DAILYCURRENTUPDATE Telegram 14868
🇮🇳❄️डेली का डोज 17 मार्च 2021
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

1.संसदीय समिति ने सरकार से पॉक्सो एक्ट के तहत किशोर की उम्र 18 से घटाकर निम्न में से कितने वर्ष करने की सिफारिश की है?

a. 17 वर्ष
b. 16 वर्ष✔️
c. 15 वर्ष
d. 14 वर्ष

2.निम्न में से किसने पटियाला में चल रहे 24वें फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की 100 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीत लिया है?

a. दुती चंद 
b. हिमा दास 
c. धनलक्ष्मी✔️
d. पीटी ऊषा

3.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किस प्रमुख सलाहकार ने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?

a. राहुल सचदेवा
b. अनिल त्यागी
c. प्रमोद सिन्हा
d. पीके सिन्हा✔️

4.विश्व वायु गुणवत्ता 2020 की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में सबसे प्रदूषित राजधानी निम्न में से कौन बन गयी है?

a. दिल्ली✔️
b. बीजिंग
c. काठमांडू
d. मॉस्को

5.हाल ही में वनवासी समागम का आयोजन किस राज्य में किया गया?

a. बिहार
b. पंजाब
c. उत्तर प्रदेश✔️
d. झारखंड

6.हाल ही में गृह मंत्रालय ने नगालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और किस राज्य को म्याँमार से भारत में अवैध अंतर्वाह की जाँच करने का निर्देश दिया है?

a. बिहार
b. झारखंड
c. उत्तर प्रदेश
d. अरुणाचल प्रदेश✔️
 
7.हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य के ठंडे रेगिस्तानी इलाकों में सीबकथॉर्न के पौधों को लगाने का फैसला किया है?

a. हिमाचल प्रदेश✔️
b. मध्य प्रदेश
c. गुजरात
d. राजस्थान

8.रूस और निम्न में से किस देश ने चंद्र अनुसंधान स्टेशन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये?

a. नेपाल
b. भारत
c. चीन✔️
d. जापान

उत्तर-

1.b. 16 वर्ष
संसदीय समिति ने सरकार से पॉक्सो एक्ट के तहत किशोर की उम्र 18 से घटाकर 16 साल करने की सिफारिश की है. कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा की अध्यक्षता वाली गृह मामलों की स्थायी समिति ने अपनी रिपोर्ट को राज्यसभा में सौंपी. इसमें कहा गया है कि पॉक्सो एक्ट में बड़ी संख्या ऐसे मामले थे, जहां अपराधियों की उम्र कम थी. लिहाजा यह बेहद आवश्यक है कि इन प्रावधानों पर फिर से विचार किया जाए क्योंकि ऐसे अपराधों में ज्यादा नाबालिग बच्चे पकड़े जा रहे हैं.

2.c. धनलक्ष्मी
पटियाला में चल रहे 24वें फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की 100 मीटर की दौड़ में धनलक्ष्मी ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. धनलक्ष्मी ने फाइनल दौड़ को 11:39 सेकंड के समय में पूरा किया और पहले स्थान पर रहीं वहीं दुती चंद 11:58 सेकंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. जबकि युवा धाविका हिमा दास गलत शुरुआत की वजह से दौड़ से बाहर हो गईं.

3.d. पीके सिन्हा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सलाहकार पीके सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफे के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है. पिछले साल सितंबर के महीने में पीके सिन्हा को पीएम मोदी का प्रमुख सलाहकार बनाया गया था. इससे पहले पीके सिन्हा चार साल तक कैबिनेट सचिव के पद पर रहे थे. वे उत्तर प्रदेश कैडर के 1977-बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी हैं.

