वप्रथम लोहा इस्पात उद्योग की स्थापना कहाँ हुई थी ?
उत्तर – बिहार

प्रश्‍न 10. सर्वप्रथम जजिया कर लगाने का श्रेय किसे दिया जाता है ?
उत्तर – मोहम्मद बिन कासिम

प्रश्‍न 11. विजयनगर साम्राज्य में सैनिक विभाग को किस नाम से जाना जाता था ?
उत्तर – कदाचार

प्रश्‍न 12. विजयनगर साम्राज्य के अवशेष कहाँ प्राप्त हुए थे ?
उत्तर – हंपी में

प्रश्‍न 13. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब व किसने की थी ?
उत्तर – 1336 ई. में, हरिहर एवं बुक्का द्वारा

प्रश्‍न 14. विजयनगर साम्राज्य की वित्तीय विशेषता क्या थी ?
उत्तर – भू-राजस्व

प्रश्‍न 15. विजयनगर साम्राज्य का सबसे प्रभावशाली शासक कौन था ?
उत्तर – राजा कृष्णादेव राय

प्रश्‍न 16. विजयनगर साम्राज्य का पहला वंश संगम के नाम से क्यों जाना जाता है ?
उत्तर – हरिहर एवं बुक्का के पिता का नाम संगम था।

प्रश्‍न 17. विजयनगर साम्राज्य का कौन-सा स्थान गलीचा निर्माण के लिए प्रसिद्ध था ?
उत्तर – कालीकाट

प्रश्‍न 18. विजयनगर के किस शासक को आंध्र पितामह कहा जाता है ?
उत्तर – राजा कृष्णदेव राय को

प्रश्‍न 19. विजयनगर की मुद्रा का नाम क्या था ?
उत्तर – पेगोड़ा

प्रश्‍न 20. विजयनगर किस नदी के तट पर स्थित है ?
उत्तर – तुंगभद्रा नदी

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
विज्ञान की प्रमुख शाखाएँ एवं उनके अध्ययन विषय

🏆PART - 1🏆

1. अरबोरीकल्चर — वृक्ष उत्पादन संबंधी विज्ञान

2. आरकोलाजी — पुरातत्व सम्बन्धित विज्ञान की शाखा है

3. आर्थोपीडिक्स — अस्थि उपचार का अध्ययन

4. इकोलोजी — जीव व पर्यावरण के बीच पारस्परिक सम्बन्धोँ का अध्ययन

5. इथेनोलोजी — विभिन्न संस्कृतियों का तुलनात्मक अध्ययन

6. इथेनोग्राफी — किसी विशिष्ट संस्कृति का अध्ययन

7. इथोलोजी — प्राणियोँ के व्यवहार का अध्ययन

8. इक्थियोलोजी — मत्स्य की संरचना , कार्यिकी इत्यादि का अध्ययन

9. एंटोमोलोजी — कीटों का वैज्ञानिक अध्ययन

10. एंथोलोजी — फूलो का अध्ययन

11. एग्रोस्टोलॉजी — घास का अध्ययन

12. एकोस्टिक्स — यह ध्वनि से सम्बन्धित विज्ञान है

13. एपीकल्चर— मधुमक्खियोँ के पालन का अध्ययन

14. एपीग्राफी— शिलालेख सम्बन्धी ज्ञान का अध्ययन

15. एरोनोटिक्स — वायुयान सम्बन्धी विज्ञान की शाखा है

16. एस्ट्रोनॉमी— खगोलीय पिण्डों का अध्ययन

17. एस्ट्रोलॉजी — मानव पर ग्रह – नक्षत्र के प्रभाव का अध्ययन

18. ऐक्रोबेटिक्स— व्यायाम सम्बन्धी विज्ञान की शाखा है

19. ऐस्ट्रोनोटिक्स— यह अन्तरिक्ष यानो से सम्बन्धित विज्ञान है

20. ऑरनीथोलॉजी— पक्षियों का अध्ययन

21. ऑस्टियोलॉजी— हड्डियों का अध्ययन

22. ओडोण्टोलोजी— दाँत व मसूङोँ का अध्ययन

23. ओरोलॉजी — पर्वतों का अध्ययन

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
विज्ञान की प्रमुख शाखाएँ एवं उनके अध्ययन विषय

