DAILYCURRENTUPDATE Telegram 14902
🇮🇳❄️चीन के पास दुनिया की सबसे ताकतवर सेना, जानें भारत किस स्थान पर
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

रक्षा मामलों की वेबसाइट ‘मिलिट्री डायरेक्ट’ के अध्ययन के मुताबिक, विश्व की सबसे ताकतवर सेना चीन की है. इसके बाद अमेरिका की सेना दूसरे और रूसी सेना तीसरे स्थान पर है.


रक्षा मामलों की वेबसाइट ‘मिलिट्री डायरेक्ट’ ने 21 मार्च 2021 को एक स्टडी जारी की. इस स्टडी में बताया गया कि दुनिया में सबसे ज्यादा ताकतवर सेना चीन (China Has World's Strongest Army) की है. भारतीय सेना दुनिया में चौथी सबसे ताकतवर सेना है.
 

अध्ययन में कहा गया है कि बजट, सक्रिय एवं असक्रिय सैन्य कर्मियों की संख्या, वायु, समुद्री, जमीनी तथा परमाणु संसाधन, औसत वेतन और उपकरणों की संख्या समेत विभिन्न तथ्यों पर विचार करने के बाद ‘सेना की ताकत सूचकांक’ तैयार किया गया.

अमेरिका की सेना दूसरे स्थान पर👇🇮🇳

रक्षा मामलों की वेबसाइट ‘मिलिट्री डायरेक्ट’ के अध्ययन के मुताबिक, विश्व की सबसे ताकतवर सेना चीन की है. इसके बाद अमेरिका की सेना दूसरे और रूसी सेना तीसरे स्थान पर है.

इस सूचकांक में अन्य देश👇🇮🇳

सूचकांक में चीन 100 में से 82 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. वहीं, सेना पर भारी भरकम राशि खर्च करने वाला अमेरिका 74 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. रूस को 69 अंकों के साथ तीसरे और भारत 61 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. इस सूची में फ्रांस पांचवें स्थान पर है और उसके 58 अंक हैं. जबकि ब्रिटेन को 43 अंक मिले हैं और उसका नौंवा स्थान है.

सेना पर सबसे ज्यादा खर्च करने वाला देश👇🇮🇳

रक्षा मामलों की वेबसाइट ‘मिलिट्री डायरेक्ट’ ने कहा कि अमेरिका दुनिया में सेना पर सबसे ज्यादा 732 अरब डॉलर खर्च करता है. इसके बाद चीन दूसरे नंबर पर है और वह 261 अरब डॉलर खर्च करता है. वहीं भारत अपनी आर्मी पर 71 अरब डॉलर खर्च करता है.

युद्ध में किस देश की जीत होगी👇🇮🇳

स्टडी में कहा गया है कि यदि कोई लड़ाई होती है तो समुद्री लड़ाई में चीन जीतेगा, एयर में लड़ाई में अमेरिका और जमीनी लड़ाई में रूस जीतेगा. अध्ययन के मुताबिक, बजट, सैनिकों और वायु एवं नौसैन्य क्षमता जैसी चीजों पर आधारित इन अंकों से पता चलता है कि किसी काल्पनिक संघर्ष में विजेता के तौर पर चीन शीर्ष पर आएगा.

अमेरिका के पास 14141 लड़ाकू विमान

अमेरिका के पास 14141 लड़ाकू विमान हैं, जबकि रूस के पास 4682 और चीन के पास 3,587 लड़ाकू विमान हैं. चीन के पास 406 युद्धपोत हैं, वहीं रूस के 278 और अमेरिका एवं भारत के पास 202 युद्धपोत हैं.



tgoop.com/DailyCurrentUpdate/14902
Create:
Last Update:

🇮🇳❄️चीन के पास दुनिया की सबसे ताकतवर सेना, जानें भारत किस स्थान पर
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

रक्षा मामलों की वेबसाइट ‘मिलिट्री डायरेक्ट’ के अध्ययन के मुताबिक, विश्व की सबसे ताकतवर सेना चीन की है. इसके बाद अमेरिका की सेना दूसरे और रूसी सेना तीसरे स्थान पर है.


रक्षा मामलों की वेबसाइट ‘मिलिट्री डायरेक्ट’ ने 21 मार्च 2021 को एक स्टडी जारी की. इस स्टडी में बताया गया कि दुनिया में सबसे ज्यादा ताकतवर सेना चीन (China Has World's Strongest Army) की है. भारतीय सेना दुनिया में चौथी सबसे ताकतवर सेना है.
 

अध्ययन में कहा गया है कि बजट, सक्रिय एवं असक्रिय सैन्य कर्मियों की संख्या, वायु, समुद्री, जमीनी तथा परमाणु संसाधन, औसत वेतन और उपकरणों की संख्या समेत विभिन्न तथ्यों पर विचार करने के बाद ‘सेना की ताकत सूचकांक’ तैयार किया गया.

अमेरिका की सेना दूसरे स्थान पर👇🇮🇳

रक्षा मामलों की वेबसाइट ‘मिलिट्री डायरेक्ट’ के अध्ययन के मुताबिक, विश्व की सबसे ताकतवर सेना चीन की है. इसके बाद अमेरिका की सेना दूसरे और रूसी सेना तीसरे स्थान पर है.

इस सूचकांक में अन्य देश👇🇮🇳

सूचकांक में चीन 100 में से 82 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. वहीं, सेना पर भारी भरकम राशि खर्च करने वाला अमेरिका 74 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. रूस को 69 अंकों के साथ तीसरे और भारत 61 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. इस सूची में फ्रांस पांचवें स्थान पर है और उसके 58 अंक हैं. जबकि ब्रिटेन को 43 अंक मिले हैं और उसका नौंवा स्थान है.

सेना पर सबसे ज्यादा खर्च करने वाला देश👇🇮🇳

रक्षा मामलों की वेबसाइट ‘मिलिट्री डायरेक्ट’ ने कहा कि अमेरिका दुनिया में सेना पर सबसे ज्यादा 732 अरब डॉलर खर्च करता है. इसके बाद चीन दूसरे नंबर पर है और वह 261 अरब डॉलर खर्च करता है. वहीं भारत अपनी आर्मी पर 71 अरब डॉलर खर्च करता है.

युद्ध में किस देश की जीत होगी👇🇮🇳

स्टडी में कहा गया है कि यदि कोई लड़ाई होती है तो समुद्री लड़ाई में चीन जीतेगा, एयर में लड़ाई में अमेरिका और जमीनी लड़ाई में रूस जीतेगा. अध्ययन के मुताबिक, बजट, सैनिकों और वायु एवं नौसैन्य क्षमता जैसी चीजों पर आधारित इन अंकों से पता चलता है कि किसी काल्पनिक संघर्ष में विजेता के तौर पर चीन शीर्ष पर आएगा.

अमेरिका के पास 14141 लड़ाकू विमान

अमेरिका के पास 14141 लड़ाकू विमान हैं, जबकि रूस के पास 4682 और चीन के पास 3,587 लड़ाकू विमान हैं. चीन के पास 406 युद्धपोत हैं, वहीं रूस के 278 और अमेरिका एवं भारत के पास 202 युद्धपोत हैं.

BY Current Update (टेक्स्ट करेंट अफेयर्स)🇮🇳 CA


Share with your friend now:
tgoop.com/DailyCurrentUpdate/14902

View MORE
Open in Telegram


Telegram News

Date: |

The visual aspect of channels is very critical. In fact, design is the first thing that a potential subscriber pays attention to, even though unconsciously. 5Telegram Channel avatar size/dimensions The imprisonment came as Telegram said it was "surprised" by claims that privacy commissioner Ada Chung Lai-ling is seeking to block the messaging app due to doxxing content targeting police and politicians. You can invite up to 200 people from your contacts to join your channel as the next step. Select the users you want to add and click “Invite.” You can skip this step altogether. With the “Bear Market Screaming Therapy Group,” we’ve now transcended language.
from us


Telegram Current Update (टेक्स्ट करेंट अफेयर्स)🇮🇳 CA
FROM American