4.a. दिल्ली
विश्व वायु गुणवत्ता 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व में सबसे प्रदूषित राजधानी दिल्ली बन गयी है. दुनिया के 30 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में से 22 भारत में हैं. हालाँकि रिपोर्ट बताती है कि 2019 से 2020 तक दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में लगभग 15 प्रतिशत का सुधार हुआ है. इसमें कहा गया है कि सुधार के बावजूद दिल्ली दुनिया के 10वें सबसे प्रदूषित शहर और शीर्ष प्रदूषित राजधानी के रूप में स्थान पर है. भारत के वायु प्रदूषण के प्रमुख स्रोतों में परिवहन, खाना पकाने के लिए बायोमास जलाना, बिजली उत्पादन, उद्योग, निर्माण, अपशिष्ट जलाना और एपिसोडिक कृषि जलाना शामिल हैं.

5.c. उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में वनवासी समागम का आयोजन किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुख्य अतिथि के रूप में इस समागम में भाग लिया. राष्ट्रपति ने सेवा कुंज आश्रम के नवनिर्मित भवन का भी उद्घाटन किया. सोनभद्र उत्तर प्रदेश, भारत का दूसरा सबसे बड़ा जिला है.

6.d. अरुणाचल प्रदेश
हाल ही में गृह मंत्रालय ने नगालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और अरुणाचल प्रदेश को म्याँमार से भारत में अवैध अंतर्वाह की जाँच करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में सीमा सुरक्षा बल यानी असम राइफल्स को भी निर्देश दिये गए हैं. म्याँमार से पलायन कर आने वाले बहुत सारे रोहिंग्या (Rohingya) पहले से ही भारत में रह रहे हैं. भारत देश में प्रवेश करने वाले सभी शरणार्थियों को अवैध प्रवासी मानता है.



tgoop.com/DailyCurrentUpdate/14868
Create:
Last Update:

🇮🇳❄️डेली का डोज 17 मार्च 2021
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

1.संसदीय समिति ने सरकार से पॉक्सो एक्ट के तहत किशोर की उम्र 18 से घटाकर निम्न में से कितने वर्ष करने की सिफारिश की है?

a. 17 वर्ष
b. 16 वर्ष✔️
c. 15 वर्ष
d. 14 वर्ष

2.निम्न में से किसने पटियाला में चल रहे 24वें फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की 100 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीत लिया है?

a. दुती चंद 
b. हिमा दास 
c. धनलक्ष्मी✔️
d. पीटी ऊषा

3.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किस प्रमुख सलाहकार ने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?

a. राहुल सचदेवा
b. अनिल त्यागी
c. प्रमोद सिन्हा
d. पीके सिन्हा✔️

4.विश्व वायु गुणवत्ता 2020 की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में सबसे प्रदूषित राजधानी निम्न में से कौन बन गयी है?

a. दिल्ली✔️
b. बीजिंग
c. काठमांडू
d. मॉस्को

5.हाल ही में वनवासी समागम का आयोजन किस राज्य में किया गया?

a. बिहार
b. पंजाब
c. उत्तर प्रदेश✔️
d. झारखंड

6.हाल ही में गृह मंत्रालय ने नगालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और किस राज्य को म्याँमार से भारत में अवैध अंतर्वाह की जाँच करने का निर्देश दिया है?

a. बिहार
b. झारखंड
c. उत्तर प्रदेश
d. अरुणाचल प्रदेश✔️
 
7.हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य के ठंडे रेगिस्तानी इलाकों में सीबकथॉर्न के पौधों को लगाने का फैसला किया है?

a. हिमाचल प्रदेश✔️
b. मध्य प्रदेश
c. गुजरात
d. राजस्थान

8.रूस और निम्न में से किस देश ने चंद्र अनुसंधान स्टेशन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये?

a. नेपाल
b. भारत
c. चीन✔️
d. जापान

उत्तर-

1.b. 16 वर्ष
संसदीय समिति ने सरकार से पॉक्सो एक्ट के तहत किशोर की उम्र 18 से घटाकर 16 साल करने की सिफारिश की है. कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा की अध्यक्षता वाली गृह मामलों की स्थायी समिति ने अपनी रिपोर्ट को राज्यसभा में सौंपी. इसमें कहा गया है कि पॉक्सो एक्ट में बड़ी संख्या ऐसे मामले थे, जहां अपराधियों की उम्र कम थी. लिहाजा यह बेहद आवश्यक है कि इन प्रावधानों पर फिर से विचार किया जाए क्योंकि ऐसे अपराधों में ज्यादा नाबालिग बच्चे पकड़े जा रहे हैं.

2.c. धनलक्ष्मी
पटियाला में चल रहे 24वें फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की 100 मीटर की दौड़ में धनलक्ष्मी ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. धनलक्ष्मी ने फाइनल दौड़ को 11:39 सेकंड के समय में पूरा किया और पहले स्थान पर रहीं वहीं दुती चंद 11:58 सेकंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. जबकि युवा धाविका हिमा दास गलत शुरुआत की वजह से दौड़ से बाहर हो गईं.

3.d. पीके सिन्हा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सलाहकार पीके सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफे के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है. पिछले साल सितंबर के महीने में पीके सिन्हा को पीएम मोदी का प्रमुख सलाहकार बनाया गया था. इससे पहले पीके सिन्हा चार साल तक कैबिनेट सचिव के पद पर रहे थे. वे उत्तर प्रदेश कैडर के 1977-बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी हैं.

4.a. दिल्ली
विश्व वायु गुणवत्ता 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व में सबसे प्रदूषित राजधानी दिल्ली बन गयी है. दुनिया के 30 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में से 22 भारत में हैं. हालाँकि रिपोर्ट बताती है कि 2019 से 2020 तक दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में लगभग 15 प्रतिशत का सुधार हुआ है. इसमें कहा गया है कि सुधार के बावजूद दिल्ली दुनिया के 10वें सबसे प्रदूषित शहर और शीर्ष प्रदूषित राजधानी के रूप में स्थान पर है. भारत के वायु प्रदूषण के प्रमुख स्रोतों में परिवहन, खाना पकाने के लिए बायोमास जलाना, बिजली उत्पादन, उद्योग, निर्माण, अपशिष्ट जलाना और एपिसोडिक कृषि जलाना शामिल हैं.

5.c. उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में वनवासी समागम का आयोजन किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुख्य अतिथि के रूप में इस समागम में भाग लिया. राष्ट्रपति ने सेवा कुंज आश्रम के नवनिर्मित भवन का भी उद्घाटन किया. सोनभद्र उत्तर प्रदेश, भारत का दूसरा सबसे बड़ा जिला है.

6.d. अरुणाचल प्रदेश
हाल ही में गृह मंत्रालय ने नगालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और अरुणाचल प्रदेश को म्याँमार से भारत में अवैध अंतर्वाह की जाँच करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में सीमा सुरक्षा बल यानी असम राइफल्स को भी निर्देश दिये गए हैं. म्याँमार से पलायन कर आने वाले बहुत सारे रोहिंग्या (Rohingya) पहले से ही भारत में रह रहे हैं. भारत देश में प्रवेश करने वाले सभी शरणार्थियों को अवैध प्रवासी मानता है.

BY Current Update (टेक्स्ट करेंट अफेयर्स)🇮🇳 CA


Share with your friend now:
tgoop.com/DailyCurrentUpdate/14868

View MORE
Open in Telegram


Telegram News

Date: |

How to create a business channel on Telegram? (Tutorial) Telegram channels enable users to broadcast messages to multiple users simultaneously. Like on social media, users need to subscribe to your channel to get access to your content published by one or more administrators. 3How to create a Telegram channel? Those being doxxed include outgoing Chief Executive Carrie Lam Cheng Yuet-ngor, Chung and police assistant commissioner Joe Chan Tung, who heads police's cyber security and technology crime bureau. Members can post their voice notes of themselves screaming. Interestingly, the group doesn’t allow to post anything else which might lead to an instant ban. As of now, there are more than 330 members in the group.
from us


Telegram Current Update (टेक्स्ट करेंट अफेयर्स)🇮🇳 CA
FROM American