tgoop.com/DailyCurrentUpdate/14807
Last Update:
🇮🇳❄️डेली का डोज 11 मार्च 2021
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha
1.पंजाब सरकार ने 2021- 22 के लिये कितने करोड़ रुपये का बजट पेश किया?
a. 1,68,015 करोड़ रुपये✔️
b. 2,98,015 करोड़ रुपये
c. 3,28,015 करोड़ रुपये
d. 2,78,015 करोड़ रुपये
2.तीरथ सिंह रावत ने हाल ही में किस राज्य के 10वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की?
a. पंजाब
b. उत्तराखंड✔️
c. कर्नाटक
d. उत्तर प्रदेश
3.उत्तर प्रदेश सरकार ने किस योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए एक अभियान शुरू किया है?
a. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
b. प्रधानमंत्री जन धन योजना
c. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
d. आयुष्मान भारत योजना✔️
4.भारतीय रेलवे द्वारा यात्रा के दौरान सभी प्रकार के प्रश्नों / शिकायतों / सहायता हेतु हाल ही में जारी हेल्पलाइन नंबर निम्न में से क्या है?
a. 132
b. 137
c. 139✔️
d. 131
5.हाल ही में किस राज्य को भूमि रिकॉर्ड डिजिटलीकरण में शीर्ष स्थान दिया गया है?
a. राजस्थान
b. उत्तर प्रदेश
c. बिहार
d. मध्य प्रदेश✔️
6.केंद्रीय कैबिनेट ने बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा 49 प्रतिशत से बढ़ाकर कितने प्रतिशत करने के लिए बीमा कानून 1938 में संशोधन को मंज़ूरी दे दी?
a. 64 प्रतिशत
b. 74 प्रतिशत✔️
c. 84 प्रतिशत
d. 94 प्रतिशत
7.सरकार में रहते हुए प्रादेशिक सेना में कैप्टन बनने वाले पहले सांसद निम्न में से कौन बन गए हैं?
a. अनुराग ठाकुर✔️
b. मनोज तिवारी
c. रमेश बिधुरी
d. गौतम गंभीर
8.‘डस्टलिक’ भारत और किस देश के बीच एक सैन्य अभ्यास है?
a. नेपाल
b. उज्बेकिस्तान✔️
c. चीन
d. रूस
उत्तर-👇🇮🇳
1.a. 1,68,015 करोड़ रुपये
पंजाब राज्य विधानसभा में 08 मार्च को वर्ष 2021- 22 के लिये 1,68,015 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया. इसमें फसल रिण माफी योजना के तहत 1.13 लाख किसानों के 1,188 करोड़ रुपये के फसली रिण माफ करने का प्रस्ताव किया गया है. पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिहं बादल ने राज्य विधानसभा में 2021- 22 का बजट पेश करते हुये राज्य में बुजुर्गों की पेंशन 750 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये महीना करने की भी घोषणा की है.
2.b. उत्तराखंड
तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को उत्तराखंड के 10वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. इसके साथ ही पिछले चार दिनों से प्रदेश में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल पर पूर्ण विराम लग गया. तीरथ सिंह रावत 2000 में उत्तराखण्ड के प्रथम शिक्षा मंत्री चुने गए थे. इसके बाद साल 2007 में उत्तराखण्ड के प्रदेश महामंत्री चुने गए थे. यह उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. वे फरवरी 2013 से दिसंबर 2015 तक उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे.
3.d. आयुष्मान भारत योजना
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य भर में आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए एक अभियान शुरू करेगी. इस अभियान का उद्देश्य राज्य भर में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में जागरूकता फैलाना और लाभार्थियों, विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सक्षम बनाना है.
4.c. 139
भारतीय रेलवे यात्रियों के सफर को सुगम बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है. भारतीय रेलवे ने सभी मौजूदा हेल्पलाइन नंबरों की जगह अब 139 नंबर जारी किया है, जिससे यात्रियों के लिए इस नंबर को याद रखना और रेलवे से जुड़ना आसान हो गया है. एकल नंबर 139 का उपयोग यात्रा के दौरान सभी पूछताछ और शिकायत दर्ज करने के लिए किया जाएगा.
5.d. मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश को भूमि रिकॉर्ड डिजिटलीकरण में शीर्ष स्थान दिया गया है. इसके बाद पश्चिम बंगाल, ओडिशा, महाराष्ट्र और तमिलनाडु का स्थान रहा है. यह निष्कर्ष दो पहलुओं के आधार पर आया है. इसमें भूमि रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण का रिकॉर्ड करना और इस रिकॉर्ड की गुणवत्ता पर गौर किया गया है. यह आकलन एनसीएईआर के भूमि रिकार्ड और सेवाओं के सूचकांक 2020-21 में किया गया.
6.b. 74 प्रतिशत
केंद्रीय कैबिनेट ने हाल ही में बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा 49% से बढ़ाकर 74% करने के लिए बीमा कानून 1938 में संशोधन को मंज़ूरी दे दी. बकौल खबर, सरकार कानून में संशोधन के लिए जारी बजट सत्र में विधेयक ला सकती है. साल 2015 में बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा 26% से बढ़ाकर 49% की गई थी.
BY Current Update (टेक्स्ट करेंट अफेयर्स)🇮🇳 CA
Share with your friend now:
tgoop.com/DailyCurrentUpdate/14807