🏆PART - 2🏆

24. ओप्टिक्स — प्रकाश के प्रकार व गुणोँ का अध्ययन

25. ओलिवोकल्चर— जैतून की कृषि का अध्ययन

26. ओलेरीकल्चर— सब्जियों की व्यापारिक कृषि

27. औनीरोलॉजी — स्वप्नों का अध्ययन

28. कार्डियोलोजी — ह्रदय की रचना तथा रूधिर कार्यविधि का अध्ययन

29. कीमोथेरैपी— रासायनिक यौगिको से कैँसर का उपचार किया जाता है

30. कैलोलॉजी — मनुष्य के सौन्दर्य का अध्ययन

31. कोस्मोलॉजी— ब्रहाण्ड का अध्ययन

32. कोस्मोलोजी— ब्रह्माण्ड के जन्म , विकास और विलोपन का अध्ययन किया जाता है

33. क्रायोजेनिक्स— निम्न ताप पर वस्तुओँ के गुणोँ और अन्य परिघटनाओँ का अध्ययन

34. जेनेटिक्स — जीवोँ के आनुवंशिक लक्षणोँ के पीढी दर पीढी हस्तांतरण की प्रकिया का अध्ययन

35. जेरेंटोलॉजी — बृद्ध ब्यक्तियों का अध्ययन

36. ट्राइबोलोजी— घर्षण एवं स्नेहक का अध्ययन

37. न्यूमिस्मेटिक्स — पुराने सिक्कों का अध्य्यन

38. न्यूमेरोलोजी — अंकोँ का अध्ययन

39. न्यूरोलॉजी — तंत्रिकाओं ( नाड़ी ) का अध्ययन

40. न्यूरोलोजी — तंत्रिका तंत्र का अध्ययन

41. पीसीकल्चर— मछलियों का व्यापारिक उत्पादन का अध्ययन

42. पेडागोजी — अध्यापन कला का अध्ययन

43. पैरासिटोलॉजी — परजीवी जीवो काअध्ययन

44. पैडोलोजी — मिट्टी का अध्ययन

45. पैथोलोजी — रोगोँ की प्रक्रति के कारण, उपचार आदि का अध्ययन

46. पैलिनोलॉजी — विभिन प्रकार के परागकणों का अध्ययन

47. पैरालोजी— स्पंजोँ का अध्ययन

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
साल की सबसे कम फीस के साथ 10% Extra Discount GUARANTEED!

Coupon Code 👉 UCTG10  इस्तेमाल करो — और पाओ 10% का Extra Discount अभी!
📚 उत्कर्ष के सभी कोर्सेस जैसे , SSC, Railway, Delhi Police,  Nursing,Teaching,Lab Assistant, Agriculture जैसे Competitive Exams से लेकर 6th से 12th तक की online ट्यूशन —

🎯 ऑफर में शामिल:
Live + Free Recorded Course
💸 ₹500 तक का कैशबैक
🟢 Validity बढ़ाने पर 10% का डिस्काउंट
ऑफर सिर्फ 25 अगस्त तक ही है — चूकना मत!


http://link.utkarsh.com/UCTG10

http://link.utkarsh.com/UCTG10
आखिरी मौका आजादी महोत्सव धमाका ऑफर्स खरीद लीजिए आज  UTKARSH CLASSES का DISCOUNT COUPON CODE 👉 UCTG10 ये COUPON कोड डालते 500 से 10000 तक का EXTRA छूट किसी भी EXAMS पर मिल जाएगा शेयर कर दो सभी को OFF मिल जाएगा 10%+ 500 CASHBACK SIRF आज

ALL EXAM CODE 👉 UCTG10👇👇


http://link.utkarsh.com/UCTG10
http://link.utkarsh.com/UCTG10
विज्ञान की प्रमुख शाखाएँ एवं उनके अध्ययन विषय

🏆PART - 3🏆

48. पैलियोण्टोलोजी(पैलियोबॉयोलोजि) — जीवाश्मोँ का अध्ययन

49. पोमोलॉजी — फलों का अध्ययन

50. फ्रैनोलाजी— मष्तिष्क के विभिन्न भागो के क्रियाशीलता व् विक्षिप्तता का अध्ययन

51. फाइकोलोजी — शैवालोँ का अध्ययन

52. फिजियोग्राफी — प्राक्रतिक भूगोल का अध्ययन

53. फिलालोजी — भाषा की संरचना व् विकास व् इतिहास अध्ययन

54. फ्लोरीकल्चर — फूलों की कृषि

55. बायोकेमिस्ट्री — जीव शरीर की रासायनिक क्रियाओँ के अध्ययन सम्बन्धी विज्ञान की शाखा है

56. माइक्रोबायोलोजी — सूक्ष्म जीवों का अध्ययन

57. माइक्रोलॉजी — फफूंद एवं संबंधित विषयों का अध्ययन

58. मारफोलॉजी — जीव एवं भौतिक जगत् की आकारिकी का अध्ययन

59. मिनेरालॉजी — खनिजों का अध्ययन

60. मेटेरोलॉजी — वातावरण एवं संबंधित विषयों का अध्ययन

61. मेमोग्राफी — स्त्रियोँ के स्तनोँ की जाँच करने वाली चिकित्सा विज्ञान की शाखा है

62. मेमोलोजी — स्तनधारी जन्तुओँ का अध्ययन

63. मैरिकल्चर — समुद्री जीवों का उत्पादन

64. मोर्फोलोजी — पौधोँ की बाह्य संरचना का अध्ययन

65. मोलीक्यूलर — बायोलोजी आणविक स्तर पर जीवोँ की संरचना व कार्योँ का अध्ययन

66. लिथोलॉजी — चट्टानों एवं पत्थरो से संबंधित विषयों का अध्ययन

67. लेक्सिकोग्राफी — शब्द कोष का संकलन

68. विटीकल्चर — अंगूर की खेती का अध्ययन

69. साइकोलोजी — मनोविज्ञान का अध्ययन

70. साइटोजेनेटिक्स — जीव कोशिका और उसकी आनुवंशिक विशेषताओँ का अध्ययन

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
Q.32/40 Which of the following is an audio file extension?

निम्न में से कौन एक ऑडियो फ़ाइल एक्सटेंशन है?
Anonymous Quiz
32%
MP5
32%
MOV
27%
WMV
10%
WMA
Q.33/40 Panchpatmali in Koraput district, Odisha has large deposits of which mineral?

उड़ीसा के कोरापुट जिले के पंचपटमाली में किस खनिज का बड़ा भंडार है ?
Anonymous Quiz
10%
तांबा / Copper
42%
मैंगनीज / Manganese
40%
बॉक्साइट / Bauxite
7%
लौह अयस्क / Iron Ore
Q.34/40 Which of the following is used to detect cracks and flaws in metal blocks?

निम्नलिखित में से किसका उपयोग धातु के ब्लॉकों में दरारों और दोषों का पता लगाने के लिए किया जाता है?
Anonymous Quiz
50%
साउंड नेविगेशन एंड रेंजिंग (SONAR) / Sound Navigation and Ranging (SONAR)
20%
प्रतिध्वनि / Echo
23%
पराध्वनिक / Ultrasound
6%
अनुरणन / Reverberation
Q.35/40 When was the Indian Election Commission set up?

भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना कब हुई थी?
Anonymous Quiz
31%
26 नवंबर, 1950 / 26th November, 1950
51%
25 जनवरी, 1950 / 25th January, 1950
14%
25 फरवरी, 1950 / 25th February, 1950
4%
15 अगस्त, 1950 / 15th August, 1950
Q.36/40 In the process of___________the iron is protected by a coating of zinc.

___________की प्रक्रिया में, लोहे को जस्ते की परत चढ़ाकर संरक्षित किया जाता है।
Anonymous Quiz
7%
ग्रीज़ लगाकर / Greasing
25%
मिश्रधातु बनाकर / Alloying
64%
गैल्वनीकरण (यशदलेपन) / Galvanization
4%
ऐनोडीकरण / Anodising
Q.38/40 Crocodiles have _________heart chambers.

मगरमच्छों में __________हृदय कक्ष होते हैं।
Anonymous Quiz
13%
पांच / five
37%
तीन / three
40%
चार / four
10%
दो / two
Q.39/40 Which of the following animal reproduce both, sexually as well as asexually?

निम्नलिखित में से कौन लैंगिक और अलैंगिक दोनों तरह से प्रजनन करता है?
Anonymous Quiz
14%
शैवाल / Algae
29%
कवक / Fungi
40%
हाइड्रा / Hydra
16%
अमीबा / Amoeba
Q.40/40 __________°Celsius = 167 Fahrenheit

___________डिग्री सेल्सियस = 167 फारेनहाइट
Anonymous Quiz
30%
75
45%
198
20%
348
5%
103
🏆महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर भाग #2🏆

11.अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर - हर्ष चौहान 

Q.12 तूतीकोरिन थर्मल पावरप्लांट कहाँ स्थित है?
उत्तर -तमिलनाडु

Q. 13 पहली बार चुनाव में NOTA विकल्प का इस्तेमाल कब किया गया था?
उत्तर -2013

Q. 14 उत्तर प्रदेश में बड़ा इमामबाड़ा का निर्माण किसने करवाया था?
उत्तर -नवाब आसफ़-उद-दौला

Q. 15 चोरी चोरा हादसे के बाद महात्मा गांधी ने किस आंदोलन को रोक दिया था?
उत्तर - असहयोग आंदोलन

Q. 16 नाटो का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
उत्तर -ब्रुसेल्स

Q. 17 एकमात्र खिलाड़ी कौन है जिसने तीन एकदिवसीय दोहरे शतक बनाए हैं।
उत्तर -रोहित शर्मा

Q. 18 ऑक्टेव का कानून" किसने दिया था?
उत्तर -जार न्यूलैंड्स

Q. 19 जीवन का अधिकार" भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में शामिल किया गया है?
उत्तर -अनुच्छेद 21

Q. 20 IDBI की स्थापना कब हुई?
उत्तर -01 जुलाई, 1964

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
2025/10/25 05:52:54
Back to Top
HTML Embed Code: